सैमसंग ने लॉन्च किए 2021 रेंज के एसी; PM 1.0 फिल्टर के साथ विंड-फ्री एसी, कंवर्टिबल 5-इन-1, 4-स्टार और हॉट एंड कोल्ड इनवर्टर एसी की पेशकश
भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज अपने एयर कंडीशनर की 2021 रेंज लॉन्च की जिसमें उन्नत स्मार्ट कंट्रोल और PM 1.0 फिल्टर के साथ विंड–फ्री एसी, ट्राई–केयर फिल्टर के साथ कंवर्टिबल 5-इन-1 इनवर्टर एसी और हॉट एंड कोल्ड इनवर्टर एसी शामिल हैं। यह नई रेंज साफ हवा, बिजली की कम खपत, सुविधा और कस्टमाइज्ड कूलिंग जैसी हर परिवार की जरूरतों को ध्यान में रख कर विकसित की गई है।
आपके लिविंग स्पेस की खूबसूरती को ध्यान में रखते हुए सामयिक डिजाइन के साथ लॉन्च यह 2021 लाइन-अप सभी अग्रणी रिटेल स्टोर पर, फ्लिपकार्ट तथा अमेजॉन पर ऑनलाइन और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर उपलब्ध है।
सैमसंग ने उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 4-स्टार इनवर्टर एसी सेगमेंट में प्रवेश के साथ ही हॉट एंड कोल्ड इनवर्टर एसी को और अपने 5-स्टार इनवर्टर एसी सेगमेंट को भी मजबूत किया है और इसके साथ ही अपनी मार्केट एड्रेसिबिलिटी को 100% तक पहुंचा दिया है।
इनवर्टर एसी की यह नई रेंज टिकाऊपन की कसौटी पर सैमसंग की साख के साथ आती है, जिसमें डिजिटल इनवर्टर कम्प्रेशर पर 10 साल, कॉपर कनडेंसर पर 5 साल और पीसीबी पर 5 साल, तथा 5 साल तक मुफ्त में गैस चार्ज का भरोसा मिलता है।
सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस में HVAC डिविजन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव भुटानी ने कहा, “एसी अब मौसम पर आधारित उत्पाद नहीं रह गये हैं। लोग घरों से ही काम और पढ़ाई कर रहे हैं, जिसके कारण साफ हवा, टिकाऊपन और बिजली की कम खपत आज के उपभोक्ता की पहली चिंता हो गई है। क्योंकि उपभोक्ता हमारी हर गतिविधि के केंद्र में रहता है, तो नई रेंज को विकसित करते वक्त भी उपभोक्ताओं की जीवनशैली में हो रहे बदलाव को ही ध्यान में रखा गया है। PM 1.0 और ट्राई–केयर फिल्टर के साथ आ रहे हमारे नए एसी स्वास्थ्य एवं सफाई सुनिश्चित करते हैं, जबकि हमारे कनवर्टिबल 5-इन-1 इनवर्टर एसी हर यूजर की जरूरत के आधार पर बिजली की खपत नियंत्रित करते हैं। नई रेंज के स्मार्ट और AI फीचर उपभोक्ताओं को इस्तेमाल की सहूलियत देते हैं। हम इस बात को लेकर आशान्वित हैं कि नया लाइनअप भारतीय एसी मार्केट में हमारी स्थिति को और मजबूत करने में मदद करेगा।”
सैमसंग एसी के साथ सेहतमंद जिंदगी
