सैमसंग ने लॉन्च किया #पावरफुलएंडजेंटलकूलिंग के साथ विंडफ्री™ AC की नई रेंज, PM1.0 फिल्टर के साथ जबर्दस्त प्रीमियम डिजाइन
विंडफ्री™ एयर कंडीशनर बिना शोर किए 23,000 सूक्ष्म छिद्रों से हवा छोड़ते हैं, वाई-फाई से चलने में समर्थ हैं और ऑटो कूलिंग, मोशन डिटेक्शन सेंसर, वेलकम कूलिंग और वॉयस कंट्रोल पेश करते हैं
नया लाइन-अप बिलकुल नए फ्रीज वॉश फीचर के साथ आता है जो अंदर से धूल और बैक्टीरिया का सफाया सुनिश्चित करता है, 5-इन-1 कंवर्टिबल कूलिंग के साथ बिजली खर्च का नियंत्रण कस्टमाइज करता है, और PM 1.0 फिल्टर के साथ आता है
चुनिंदा बैंकिंग मर्चेंट्स के साथ 12.5% तक कैशबैक और आसान कर्ज के विकल्प के साथ 5 साल की अतिरिक्त वारंटी
भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज अपने क्रांतिकारी प्रीमियम विंडफ्री™ एयरकंडीशनर का 2022 लाइन-अप पेश किया, जो कमरे के वातावरण को सहज, किंतु प्रभावी रूप से ठंडा करते हैं। विंडफ्री™ टेक्नोलॉजी रूखी ठंडी हवा के झोंके को 23,000 सूक्ष्म वायु छिद्रों से 0.15 मी/से. की रफ्तार से बाहर निकालती है, जिसके कारण कमरे में एक शांत वातावरण तैयार होता है। ये आरामदायक ठंडक देने के लिए एक सटीक सॉल्यूशन हैं और यदि आप इन गर्मियों में अपना AC अपग्रेड करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं।
AC की यह नई रेंज PM 1.0 फिल्टर के साथ आती है जो 99%* बैक्टीरिया का खात्म कर देते हैं और इसका फ्रीज वॉश फीचर घर पर आसानी से स्वयं मेंटेनेंस कर सकने लायक बनाने के लिए इसके हीट एक्सचेंजर से धूल और बैक्टीरिया को हटा देता है। इस नई रेंज का खूबसूरत डिजाइन किसी भी लिविंग स्पेस या काम करने की जगह को एक नई रौनक दे देता है।
घर से ऑफिस का काम करने वाली आज की नई पीढ़ी की जिंदगी में थोड़ी और सहूलियत जोड़ते हुए विंडफ्री™ AC Wi-Fi के जरिए सैमसंग के स्मार्टथिंग्स ऐप के साथ सहजता से जुड़ जाते हैं, जिससे आप बिक्सबी वॉयस असिस्टेंट, एलेक्सा और गूगल होम का इस्तेमाल कर इसकी सेटिंग बदल सकते हैं या इसे स्विच ऑन/ऑफ कर सकते हैं। आप स्मार्ट AI ऑटो कूलिंग के साथ कूलिंग को ऑप्टिमाइज भी कर सकते हैं और जियो-फेंसिंग आधारित वेलकम कूलिंग फीचर के साथ घर पहुंचने से पहले ही रूम को अपने आप ठंडा कर सकते हैं। इसके साथ ही, विंडफ्री™ टेक्नोलॉजी 77% तक बिजली की बचत कर सकती है और कंवर्टिबल 5-इन-1 AC में डिजिटल इंवर्टर टेक्नोलॉजी 41% तक बिजली बचा सकती है।
सैमसंग का नया विंडफ्री™ AC लाइन-अप सभी प्रमुख रिटेल स्टोर और ऑनलाइन पर फ्लिपकार्ट तथा अमेजॉन के साथ सैमसंग के आधाकिरक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर भी उपलब्ध होगा। सैमसंग एयर कंडीशनर खरीदने वाले उपभोक्ता 12.5% या 7,500 रुपये तक कैशबैक, 999 रुपये जितनी कम रकम से शुरू होने वाली आसान मासिक किस्त और 5 साल की अतिरिक्त कॉम्प्रिहेंसिव वॉरंटी जैसी आकर्षक पेशकशों के लिए योग्य होंगे।
सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के HVAC डिविजन में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव भूटानी ने कहा, “विंडफ्री™ एयरकंडीशनर की हमारी नवीनतम रेंज 23,000 सूक्ष्म छिद्रों से ठंडी हवा फेंककर निपुणता से काम करती है और एक स्थिर वायुमंडल तैयार कर उच्चतम स्तर का आरामदायक माहौल देती है। नया लाइन-अप इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह सही तापमान बरकरार रख सके और सिर्फ 21 डेसिबल की आवाज पैदा कर एक ऐसा अति शांत वातावरण तैयार करे जो हमारे उपभोक्ताओं की दैनिक जिंदगी की जरूरतों में और सहूलियत दे। जहां विंडफ्री™ एयर कंडीशनर का स्मार्ट AI फीचर उपभोक्ताओं को दूर से ही इसे ऑपरेट करने की सुविधा देता है, वहीं कंवर्टिबल ऑप्शन समझदारी पूर्वक बिजली की खपत करने में मदद करता है। हमें पूरा भरोसा है कि यह लाइन-अप उपभोक्ताओं की लगातार विकसित होती आवश्यकताओं को पूरा करेगा और भारतीय AC बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करने में हमारी मदद करेगा।”
विंडफ्री™ एयर कंडीशनर के ऊपरी हिस्से में मौजूद ईजीफिल्टर+ को बाहर निकाल कर आसानी से साफ करने की सहूलियत उपभोक्ताओं को सुविधा देती है कि वे घर पर ही स्वयं से फिल्टर को निकाल कर साफ कर सकें। बैक्टीरिया, एलर्जेंस और वायरस से सुरक्षा देने के लिए एक और लेयर जोड़ते हुए कुछ चुनिंदा मॉडलों में ट्राई-केयर फिल्टर भी इस्तेमाल किया गया है।
यदि कमरे में 20 मिनट तक कोई हलचल न हो, तो मोशन डिटेक्ट सेंसर अपने आप आपके AC को विंडफ्री™ मोड में स्विच कर देता है ताकि बिजली की बरबादी रोकी जा सके। आप इसे इस तरह भी सेट कर सकते हैं कि यह हवा को आप से दूर फेंके या फिर आप कमरे में जिधर भी हों, हवा आपकी ही तरफ आए।
कीमत, उपलब्धता और वारंटी:
सैमसंग के प्रीमियम विंडफ्री™ एयर कंडीशनर की नई रेंज, जिसमें 28 मॉडल शामिल हैं, की कीमत 50,990 रुपए से 99,990 रुपये तक है। उपभोक्ता 999 रुपये जितनी कम रकम से शुरू होने वाली मासिक किस्तों के साथ आसान EMI विकल्प और 7,500 रुपये तक 12.5% कैशबैक के अलावा PCB कंट्रोलर, फैनमोटर, कॉपर कंडेंसर और इवैपोरेटर कॉयल पर 5 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी जैसे आकर्षक ऑफर हासिल कर सकते हैं।
विंडफ्री™ एयरकंडीशनर खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 4-घंटे में इंस्टॉलेशन की एक्सप्रेस सेवा भी मिलती है। नया लाइन-अप स्मार्ट इंस्टॉलेशन का विकल्प देता है जो एक ऐसा सेल्फ-डायग्नोसिस फीचर है, जो सुनिश्चित करता है कि आपका सैमसंग AC बिलकुल सही तरीके से इंस्टॉल हुआ है। उपभोक्ताओं को डिजिटल इंवर्टर कम्प्रेशर पर 10-साल की वारंटी भी मिलती है जो सुनिश्चित करता है कि आपको 52 डिग्री सेल्सियस की उबलती गर्मी भी ठंडक का सुकून मिल सके।
सैमसंग 48 और मॉडल लॉन्च कर रहा है, जिनमें से 44 मॉडल कंवर्टिबल 5-इन-1 लाइन-अप में होंगे और 4 एयरकंडीशनर के फिक्स्ड स्पीड मॉडल होंगे। इन मॉडलों की कीमत 45,990 रुपये से शुरू होकर 77,990 रुपये तक होगी। साथ ही, उपभोक्ता चुनिंदा मॉडलों पर 15 महीने की ब्याज मुक्त मासिक किस्त योजना का लाभ भी उठा सकेंगे।
