सैमसंग ने भारत में 2020 के लिए अपनी गैलेक्सी ए-सीरीज़ की तीसरी डिवाईस की घोषणा की; गैलेक्सी ए31 लॉन्च किया
o गैलेक्सी ए31 भारत में सबसे किफायती 2020 ए सीरीज़ स्मार्टफोन है
o गैलेक्सी ए31 में 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा, इन्फिनिटी-यू एसएमोलेड डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी एवं ‘मेक फॉर इंडिया’ अलाईव इंटैलिजेंस इनोवेशंस हैं
भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने इस साल भारत में अपने तीसरे गैलेक्सी ए स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए31 लॉन्च किया। गैलेक्सी ए31 में 6.4’’ का सुपर एमोलेड इन्फिनिटी यू डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा, 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी एवं आकर्षक अलाईव इंटैलिजेंस इनोवेशंस हैं। यह भारत के युवा मिलेनियल्स एवं जनरेशन ज़ैड ग्राहकों के लिए बनाया गया है। गैलेक्सी ए31 में आकर्षक मूल्य में सैमसंग का भरोसा व क्वालिटी मिलेंगे।
आदित्य बब्बर, डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘गैलेक्सी ए सीरीज़ के साथ हम सभी उपभोक्ताओं को उपयोगी इनोवेशन प्रदान कर रहे हैं। 2020 की पहली तिमाही में हमने गैलेक्सी ए71 और गैलेक्सी ए51 के साथ मिड सेगमेंट स्मार्टफोंस में उद्योग में अग्रणी इनोवेशन प्रस्तुत किए। हमें आकर्षक गैलेक्सी ए31 की घोषणा करने की खुशी है, जिसमें ए सीरीज़ का डीएनए – शानदार स्क्रीन, बेहतरीन कैमरा एवं लंबी टिकने वाली बैटरी बहुत किफायती मूल्य में उपलब्ध है।’’
शानदार स्क्रीन: पूरे दिन बेहतरीन
गैलेक्सी ए31 में 6.4इंच एफएचडी+ इन्फिनिटी यू डिस्प्ले है। इसका चौड़ा एस्पैक्ट अनुपात आपकी स्क्रीन पर कोने से कोने तक कंटेंट प्रदर्शित करता है। सुपर एमोलेड पैनल वीडियो, गेम्स एवं लाईव स्ट्रीम के दौरान खूबसूरत कलर रिप्रोडक्शन सुनिश्चित करता है।
शानदार क्वाड कैमरा: अधिक विस्तार के साथ शूट करें
गैलेक्सी ए31 में 48 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा द्वारा आप हाई-रिज़ॉल्यूशन इमेज एवं वीडियो बहुत स्पष्टता के साथ कैप्चर कर सकते हैं। इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाईड कैमरा, 123 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू आपको ज्यादा क्षेत्र कैप्चर करने में समर्थ बनाता है। 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस आपको रिफाईंड क्लोज़-अप्स लेने तथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा लाईव फोकस शॉट लेने में मदद करता है, जिससे सब्जैक्ट सबसे अलग दिखता है।
गैलेक्सी ए31 में एआई सीन ऑप्टिमाईज़र है, जो 30 दृश्यों एवं एआर डूडल फीचर को सपोर्ट करता है, जिससे ऑगमेंटेड रियल्टी टेक्नॉलॉजी द्वारा आपके वीडियो ज्यादा उत्तम हो जाते हैं और आप बेहतरीन 3डी आर्ट एवं लाईन ड्राईंग द्वारा खुद की सर्वश्रेष्ठ अभिव्यक्ति कर सकते हैं।
गैलेक्सी ए31 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो आपको हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटो लेने में मदद करता है। फ्रंट कैमरा लाईव फोकस फीचर को सपोर्ट करता है।
लंबी चलने वाली बैटरी: पूरे दिन पॉवर
गैलेक्सी ए31 में 5000 एमएएच की बैटरी है, जो आपको 22 घंटों तक का वीडियो प्लेबैक टाईम देती है, ताकि आप स्ट्रीम, शेयर कर सकें एवं गेम्स आदि ज्यादा खेल सकें। यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