उपभोक्ताओं की प्राथमिकता सेहत और सफाई की ओर बदलने के साथ ही नया लाइन अप एक सेहतमंद जिंदगी जीने में मदद करता है। PM 1.0 फिल्टर से लैस वाई-फाई इनेबल्ड विंड-फ्री एसी की नई रेंज अत्यंत बारीक धूल कणों को पकड़ कर और उन्हें वायरस तथा बैक्टीरिया से मुक्त कर साफ और सांस लेने लायक ताजी हवा देती है। PM 1.0 फिल्टर को धो कर फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक ओर तो उपभोक्ताओं को ताजी और साफ हवा का आनंद देता है, वहीं दूसरी ओर फिल्टर बदलने की अतिरिक्त मेंटेनेंस लागत की बचत भी करता है।
बैक्टीरिया, एलर्जी पैदा करने वाले कीटाणु और वायरस से बचाव में एक अतिरिक्त स्तर जोड़ने के लिए कंवर्टिबल 5-इन-1 का चुनाव कीजिए, जिसमें ट्राई-केयर फिल्टर इस्तेमाल किया गया है।
उन्नत ऊर्जा बचत
घर अब सारी गतिविधियों का केंद्र बन गये हैं। इसलिए नए उत्पादों में बिजली की बचत करते हुए एक शीतल और आरामदायक माहौल देने के साथ घरों से काम करने या पढ़ाई करने और नई जीवनशैली की जरूरतों में सहयोग देने के लिहाज से कंवर्टिबल 5-इन-1 प्रयोग किए गये हैं। इस मोड के साथ उपभोक्ता एसी की परफॉर्मेंस क्षमता के कई विकल्पों में से चुनाव कर सकते हैं, जैसे पार्टी मोड (120%), नॉर्मल मोड (100%), प्लीजेंट मोड (80%), इको मोड (60%) और होम अलोन मोड (40%)। इन मोड के साथ उपभोक्ताओं को एसी को मैनुअली बढ़ाने-घटाने की मुश्किलों से बचते हुए कमरे का ऑप्टिमम तापमान बनाए रखने की सुविधा मिल जाती है। साथ ही, डिजिटल इनवर्टर बूस्ट के माध्यम से उपभोक्ता एसी को जल्दी-जल्दी बंद करने और चलाने के झंझट में पड़े बिना मनपसंद तापमान को बरकरार रखते हुए 41% तक बिजली बचा सकते हैं।
समूची 2021 इनवर्टर एसी रेंज में पर्यावरण के अनुकूल R32 गैस भरी है और इसमें कॉपर कंडेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
लोगों के घर में ही ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के कारण एसी का इस्तेमाल बढ़ा है, जिसे ध्यान में रखते हुए सैमसंग ऊर्जा की बचत करने वाला 4-स्टार इनवर्टर एसी भी पेश कर रहा है जिससे उपभोक्ताओं को घर से काम करते और पढ़ाई करते हुए भी अपना बिजली बिल कम करने में मदद मिल सके।
साल 2020 के दौरान उपभोक्ताओं के ज्यादातर समय घर में ही रहने के कारण 5-स्टार एसी की मांग में हुई वृद्धि के रुझान को देखते हुए सैमसंग पिछले साल 5-स्टार एसी सेगमेंट में पेश किए गये 3 मॉडलों की तुलना में इस साल नए लाइन-अप के हिस्से के तौर पर 5-स्टार एसी के 14 मॉडल पेश करेगा।
इस्तेमाल की सुविधा पर ध्यान
पिछले साल जीवनशैली में हुए बदलावों को ध्यान में रखते हुए, जिसमें लोग अपने घरों में सर्विस प्रोफेशनल्स को बुलाने से परहेज करने लगे थे, सैमसंग ने ईजी फिल्टर प्लस की पेशकश की है, जिसमें उपभोक्ता को सेल्फ-सर्विस की सहूलियत मिलती है और वह फिल्टर को आसानी से निकाल कर उसे स्वयं साफ कर सकता है। ये फिल्टर विंड-फ्री और कंवर्टिबल 5-इन-1 मॉडलों में बाहर ही लगे होते हैं, इसलिए इन्हें आसानी से निकाला और साफ किया जा सकता है।
