सैमसंग ने लॉन्च की द फ्रेम और स्मार्ट 7-इन-1 टीवी की नई ऑनलाइन एक्सक्लूसिव रेंज, ईएमआइ 999 रूपये से शुरू
द फ्रेम और 32 इंच (80 सेमी) के स्मार्ट 7-इन-1 टीवी को खासतौर से फ्लिपकार्ट एवं सैमसंग शॉप पर बेचा जायेगा, जबकि 40 इंच (100 सेमी) का स्मार्ट 7-इन-1 टीवी अमेज़न और सैमसंग शॉप पर उपलब्ध होगा
गुरूग्राम, भारत- 06 अगस्त 2019 : भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल फोन ब्रांड सैमसंग ने आज टीवी की अपनी ऑनलाइन एक्सक्लूसिव रेंज को लॉन्च करने की घोषणा की है। इसमें द फ्रेम और स्मार्ट 7-इन-1 टीवी शामिल हैं। एक क्रांतिकारी लाइवस्टाइल टीवी- द फ्रेम – टेक्नोलॉजी, फंक्शलैलिटी और खूबसूरती के एक परफेक्ट बैलेंस की पेशकश करता है। नये सैमसंग स्मार्ट 7-इन-1 टीवी को युवा मिलेनियल्स और ऑनलाइन कंटेंट के ग्राहकों के लिये डिजाइन किया गया है। ये टीवी 32 इंच और 40 इंच के वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं।
द फ्रेम (55 इंच, 138 सेमी) खासतौर से फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर 12 अगस्त 2019 से 4,999 रूपये की नो कॉस्ट ईएमआइ पर उपलब्ध होगी। 32 इंच (80 सेमी) का सैमसंग स्मार्ट 7-इन-1 टीवी फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर उपलब्ध है। यह प्रति माह 999 रूपये की नो कॉस्ट ईएमआइ पर उपलब्ध है। जबकि 40 इंच (100 सेमी) का सैमसंग स्मार्ट 7-इन-1 टीवी अमेज़न और सैमसंग शॉप पर अगस्त के चौथे सप्ताह में लाइव होगा।
द फ्रेम द्वारा क्यूएलईडी टेक्नोलॉजी के साथ उत्कृष्ट पिक्चर क्वालिटी की पेशकश की जाती है और यह टीवी को एक पिक्चर फ्रेम में बदल देता है, जो दुनिया भर के 1,000 से ज्यादा आर्टवर्क्स को दिखा सकता है। क्यूएलईडी टेक्नोलॉजी खूबसूरत रंगों, बेमिसाल कॉन्ट्रास्ट्स और बारीक से बारीक डिटेल्स को 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम को सक्षम बनाता है। द फ्रेम में इन-बिल्ट मोशन एवं ब्राइटनेस सेंसर्स भी है। जब इसका इस्तेमाल टीवी के रूप में नहीं हो रहा होता है, तो द फ्रेम आर्ट मोड में बदल जाता है और आर्ट के डिजिटल रूपों को दिखाते हुये रोजाना के लिविंग स्पेस को एक आर्ट गैलेरी में बदल देता है। दिन के अलग-अलग समय पर फ्रेम्ड पिक्चर लुक्स नजर आते हैं, उसी तरह द फ्रेम कमरे की ऐम्बियंट लाइट के आधार पर स्क्रीन ब्राइटनेस को ऐडजस्ट करता है।
सैमसंग स्मार्ट 7-इन-1 टीवी की नई ऑनलाइन एक्सक्लूसिव रेंज सात अल्ट्रा-स्मार्ट इनोवेशन्स से सुसज्जित है। इसकी पेशकश कंटेंट गाइड के साथ की जाती है, जो कंटेंट एवं प्री-बिल्ट वीडियो-ऑन-डिमांड एप्स दिखाते एवं रेकमंड करते हैं, जैसे कि नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जी 5, जिनके द्वारा 1 लाख घंटों से भी अधिक के कंटेंट की पेशकश की जाती है। इसकी पेशकश फीचर्स जैसे कि पर्सनल कम्प्यूटर, म्यूजिक सिस्टम, होम क्लाउड, लाइव कास्ट एवं स्क्रीन मॉनिटरिंग के साथ की गई है। क्रांतिकारी स्मार्ट फीचर्स के साथ ही स्मार्ट 7-इन-1 टीवी में सुपीरियर कलर्स, बेहतरीन डिटेल्स और कॉन्ट्रास्ट लेवल्स के साथ बेमिसाल पिक्चर क्वालिटी है, जो आपके मनोरंजन अनुभव को बिल्कुल एक नये स्तर पर लेकर जाता है।