खेलने के लिए ज्यादा स्पेस
गैलेक्सी ए31 में 128जीबी की इंटरनल मैमोरी एवं 512 जीबी तक की सबसे विशाल एक्सपैंडेबल स्टोरेज क्षमता है। इसमें आप एक समर्पित माईक्रो एसडी कार्ड स्लॉट द्वारा अनलिमिटेड डाउनलोड कर सकते हैं। गैलेक्सी ए31 में उन्नत ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 6 जीबी रैम है एवं इसमें एआई पॉवर्ड गेम बूस्टर टेक्नॉलॉजी है।
सैमसंग पेः कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स
सोशल डिस्टैंसिंग के दौर में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट बढ़ रहे हैं। गैलेक्सी ए31 सैमसंग पे (केवल एनएफसी द्वारा कार्ड पेमेंट्स) के साथ आता है, जिसके द्वारा यूज़र अपने फोन द्वारा भुगतान कर सकते हैं। गैलेक्सी ए31 में सैमसंग नॉक्स है, जो आपके फोन के ऑन होते ही उसे सुरक्षा प्रदान करना शुरू कर देता है। बहुपरतीय सुरक्षा देते हुए सैमसंग नॉक्स आपकी महत्वपूर्ण जानकारी को मैलवेयर एवं मैलिशियस खतरों से बचाता है। गैलेक्सी ए31 में फोन की सुरक्षा के लिए ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
मेक फॉर इंडिया इनोवेशंस: अलाईव इंटैलिजेंस
गैलेक्सी ए31 में व्यापक ग्राहक शोध के आधार पर ‘मेक फॉर इंडिया’ अलाईव इंटैलिजेंस फीचर्स का समावेश किया गया है, जो जनरेशन ज़ैड के उपभोक्ताओं को तीव्र व नियोजित जीवन जीने में मदद करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। यूज़फुल कार्ड्स फीचर एसएमएस इनबॉक्स में क्लटर को कम करता है तथा यूज़र्स को उपयोगी जानकारी आसानी व तीव्रता से प्रदान करता है। मल्टीलिंग्वल टाईपिंग के साथ स्थानीय भाषाओं में समझदार एवं उपयोगी सुझावों का उपयोग कर आसानी से संवाद कर सकते हैं। फाईंडर यूज़र्स को अपने फोन पर इंस्टॉल्ड लोकप्रिय ऐप्स में मनोरंजन, ई-कॉमर्स, फूड एवं ट्रैवल डोमेन से संबंधित कंटेंट तलाशने में मदद करता है। स्मार्ट क्रॉप द्वारा यूज़र्स एक टैप के साथ स्क्रीनशॉट का सबसे उपयोगी हिस्सा सेव, शेयर या एडिट कर सकते हैं।
मूल्य व उपलब्धता
गैलेक्सी ए31 प्रिज़्म क्रश ब्लू, ब्लैक एवं व्हाईट कलर्स में उपलब्ध होगा। यह आज से रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग.कॉम एवं अग्रणी ऑनलाईन पोर्टल्स पर मिलेगा। गैलेक्सी ए31 6/128जीबी वैरिएंट में मिलेगा और इसका मूल्य 21,999 रु. है।
Features | Galaxy A31 | |
Display | Size / Resolution
Infinity Display |
6.4inch (16.21cm) FHD+ (1080×2400)
Super AMOLED Infinity-U Display |
Camera | Rear | 48MP / 8MP(UW) / 5MP(Macro) / 5MP(Depth) |
Front | 20MP | |
Processor | Mediatek 6768 Octa-Core
(2.0GHz + 1.7GHz) |
|
Memory | RAM | 6 GB |
Internal / Expandable Storage | 128 GB /
Up to 512GB |
|
SIM Slots | Dual SIM + Micro SD Card slot | |
Battery | 5,000 mAh / 15W Fast Charing | |
Colours | Prism Crush Blue
Prism Crush Black Prism Crush White |
|
Android | Android 10
Samsung OneUI 2.1 |
|
Others | On-Screen Fingerprint,
USB Type-C, Face Recognition, Samsung Pay ( NFC payments only) Alive Intelligence Scene Optimizer (30 scenes) AR Doodle Samsung Health Low SAR Value (1.13W/kg) |
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com