इसके साथ ही हॉट एंड कोल्ड एसी सभी मौसमों में उपभोक्ताओं को आराम देते हैं और सैमसंग की 4-वे स्विंग पूरे कमरे में एक जैसी ठंडक देने के लिए चारों दिशाओं में हवा का प्रवाह देती है।
सहज इस्तेमाल और अनुभव के लिए स्मार्ट कंट्रोल
नई रेंज स्मार्ट कंट्रोल फंक्शन के साथ आती है जो उपभोक्ताओं को एक बेहतर अनुभव के लिए अपने एसी को आसानी से मैनेज करने की सुविधा देती है। वे बिक्सबी ध्वनि सहायक, एलेक्सा और गूगल होम का इस्तेमाल कर सेटिंग बदल सकते हैं, एसी को ऑफ/ऑन कर सकते हैं, दूर से एसी को नियंत्रित कर सकते हैं और सैमसंग के स्मार्ट थिंग्स ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सेटिंग बदल सकते हैं, स्मार्ट AI ऑटो कूलिंग के साथ रहन-सहन की परिस्थितियों और इस्तेमाल के आधार पर कूलिंग को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं और जियो-फेंसिंग आधारित वेलकम कूलिंग फीचर के माध्यम से आपके घर पहुंचने से पहले ही अपने रूम को ठंडा कर सकते हैं।
इन सबके साथ ही, यदि 60 मिनट तक कमरे में कोई हलचल न हो तो विंड-फ्री मॉडलों में मौजूद मोशन डिटेक्शन सेंसर अपने-आप एसी को बिजली की बचत करने वाले मोड पर डाल देता है। यह सेंसर रिमोट कंट्रोल के जरिए हवा के प्रवाह को प्रत्यक्ष या परोक्ष रखने का विकल्प भी देता है।
प्रीमियम डिजाइन
सैमसंग के बिलकुल नए कनवर्टिबल 5-इन-1 एयर कंडीशनर अत्यंत सुरुचिपूर्ण ढंग से डिजाइन किए गये हैं और उपभोक्ताओं की जीवनशैली से मेल खाने लायक एक क्लीन और प्रीमियम लुक देते हैं। जियो सीरीज जहां आकर्षक फूलों के पैटर्न के साथ आती है वहीं एयराइज सीरीज में प्रीमियम स्ट्रिप डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। ज्यादा बड़े पंखे और ज्यादा चौड़े ब्लेड ज्यादा तेज, विस्तृत और दूर तक कूलिंग देते हैं, जबकि स्लिम डिजाइन और ज्यादा बड़े डिस्प्ले इन एसी को खूबसूरत और आधुनिक घरों के बिलकुल मुफीद बनाते हैं।
नए लाइन अप को एक बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करने में जिन अन्य फीचर का योगदान है उनमें स्मार्ट इंस्टॉलेशन, ट्रिपल प्रोटेक्टर प्लस और वोल्टेज फ्लक्चुएशन प्रोटेक्टर सबसे आगे हैं। स्मार्ट इंस्टॉलेशन एक सेल्फ-डायग्नोसिस फीचर है जो यह सुनिश्चित करता है कि आपका एसी बिलकुल ठीक तरीके से इंस्टॉल हो। ट्रिपल प्रोटेक्टर प्लस, कम्प्रेशर और कंट्रोलर को फिन और चेसिस के साथ सुरक्षा प्रदान करता है और वोल्टेज फ्लक्चुएशन प्रोटेक्टर आपके एसी के प्रदर्शन में स्थिरता लाता है और उसे वोल्टेज में एकाएक होने वाले उतार और चढ़ाव से बचाते हुए 130 Vac से 290 Vac के बीच स्थिर बिजली देता है।
सर्विस और इंस्टॉलेशन