कीमत और ऑफर्स
द फ्रेम (55 इंच, 138 सेमी) का मूल्य 1,19,999 रूपये है और यह 4,999 रूपये के एक आसान नो कॉस्ट ईएमआइ पर उपलब्ध है।
32 इंच (80 सेमी) का स्मार्ट 7-इन-1 टीवी फ्लिपकार्ट पर 999 रूपये की एक आकर्षक नो कॉस्ट ईएमआइ पर उपलब्ध है। 32 इंच (80 सेमी) के स्मार्ट टीवी की कीमत 22,500 रूपये है, जबकि 40 इंच (100 सेमी) का टीवी 33,900 रूपये में उपलब्ध होगा और इसे अगस्त के चौथे सप्ताह में लॉन्च किया जायेगा।
द फ्रेम : लाइफस्टाइल टीवी
आर्ट मोड : द फ्रेम के स्विच्ड ऑफ होने के बाद भी टीवी को एक अर्थ प्रदान करता है। आप जब टीवी नहीं देख रहे होते हैं, तो ब्लैक स्क्रीन होने के बावजूद, आप एक पिक्चर फ्रेम के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आर्टवर्क एवं तस्वीरों को ऐसे दिखाता है, जैसे कि वे कागज, फिल्म या कैनवास पर होंगे।
आर्ट स्टोर : आर्ट स्टोर के माध्यम से, आप अपने टीवी को एक पिक्चर फ्रेम में बदल सकते हैं, जो दुनिया भर से 1000 से भी ज्यादा आर्टवर्क्स को दिखाता है। यूजर्स दुनिया भर के मशहूर संस्थानों के आर्टवर्क की एक बढ़ती लाइब्रेरी तक पहुंच सकते हैं और इन कलेक्शन्स तक अनलिमिटेड ऐक्सेस पाने के लिये एक मेंबरशिप के लिये साइन अप कर सकते हैं या इंडिविजुअल पीस चुन सकते हैं।
क्यूएलईडी में दुनिया को देखें : हर चीज को खूबसूरत रंगों, बेमिसाल कॉन्ट्रास्ट और एकदम बारीकी से देखें। द फ्रेम 100 प्रतिशत कलर वॉल्यूम के साथ बेहतरीन नजारों को दिखाने का वादा करता है। द फ्रेम की पेशकश सैमसंग के क्वॉन्टम डॉट टेक्नोलॉजी और एचडीआर 10+ के साथ की गई है, जो सभी तस्वीरों को एकदम साकार बनाता है और आपको हर वो चीज दिखाता है, जो डायरेक्टर हमें दिखाना चाहता था।
इंटेलीजेंस सेंसर्स : द फ्रेम की पेशकश मोशन एवं ब्राइटनेस सेंसर्स के साथ भी की गई है। जब आप आस-पास होते हैं, तो मोशन सेंसर्स आपकी उपस्थिति को पहचान लेता है और टीवी डिस्प्ले को आर्टवर्क में बदल देता है, ताकि आप अपने पसंदीदा आर्ट को देख पायें। जब आप उसे छोड़ देते हैं, तो यह एनर्जी बचाने के लिये ऑफ हो जाता है। एम्बियंट लाइट को पहचानकर ब्राइटनेस सेंसर खुद ब खुद स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर टोन को एक नैचुरल इलुमिनेशन के लिये बैलेंस करता है। तो फिर दिन हो या रात, आप अपने आर्टवर्क को अच्छी तरह से देख सकते हैं।
वॉयस असिस्टेंट्स : आप द फ्रेम के साथ बात भी कर सकते हैं। द फ्रेम बिक्सबी और गूगल असिस्टेंट* के साथ काम करता है, ताकि आपका जीवन आसान बन सके। सिर्फ अपनी आवाज की मदद से चैनल बदलें, वॉल्यूम को कम या ज्यादा करें, प्लेबैक कंट्रोल करें और ऐसे अन्य कामों को अंजाम दें।
स्मार्ट होम : द फ्रेम को बिना किसी वायर की मदद के विभिन्न स्मार्ट डिवाइसेज के साथ कनेक्ट किया जा सकता है और स्मार्टथिंग्स एप्प एवं वन रिमोट कंट्रोल के साथ एकसाथ काम करने में सक्षम बनाता है। बिल्ट इन एयरप्ले 2 के साथ, आप एप्पल डिवाइसेज से कंटेंट को द फ्रेम पर स्ट्रीम या शेयर कर सकते हैं।
