सैमसंग ने लांच किया ऑल न्यू गैलेक्सी ए70एस, अब रहें ‘रेडी फॉर लाईव’

27-09-2019
Share open/close

•नए गैलेक्सी ए70एस में नाईट मोड एवं सुपर स्टेडी वीडियो के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन शूटर है।
•गैलेक्सी ए70एस में 4500 एमएएच की बैटरी, 25 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग, एआई पॉवर्ड गेम बूस्टर एवं सैमसंग पे है।

भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रानिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज अपनी लोकप्रिय गैलेक्सी ए श्रृंखला में सबसे नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए70एस प्रस्तुत किया। इसमें सैमसंग की लेटेस्ट इनोवेशंस हैं। नए गैलेक्सी ए70एस में 64 मेगापिक्सल के प्राईमरी शूटर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, आकर्षक नया डिज़ाईन, संपूर्ण विज़्युअन अनुभव, शक्तिशाली बैटरी एवं सुगम कनेक्टिविटी है। यह नया स्मार्टफोन डिजिटल नागरिकों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो अपने जीवन को वास्तविक स्वरूप में कैप्चर, कनेक्ट एवं शेयर करना चाहते है। श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ 64 मेगापिक्सल के प्राईमरी कैमरा एवं नाईट मोड और सुपर स्टेडी वीडियो के साथ गैलेक्सी ए70एस स्मार्टफोन फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की सीमाओं का काफी विस्तार कर देता है।

 

रंजीवजीत सिंह, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एवं सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘सैमसंग में हमारे हर कार्य का केंद्र उपभोक्ता ही हैं। आज के उपभोक्ता अपने फोन का काफी सक्रिय उपयोग करते हैं। फोन के माध्यम से वो अपने अनुभव साझा करते हैं और एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं। नए गैलेक्सी ए70एस में अनेक उल्लेखनीय खूबियां, जैसे श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ 64 मेगापिक्सल का कैमरा, एक्शन वीडियो शूट करने के लिए सुपर स्टेडी मोड एवं बहुत कम रोशनी में भी अच्छी पिक्चर्स लेने के लिए नाईट मोड है। इसमें एआई गेम बूस्टर, 4500 एमएएच की बैटरी, 25 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग तथा सैमसंग पे है, जो युवा मिलेनियल्स का स्मार्टफोन का अनुभव काफी उत्तम बना देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर के रूप में हम अपने उपभोक्ताओं को उपयोगी इनोवेशन प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। कूल एक्शन कैमरा के साथ लेटेस्ट गैलेक्सी ए70एस यूज़र्स को ऑन-द-गो रहने में समर्थ बनाता है और ज़ैन-जैड की ‘रेडी फॉर लाईव’ की फिलॉसफी को अपने में समाहित करता है।’’

सबसे खास शक्तिशाली कैमरा

 

शटर-बग्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नया गैलेक्सी ए70एस आकर्षक 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा प्रस्तुत करता है। दिन या रात, हर वक्त शूट करने में यूज़र्स को समर्थ बनाते हुए गैलेक्सी ए70एस में नाईट मोड है, जो बहुत कम रोशनी में भी बेहतरीन शॉट प्रदान करता है। इसके अलावा गैलेक्सी ए70एस का सुपर स्टेडी फीचर यूज़र्स को तेज एक्शन वाले क्षणों में भी स्मूथ वीडियो लेने में समर्थ बनाता है। इसका 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाईड कैमरा, हमारी आँख की तुलना में अपने 123 डिग्री के व्यूईंग एंगल के साथ यूज़र्स को दुनिया ठीक वैसे ही कैप्चर करने में मदद करता है, जैसी यह हमें दिखाई देती है। इसका 5 मेगापिक्सल का लाईव फोकस लेंस शानदार बोके शॉट प्रदान करता है। गैलेक्सी ए70एस के द्वारा यूज़र्स 4के अल्ट्रा एचडी क्षमता के साथ शानदार वीडियो ले सकते हैं।

 

गैलेक्सी ए70एस में इनोवेटिव अलाईव कैमरा फीचर हैं, जैसे बेस्ट शॉट सजेस्शन शूटिंग के दौरान सर्वश्रेष्ठ कंपोज़िशन पर प्वाईंट करता है। इंटैलिजेंट सीन ऑप्टिमाइज़र सब्जेक्ट को कैटेगराईज़ करता है और कलर, कान्ट्रैस्ट एवं ब्राईटनेस को एडजस्ट कर इमेज क्वालिटी तत्काल ऑप्टिमाईज़ करता है। इसमें दृश्य को टैक्स्ट के रूप में पहचानकर डाक्युमेंट स्कैन फीचर ट्रिगर करने की क्षमता भी है।

रोचक व्यूईंग अनुभव

 

गैलेक्सी ए70एस में खूबसूरत 6.7’’ एफएचडी+ इन्फिनिटी-यू डिस्प्ले है, जो दैनिक गतिविधियों का संपूर्ण विज़्युअल, एज़-टू-एज़ अनुभव प्रदान करता है। यह यूज़र को गेमिंग, वीडियो देखने, मल्टी-टास्किंग, ब्राउज़िंग आदि के दौरान व्यूईंग का ज्यादा रोचक अनुभव प्रदान करता है। सैमसंग की प्रोप्रायटरी सुपर एमोलेड टेक्नोलॉजी डिस्प्ले को अलाईव करती है और बेहतरीन एवं क्रिस्प वीडियो की स्ट्रीमिंग संभव बनाती है। गैलेक्सी ए70एस में डाल्बी एटमास है, जो 360 डिग्री सराउंड साउंड का अनुभव प्रदान करता है।