सैमसंग के पास 2000 से ज्यादा ब्रांड स्टोर हैं – जो कि देश में सबसे ज्यादा है, और भारत के 2,00,000 से ज्यादा स्टोर में इसकी मौजूदगी है। सैमसंग के पास सबसे विशाल ग्राहक सेवा नेटवर्क भी है, जिसमें 3,800 सेवा केंद्र हैं, जो पिछले साल 3,300 थे। विंड-फ्री एसी लेने वाले ग्राहकों के लिए 4-घंटे में इंस्टॉलेशन की एक्सप्रेस सेवा को इस साल और भी मॉडलों तक बढ़ाया जाएगा।
सैमसंग का 2021 एसी लाइन–अप
विंड–फ्री एसी
सैमसंग का विंड-फ्री™ सिस्टम कमरे में हवा को आहिस्ता-आहिस्ता फैलाने के लिए 23,000 बारीक छिद्रों का इस्तेमाल करता है और बिना किसी ड्राफ्ट के ठंडक का एक आरामदायक स्तर बरकरार रखता है। एक बार जब चुना गया तापमान हासिल हो जाता है, उसके बाद यह सिस्टम समान रूप से ताजी हवा छोड़ता है।
नई 2021 विंड-फ्री रेंज PM 1.0 फिल्टर के साथ आती है जो हवा में मौजूद बारीक से बारीक कणों को भी पकड़ कर हवा को वास्तव में बिलकुल शुद्ध बना देती है। इसके फिल्टर 20 मिनट में 90% अति सूक्ष्म धूल कण छान लेते हैं और उन्हें 99% तक बैक्टीरिया मुक्त कर देते हैं। यह PM 2.5 फिल्टर की छानने की गति से दोगुनी है। हवा की गुणवत्ता की निगरानी एक लेजर सेंसर से की जाती है जिसे यूजर्स एक डिजिटल 4-कलर ऑरोरा लाइटिंग के जरिए देख सकते हैं। इसमें लाल रंग बहुत खराब, पीला रंग खराब, हरा रंग सामान्य और ब्लू रंग अच्छी गुणवत्ता की हवा का सूचक होता है। इनोवेटिव फिल्टर AI प्यूरिफाईंग फंक्शन के जरिए स्वंय को अपने-आप भी साफ कर सकते हैं।
विंड-फ्री यूजर्स को वाई-फाई पर बिक्सबी, एलेक्सा और गूगल होम के माध्यम से ध्वनि निर्देशों के द्वारा अपने एसी को नियंत्रित करने में सक्षम बनाता है। ये एसी यूजर्स को दूर से ही एसी के कामकाज को नियंत्रित करने और उनके लिए एक रूटीन तैयार करने की सुविधा प्रदान करते हैं। AI ऑटो-कूलिंग इस्तेमाल और रहन-सहन की परिस्थितियों के आधार पर अपने-आप कूलिंग को ऑप्टिमाइज करता है। इसके साथ ही वेलकम कूलिंग जियो-फेंसिंग फीचर का इस्तेमाल कर यूजर के लोकेशन के आधार पर कमरे को अपने आप ठंडा कर देता है।
उपभोक्ता अपनी जरूरतों के लिहाज से बिजली की खपत पर नजर रख सकते हैं और उसकी सीमा बांध सकते हैं। सबसे आधुनिक विंड-फ्री एसी में मोशन डिटेक्ट सेंसर (MDS) भी लगे हैं जो 60 मिनट तक कमरे में कोई भी इंसानी हरकत न होने पर अपने आप एसी को बिजली बचत के मोड पर डाल देते हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण विकल्प जो इसमें यूजर्स को हासिल है, वह हवा की दिशा का चुनाव है कि वे हवा को अपनी तरफ रखना चाहते हैं या फिर दूसरी ओर।
यह उत्पाद कम्प्रेशर पर 10 साल की वारंटी के साथ आता है और इसमें बिजली की बचत करने वाला एक डिजिटल इनवर्टर भी है जो इसे जल्दी-जल्दी बंद और शुरू किए बिना चयनित तापमान को बरकरार रख सकता है, जिसके कारण बिजली की खपत में कमी होती है। विंड-फ्री बिजली में 77% की बचत करता है, हवा को 43% ज्यादा तेज ठंडा करता है और एसी की आवाज को भी कम रखता है।