स्मार्ट 7-इन-1 टीवी : एक टीवी में सात अनूठी खूबियां
पर्सनल कम्प्यूटर : नया ऑनलाइन स्मार्ट 7-इन-1 टीवी आपको अपने टेलीविजन को पर्सनल कम्प्यूटर में बदलने की अनुमति देता है। यह ग्राहकों को क्लाउड से काम करने या डॉक्यूमेंट्स बनाने में सक्षम बनाता है, जैसे कि ऑफिशियल प्रेजेंटेशन्स वगैरह बनाना। यूजर्स किसी भी लोकेशन से इंटरनेट की मदद से अपने लैपटॉप या पर्सनल कम्प्यूटर तक पहुंच सकते हैं। स्मार्ट 7-इन-1 टीवी बेमिसाल सिक्युरिटी के लिये मल्टी-लेयर्ड नॉक्स द्वारा सेक्योर्ड है और क्लाउड के ऊपर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 सर्विसेज तक बिना किसी झंझट ऐक्सेस प्रदान करता है।
म्यूजिक सिस्टम : सैमसंग का नया स्मार्ट 7-इन-1 टीवी वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम में बदल कर एक समग्र विजुअल अनुभव उपलब्ध कराता है और ग्राहकों को विभिन्न कलर ऑप्शन्स के साथ स्किन्स की एक लाइब्रेरी में से चुनने में सक्षम बनाता है।
होम क्लाउड : सैमसंग स्मार्ट 7-इन-1 टीवी आपके पसंदीदा पलों को खुद-ब-खुद स्टोर करने के लिये एक वर्चुअल क्लाउड में बदल जाता है। स्मार्टफोन की तस्वीरें एवं वीडियोज को टीवी से कनेक्टेड यूएसबी ड्राइव पर इंटरनेट कनेक्शन के बगैर बिना किसी तार के ट्रांसफर किया जा सकता है, जोकि पासवर्ड द्वारा प्रोटेक्टेड है।
लाइव कास्ट : यह फीचर उपभोक्ता को दूर से भी स्मार्टफोन के जरिये इंटरनेट की मदद से अपने स्मार्ट 7-इन-1 टीवी पर लाइव पलों को बिना किसी झंझट के स्ट्रीम करने में सक्षम बनाता है। यह ग्राहकों को यूजर की स्मार्ट 7-इन-1 टीवी तक पहुंचे बिना एक लाइव स्ट्रीम को शेयर करने में सक्षम बनाता है।
स्क्रीन मॉनिटरिंग : टीवी एवं स्मार्टफोन के बीच कंटेंट की शेयरिंग को सक्षम बनाते हुये यह फीचर स्मार्टफोन एवं स्मार्ट 7-इन-1 टीवी को एकसाथ काम करने की अनुमति देता है, ताकि समग्र यूजर अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। यूजर अपने फोन से बिना इंटरनेट के अपने मनोरंजन को बढ़ाते हुये स्मार्ट 7-इन-1 टीवी पर म्यूजिक एवं वीडियोज को प्ले कर सकते हैं।
कंटेंट गाइड : कंटेंट गाइड एक ऐडवांस्ड प्रोग्राम गाइड है, जो यूजर्स को उनकी पसंद के अनुरूप कंटेंट को ढूंढने में मदद करता है। कंटेंट गाइड न सिर्फ मशहूर शोज एवं कंटेंट को दिखाता है, बल्कि कंटेंट को रिकमेंड भी करता है।
नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जी5 समर्थित : यूजर्स प्री-बिल्ड वीडीओ एप्स जैसे कि नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जी 5 के माध्यम से एक बड़ी स्क्रीन पर बेस्ट ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं। 10 से ज्यादा स्थानीय भाषाओं में 100 हजार से भी अधिक टाइटल्स और इंटरनेशनल एवं नेशनल कंटेंट के 1 लाख से ज्यादा घंटों के साथ, ग्राहक मनोरंजन की एक बिल्कुल नई दुनिया का आनंद उठा सकते हैं।
प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com