शक्तिशाली परफार्मेंस

 

आज की व्यस्त एवं तेज जीवनशैली के अनुरूप गैलेक्सी ए70एस में ऑक्टाकोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर लगा है, जो बहुत ज्यादा भारी टास्क भी काफी आसानी से कर लेता है। इसमें 6जीबी/8जीबी रैम है, जिसके चलते गैलेक्सी ए70एस मल्टीटास्किंग का बहुत आसान व सुगम अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा एआई पॉवर्ड गेम बूस्टर फ्रेम की दर में सुधार करता है, गेमिंग की परफार्मेंस बेहतर बनाता है और हाई परफार्मेंस गेम्स में भी यह फोन लंबे समय तक शानदार प्रदर्शन करता है।

 

गैलेक्सी ए70एस में शक्तिशाली 4500 एमएएच की बैटरी तथा 25 वॉट की सुपरफास्ट चार्जिंग है, जिससे यूज़र्स को पूरे दिन शेयर करने, स्ट्रीम करने और गेम खेलने की स्वतंत्रता मिलती है।

 

गैलेक्सी ए70एस में कंपनी का प्रोप्रायटरी सैमसंग पे है, जिसके द्वारा यूज़र्स अपने फोन पर अपना वॉलेट साथ लेकर चल सकते हैं। डिफेंस ग्रेड की नाक्स सिक्योरिटी के साथ उपभोक्ता लगभग हर जगह सुरक्षित रूप से भुगतान कर सकते हैं। इस डिवाईस के ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर के कारण फोन को अनलॉक करना बहुत सुविधाजनक और आसान हो गया है, जिससे यह स्मार्टफोन बहुत सुगम अनुभव प्रदान करता है। गैलेक्सी ए70एस में सैमसंग वन यूआई है।

 

अद्वितीय जियोमेट्रिक पैटर्न एवं बैक में भविष्यगामी होलोग्राफिक इफेक्ट से प्रेरित आकर्षक डिज़ाईन के साथ गैलेक्सी ए70एस काफी स्टाईलिश लुक एवं फील प्रदान करता है। 7.9 मिमी. का यह स्लीक स्मार्टफोन तीन खूबसूरत रंगों – प्रिज़्म क्रश रेड, प्रिज़्म क्रश व्हाईट एवं प्रिज़्म क्रश ब्लैक में आता है।

कीमत व उपलब्धता

 

गैलेक्सी ए70एस 28 सितंबर, 2019 से सभी ऑफलाईल चैनलों, सैमसंग ओपेरा हाउस, सैमसंग ई-शॉप एवं अग्रणी ऑनलाईन पोर्टल्स पर मिलेगा। गैलेक्सी ए70एस का मूल्य 6जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 28,999 रु. और 8जीबी+128जीबी वैरिएंट के लिए 30,999 रु. है।

 

ऑफर

 

नई गैलेक्सी ए सीरीज़ के माडलों के लिए सैमसंग ने अग्रणी टेलीकाम आपरेटरों के साथ टाईअप करके आकर्षक उपभोक्ता आफर प्रदान किए हैं:

जियो यूज़र्स को 198 रु. और 299 रु. के प्लांस पर दोगुना डेटा मिलेगा (अधिकतम 12 रिचार्ज)।

एयरटेल यूज़र्स 249 रु., 299 रु. और 349 रु. के प्लांस पर दोगुना डेटा प्राप्त कर सकेंगे (अधिकतम 10 रिचार्ज)।

वोडाफोन एवं आईडिया यूज़र्स माईवोडा ऐप, माईआइडिया ऐप से 255 रु. से रिचार्ज करने पर 75 रु. का कैशबैक मिलेगा (अधिकतम 50 रिचार्ज पर, कुल कैशबैक 3750 रु.)। इसके अलावा ग्राहकों को 18 महीनों तक 0.5जीबी डेटा प्रतिदिन अतिरिक्त मिलेगा।

ज्यादा विवरण, नियम, शर्तों एवं लॉंच की तिथि के बारे में जानने के लिए संबंधित आपरेटर की वेबवाईट देखें।

 

For more information about the Galaxy A70s, visit http://news.samsung.com/in and https://news.samsung.com/bharat.

 

Specification sheet

Colours Prism Crush Red, Prism Crush Black,

Prism Crush White

Display Size / Resolution 6.7”(17.03cm)FHD+ (1080×2400)

sAMOLED

Infinity Display Infinity-U Display
Camera Rear 64MP AF (F1.8) + 5MP FF

+ 8MP(UW) FF

Front 32MP FF (F2.0)
Processor Qualcomm Snapdragon 675

Octa Core

Memory RAM 6 / 8 GB
Internal Storage 128 GB
Micro SD Up to 512GB
Battery Capacity (Typical) 4,500mAh
Charging 25W Super-Fast Charging
Others On-Screen Fingerprint,

Samsung Pay

 

 

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top