कंवर्टिबल 5-इन-1 एसी
घर से ऑफिस का कामकाज करने की जरूरत को समझते हुए नया कंवर्टिबल 5-इन-1 इनवर्टर एसी एक शीतल और आरामदेह वातावरण तैयार करने के साथ ही बिजली की बचत भी करता है। इसके 5 अलग-अलग मोड कामकाज को 40% से 120% तक कस्टमाइज करते हैं और कमरे में एक बिलकुल सटीक वातावरण का निर्माण करते हैं।
ईजी फिल्टर प्लस सुविधाजनक रूप से बाहर ही स्थित है, ऊपर, ताकि इसे आसानी से निकाला और साफ किया जा सके। ये फिल्टर हानिकारक बैक्टीरिया को 99% कम कर एयर कंडीशनर को कम प्रयास में ज्यादा सक्षम तरीके से काम करने में मदद करते हैं।
इसकी 4-वे कूलिंग टेक्नोलॉजी एयर कंडीशनर को हर दिशा में कमरा ठंडा करने में मदद करती है, जिससे एक तो कूलिंग जल्दी होती है और दूसरा, प्रदर्शन भी बेहतर होता है। यूजर्स अब एसी और उसकी सेटिंग को वाई-फाई की मदद से कभी भी, कहीं से भी नियंत्रित कर सकते हैं। AI ऑटो-कूलिंग इस्तेमाल और रहन-सहन की परिस्थितियों के मुताबिक अपने आप कूलिंग को ऑप्टिमाइज कर देता है। इसके अलावा वेलकम कूलिंग जियो-फेंसिंग फीचर का इस्तेमाल कर यूजर के लोकेशन के आधार पर कमरे को अपने आप ठंडा कर देता है।
ऑन/ऑफ एसी
ऑन/ऑफ सीरीज अत्यंत सक्षम और टिकाऊ 100% कॉपर कंडेंसर के साथ आती है। टर्बो कूलिंग मोड कमरे को और जल्दी और प्रभावी रूप से ठंडा कर देता है, जबकि एनर्जी सेविंग मोड पारंपरिक विंडो एसी के मुकाबले बिजली की 20% ज्यादा बचत करता है। भारतीय उपभोक्ता की जरूरतों को समझते हुए ये एसी डि-ह्यूमिडिफायर (नमी दूर करने वाला) और गुड स्लीप मोड के साथ आते हैं जो अपने आप कमरे के तापमान को नियमित करते हुए सुनिश्चित करते हैं कि यूजर बिना ज्यादा ठंड महसूस किए रात को आराम से सो सके। धूल-रोधी और बैक्टीरिया फिल्टर हवा से नुकसानदायक तत्वों को हटाते हैं और हवा का एक सेहतमंद वातावरण सुनिश्चित करते हैं।
यह उत्पाद कम्प्रेशर पर 5-साल की वारंटी के साथ आता है और ज्यादा भरोसेमंद, मरम्मत पर कम से कम खर्च की जरूरत वाला और वर्षों तक प्रभावी रूप से काम करने वाला है।
मूल्य, उपलब्धता और लाभ
सैमसंग के 2021 एसी लाइन-अप में विंड-फ्री, कंवर्टिबल 5-इन-1 और ऑन/ऑफ एसी को मिलाकर 51 एसी शामिल हैं। यह नई एसी रेंज 36,990 रुपये से शुरू होकर 90,990 रुपये तक जाएगी।
उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी को आसान बनाने के लिए सैमसंग ने आकर्षक ईएमआई विकल्प सहित कई अफोर्डेबिलिटी स्कीम भी पेश किए हैं जहां उपभोक्ता बिना कोई डाउन पेमेंट किए, 15% तक कैशबैक हासिल कर और 5 साल तक मुफ्त में गैस रिचार्ज कराने की सुविधा के साथ सैमसंग के एसी खरीद सकते हैं।
प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com