ग्राहक अब इस लिंक पर जाकर सीधे सैमसंग का WindFree™ एसी खरीद सकते हैं: https://www.samsung.com/in/air-conditioners/wind-free-ac/
शक्तिशाली, लेकिन सौम्य
सैमसंग विंडफ्री™ AC अपनी बॉडी पर मौजूद 23,000 सूक्ष्म वायुछिद्रों से पूरे कमरे में मृदुतापूर्वक हवा का सम्यक छिड़काव करते हैं, जिसके कारण हवा के सीधे चेहरे या शरीर पर लगे बिना वातावरण में आरामदायक ठंडक बरकरार रहती है। एक बार जब उचित तापमान हासिल हो जाता है, तब उपभोक्ता विंडफ्री™ मोड शुरू कर सकते हैं, जो एक सौम्य कूलिंग के लिए स्थिर वायुमंडल तैयार करता है।
स्मार्ट उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट कंट्रोल
एयर कंडीशनर्स की विंडफ्री™ रेंज यूजर्स को बिक्सबी, एलेक्सा और गूगल होम इत्यादि ध्वनि निर्देशों के माध्यम से Wi-Fi के जरिए अपने एयरकंडीशनर को नियंत्रित करने में सक्षम बनाते हैं। स्मार्टथिंग्स ऐप के साथ आप अपने AC को दूर से ही Wi-Fi पर स्विच ऑन कर सकते हैं और अपने पसंदीदा सेंटिंग्स पर सेट कर सकते हैं ताकि जब आप घर पहुंचे तो आपको एक शानदार स्वागत का अहसास हो।
इसका AI ऑटो–कूलिंग फीचर कूलिंग को आपके व्यवहार और रहन–सहन की परिस्थितियों के आधार पर अपने आप ऑप्टिमाइज करता है। यह ज्यादा इस्तेमाल किए जानेवाले तापमान और बाहर के तापमान के मुताबिक अपने आप सबसे अनुकूल कूलिंग मोड पर चला जाता है।
कम बिजली खपत करने की उन्नत तकनीक
एयर कंडीशनर्स की विंडफ्री™ रेंज यूजर्स को रिमोट कंट्रोल पर एक बटन दबा कर पांच कंवर्टिबल मोड में से एक के चुनाव का मौका देती है। इससे यूजर्स को AC के प्रदर्शन में 40% से 120% तक कस्टमाइजेशन का विकल्प मिल जाता है। कस्टमाइज्ड सेटिंग्स – पार्टी मोड (120%), नॉर्मल मोड (100%), प्लीजेंट (खुशनुमा) मोड (80%), इको मोड (60%) और होम अलोन मोड (40%) – जरूरत के मुताबिक कमरे का उचित तापमान सेट कर देते हैं और यूजर्स को AC की सेटिंग्स के साथ बार-बार छेड़छाड़ नहीं करनी पड़ती। इसके साथ ही डिजिटल इंवर्टर के दम से उपभोक्ता बार-बार AC को शुरू करने और बंद करने के बिना इच्छित तापमान बरकरार रख कर 41% तक बिजली बचा सकते हैं।
विंडफ्री™ की सहायता से 77% तक बिजली बचाने और बिजली का बल कम करने में उपभोक्ताओं की मदद करने के लिए सैमसंग बिजली की कम खपत करने वाले 3-से-5 स्टार वाले इंवर्टर एयर कंडीशनर की भी पेशकश कर रही है।
विंडफ्री™ गुड स्लीप मोड कमरे में परेशान करने वाली ठंडी हवा के झोंके के बिना एक आदर्श माहौल तैयार करता है जिससे सामान्य कूलिंग मोड की तुलना में 77% तक बिजल बचती है। 2022 सैमसंग इंवर्टर AC पर्यावरण के लिए अनुकूल R32 गैस का उपयोग करते हैं और कॉपर कंडेंसर्स से लैस हैं।
सैमसंग कॉपर कंडेंसर कॉपर ट्यूब से बनते हैं और जंग से बचाने के लिए उन पर एंटी-कोरोजन कोटिंग चढ़ी होती है, जिससे हीट एक्सचेंजर का अधिकतम संभव प्रदर्शन हासिल करने में मदद मिलती है।
