सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया स्टाइलिश और शानदार गैलेक्सी टैब एस 3
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने आज स्टाइलिश डिज़ाइन वाले सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3 को भारत में लॉन्च किया। यह टैबलेट उपयोगकर्ताओं को एक खास अनुभव प्रदान करेगा। 9.7 इंच सुपर अमोल्ड डिस्प्ले और 6 मिलीमीटर पतले मेटल फ्रेम वाला टैब एस 3 सिर्फ 434 ग्राम का है और इसकी ग्लास बैक इसे बेहद ही आकर्षक बनाती है।
गैलेक्सी टैब एस 3 Qualcomm® Snapdragon™ 820 processor (Quad Core 2.15GHz + 1.6GHz), 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी द्वारा पावर्ड है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रोइड 7.0 नॉगट पर चलता है।
गैलेक्सी टैब एस 3 क्वाड स्पीकर्स के साथ आता है जिसे एकेजी द्वारा ट्यून किया गया है, इसमें तेज़ी से चार्ज होने वाली बैटरी है जो 6,000 mAh की क्षमता रखती है और 12 घंटे के बैकअप के साथ आती है। इसमें 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा फ्लैश के साथ और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह डिवाइस पोगो कीबोर्ड को सपोर्ट करता है जिसे अलग से चार्जिंग या पेयरिंग की ज़रूरत नहीं। पोगो कीबोर्ड के डीप कीस्ट्रोक्स की मदद से आप आसानी से लिख पाएंगे।
डिजिटल कंटेन्ट प्रेमियों के लिए गैलेक्सी टैब एस 3, वीडियो और गेमिंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है। साथ ही उच्चतर मल्टीटास्किंग क्षमता वाले टैब एस 3 का एडवान्स्ड एस पेन के साथ अनेक तरह से एक प्रोडक्टिविटी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के डायरेक्टर श्री विशाल कौल ने कहा,‘सैमसंग में हम उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को समझकर ऐसे इनोवेशन्स लाते हैं जो उनके जीवन को आसान और बेहतर बना सकें। सैमसंग का नया पावरफुल गैलेक्सी टैब एस 3 प्रीमियम टेकनोलॉजी से लैस है जो उपभोक्ताओं को प्रोडक्टिव और वर्सेटाइल अनुभव देता है और वह इसे घर पर, काम और सफर के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रीमियम टैबलेट के साथ, सैमसंग अपने नेतृत्व को भारतीय बाज़ार में और मज़बूत बना लेगा।’
गैलेक्सी टैब एस 3, टैबलेट सेंगमेन्ट में पहली बार पेश किए फीचर्स के साथ अपने उपभोक्ताओं को लुभावने मनोरंजन का अनुभव प्रदान करेगा।
एडवान्स्ड एस पैनः गैलेक्सी टैब एस 3 अब तक के सर्वश्रेष्ठ एस पैन से युक्त है जिसे चार्जिंग या पेयरिंग की ज़रूरत नहीं, जो आपके हाथ में मौजूद एक क्रिएटिव और प्रोडक्टिव टूल की भूमिका निभाएगा। एस पैन अपने 0.7 मिलीमीटर टिप के साथ 4096 स्तर का प्रैशर देता है। स्लाइड प्रूफ और 9.4 मिलीमीटर मोटाई का एस पैन आरामदायक और स्थायी ग्रिप का एहसास देगा, जिससे आपको नैचुरल लिखावट जैसा ही अनुभव होगा।
एचडीआर (हाई डायनामिक रेंज) रेडीः गैलेक्सी टैब एस 3 एचडीआर में वीडियो को सपोर्ट करता है जो शानदार रंगों के साथ डिजिटल कन्टेन्ट का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।
सैमसंग फ्लोः सैमसंग फ्लो के साथ आप कहीं भी अपना काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं। सुरक्षित लॉग-इन के लिए सैमसंग फ्लो बॉयोमेट्रिक प्रमाणीकरण का इस्तेमाल करता है और बिना तार के दो कम्पैटिबल डिवाइस को जोड़कर डेटा को मोबाइल से टैबलेट में आसानी से ट्रांसफर कर सकता है। यह मैसेज नोटिफिकेशन को भी सिंक करता है ताकि उपयोगकर्ता अपने महत्वपूर्ण मैसेजेज़ पढ़ने से चूक ना जाएं, फिर चाहे वह स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हों या टैबलेट का।
सैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3 वाई-फाई और LTE कनेक्टिविटी के साथ आपको मनोरंजन का भी बेजोड़ अहसास देता है और अपने शानदार सुपर AMOLED डिस्प्ले पर सिनेमा जैसा अनुभव प्रदान करता है। उदाहरण के लिए एमज़ोन प्राइम के एचडीआर कंटेन्ट को अगर गैलेक्सी टैब एस 3 पर चलाया जाए तो यह ऐसी ब्राइट तस्वीरों का अनुभव देगा जैसे फिल्मनिर्माता न इसे असल तरीके से उसे सोचा हो।
गैलेक्सी टैब एस 3 ब्लैक और सिल्वर कलर्स में 47,990 रु की कीमत पर उपलब्ध होगा। यह 20 जून 2017 से सभी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।
एक विशेष लॉन्च ऑफर के तहत 31 जुलाई तक गैलेक्सी टैब एस 3 खरीद से 12 महीने की अवधि के लिए 990 रु के वन टाईम स्क्रीन रिप्लेसमेन्ट ऑफर तथा 31 दिसम्बर तक रिलायन्स जियो के डबल डेटा ऑफर- (309 रु पर एक महीने के लिए 28+28 जीबी) के साथ आएगा।
टैग्सGalaxy Tab S3Samsung FlowSamsung Galaxy Tab S3Tab S3 S PenVishal Kaulगैलेक्सी टैब एस 3टैब एस 3 पेनसैमसंग गैलेक्सी टैब एस 3सैमसंग फ्लो
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com