मोशन डिटेक्ट सेंसर्स से लैस ये एंयर कंडीशनर अपने आप बिजली बचाने वाले मोड में चले जाते हैं यदि कमरे में 20 मिनट तक कोई हलचल न हो, जिससे 43% तक बिजली बचती है। मोशन डिटेक्ट सेंसर 2 मोड प्रस्तुत करते हैं – डायरेक्ट विंड (जो गतिविधियों का पता कर उसके आधार पर हवा फेंकता है) और दूसरा इनडायरेक्ट विंड (जो गतिविधियों की परख कर इस तरह हवा फेंकता है ताकि वह वहां मौजूद व्यक्ति या व्यक्तियों पर सीधे न पड़े)।
यदि 20 मिनट तक किसी तरह की मानवीय गतिविधि नहीं पता चलती है, तो विंडफ्री™ मोड सक्रिय हो जाता है और तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक बदल सकता है। लेकिन जैसे इसकी पकड़ में कोई गतिविधि आत है, तो यह वापस पुराने मोड में पहुंच जाता है।
सैमसंग AC के साथ सेहतमंद जिंदगी
सैमसंग की कोशिश हमेशा ऐसे उत्पाद तैयार करने की होती है जो उपभोक्ताओं के लिए सुविधा और सेहत सुनिश्चित कर सकें। इस सोच के साथ विंडफ्री™ एयर कंडीशनर का नया लाइन-अप साफ और सांस लेने लायक हवा देने के लिए क फिल्टरों से लैस हैं।
सैमसंग विंडफ्री™ AC PM 1.0 फिल्टरों के साथ आ रहे हैं जो अति-सूक्ष्म धूल कणों को पकड़ने, और वायरस तथा बैक्टीरिया को खत्म कर हवा को साफ और सांस लेने योग्य बनाने में मदद करते हैं। PM 1.0 फिल्टर धोए जा सकते हैं और फिर से इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जिनके कारण इन पर उपभोक्ताओं का खर्च बहुत ही कम होता है।
एयर कंडीशनर्स की विंडफ्री™ विंड फ्री रेंज ट्राई केयर फिल्टर से भी लैस हैं जो हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस और एलर्जी करने वाले कीटाणुओं को प्रभावी तरीके से फिल्टर कर देते हैं।
हवा की गुणवत्ता पर एक लेजर सेंसर से निगरानी रखी जाती है जिसे यूजर्स एक डिजिटल 4-कलर ऑरोरा लाइटिंग के जरिए देख सकते हैं। इसमें लाल रंग बहुत खराब, पीला रंग खराब, हरा रंग सामान्य और ब्लू रंग अच्छी हवा गुणवत्ता की निशानी है। यह इनोवेटिव फिल्टर AI प्योरिफाईंग फंक्शन के जरिए अपने आप को स्वयं साफ कर सकता है।
सैमसंग एयर कंडीशनर के साथ आसान रख-रखाव और सुविधा
संपर्करहित सेवाओं के लिए बढ़ती प्राथमिकता के साथ ये एयर कंडीशनर फ्रीज वॉश फीचर पेश करते हैं जो घर पर ही स्वयं मेंटेनेंस करने के लिहाज से हीट एक्सचेंजर से धूलकण और 90%** बैक्टीरिया को खत्म करते हैं और इस तरह सर्विस स्टाफ को घर पर बुलाने की आवश्यकता कम हो जाती है।
सैमसंग विंडफ्री™ AC ईजी फिल्टर+ टेक्नोलॉजी के साथ भी आते हैं। यह एक सेल्फ-सर्विस ऑप्शन है जो उपभोक्ताओं को घर पर ही फिल्टर निकाल कर उसकी फटाफट सफाई की सुविधा देते हैं। ये फिल्टर एयर कंडीशनर के ऊपर लगा होता है, जिसे आसानी से निकाला और साफ किया जा सकता है। ईजीफिल्टर+ हानिकारक बैक्टीरिया को 99% तक कम कर देता है और साथ ही बड़े धूल कणों, जानवरों के बाल, फाइबर तथा घरेलू धूल को पकड़ लेता है।
ये एयर कंडीशनर कमरे को बिना बहुत कम आवाज के साथ ठंडा कर देते हैं। विंडफ्री™ मोड में यह AC 21db की आवाज निकालता है जो लाइब्रेरी में होने वाली आवाज से भी कम है।
प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com