सैमसंग ने स्‍मार्टफोन के लिए अल्टीमेट प्राइवेट मोड किया लॉन्‍च, गैलेक्‍सी A71 और गैलेक्‍सी A51 में पेश किया AltZLife

10-08-2020
Share open/close

 

 

भारत के सबसे भरोसेमंद और वांछित स्‍मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने एक नया मेक फॉर इंडिया इनोवेशन लॉन्‍च किया है, जिसका नाम है AltZLife. यह नया फीचर आपके स्‍मार्टफोन की प्राइवेसी को और मजबूत बनाएगा।

 

इस फीचर को गहन उपभोक्‍ता अंतरदृष्टि के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमें स्‍मार्टफोन यूजर्स अत्‍यधिक प्राइवेसी चाहते हैं, क्‍योंकि वे अपने मोबाइल डिवाइसेस का उपयोग करते हुए एक वृहद डिजिटल लाइफ में प्रवेश कर रहे हैं।

 

सैमसंग स्‍मार्टफोन यूजर्स पावर की पर डबल क्लिक कर नॉर्मल मोड और प्राइवेट मोड (सुरक्षित फोल्‍डर) के बीच शीघ्रता से और आसानी से स्विच कर सकते हैं। ऑन-डिवाइस AI फंक्‍शन बुद्धिमानी से प्राइवेट कंटेंट को सुरक्षित फोल्‍डर में रखने की सलाह देता है।

 

AltZLife फीचर गैलेक्‍सी A71 और गैलेक्‍सी A51 के मौजूदा और नए यूजर्स के लिए 10 अगस्‍त, 2020 से एक सॉफ्टवेयर अपडेट के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराया जाएगा।

 

मनु शर्मा, सीनियर डायरेक्‍टर, मोबाइल बिजनेस, सैमसंग इंडिया ने कहा इंडस्‍ट्री-फस्‍ट इनोवेशन के तौर पर इस इंटेलीजेंट फीचर को उपभोक्‍ताओं की बढ़ती जरूरत, विशेषकर युवा पीढ़ी, को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है, जो अपने स्‍मार्टफोन में कंटेंट के स्‍टोर और एक्‍सेस के लिए अत्‍यधिक प्राइवेसी चाहते हैं। यह नया फीचर उन सभी चिंताओं को खत्‍म करता है, जिनका सामना अक्‍सर यूजर्स अपना स्‍मार्टफोन किसी दूसरे को देते समय करते हैं।

 

सैमसंग द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक, युवा पीढ़ी के 79 प्रतिशत उपभोक्‍ताओं के स्‍मार्टफोन में इमेज, एप्‍लीकेशंस और प्राइवेट चैट जैसा कंटेंट होता है, जिसे वह अपने परिवार या अन्‍य किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं। इसके अलावा, वे इस तथ्‍य को भी छुपाना चाहते हैं कि उनके पास ऐसी चीजें हैं जिन्‍हें वह किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते।

 

AltZLife के हिस्‍से के रूप में दो मेक फॉर इंडिया सॉल्‍यूशंस – Quick Switch और Content Suggestions – को युवा इंजीनियर्स द्वारा बेंगलुरु और नोएडा स्थित सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट में उपभोक्‍ता रिसर्च के परिणामों का उपयोग कर विकसित किया गया है।

 

सैमसंग की मेक फॉर इंडिया पहल के हिस्‍से के रूप में, देश में सैमसंग आरएंडडी सेंटर्स गहन उपभोक्‍ता अंतरदृष्टि पर आधारित भारत-केंद्रित इनोवेशंस पर काम करते हैं।

 

सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में गैलेक्‍सी A सीरीज डिवाइसेस में अन्‍य AI-आधारित मेक फॉर इंडिया फीचर भी पेश किए थे। जिसमें शामिल है Alive Intelligence, जो विभिन्‍न भाषाओं वाले कीबोर्ड को उपलब्‍ध कराता है, स्‍मार्ट क्रॉप, यूजफुल कार्ड्स और फाइंडर। AltZLife उपभोक्‍तओं का उनके गैलेक्‍सी ए सीरीज के साथ बातचीत को अधिक इंटेलीजेंट, सहज और सुरक्षित बनाने के प्रयासों को आगे बढ़ाता है।

AltZLife कैसे काम करता है?

AltZLife दो फीचर – Quick Switch और Content Suggestions – के साथ आता है, जो उपभोक्‍तओं को एक प्राइवेट और सुरक्षित अनुभव उपलब्‍ध कराने में मदद करते हैं। ऑन-डिवाइस AI सॉल्‍यूशंस डिवाइस के भीतर ही सभी प्रोसेसिंग को करने की अनुमति देते हैं और इसके लिए किसी सर्वर या क्‍लाउड के साथ कनेक्‍ट होने की आवश्‍यकता भी नहीं होती है।

 

क्विक स्विच

हमारे रिसर्च से पता चला है कि उपभोक्‍ताओं के पास अपनी डिजिटल लाइफ के कुछ पहलू हैं – प्राइवेट और पब्लिक – जिन्‍हें वे एक-दूसरे से अलग रखना पसंद करते हैं। क्विक स्विच यूजर्स को एक ही एप में दो पहलुओं के बीच तेजी से स्विच करने में मदद करता है। पहला पहलू हैं नॉर्मल मोड और दूसरा है प्राइवेट मोड। उदाहरण के लिए, एक उपभोक्‍ता पावर बटन पर आसान डबल क्लिक कर आसानी से नॉर्मल गैलेरी और प्राइवेट गैलेरी के बीच आसानी से स्विच कर सकता है, या नॉर्मल व्‍हाट्सएप से प्राइवेट व्‍हाट्सएप में आ जा सकता है। इन एप्‍स के प्राइवेट वर्जन को गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन के सुरक्षित फोल्‍डर में सैमसंग नॉक्‍स द्वारा सुरक्षित रखा जाता है।

 

जब यूजर नॉर्मल मोड में पावर बटन पर डबल क्लिक करता है, तब उसी एप के प्राइवेट मोड में जाने से पहले ऑथेंटिकेशन की आवश्‍यकता होती है। यह ऑथेंटिकेशन स्‍मार्टफोन के नॉर्मल अनलॉकिंग से अलग होती है। जब प्राइवेट से नॉर्मल मोड में आते हैं, तब ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं होती है। क्वि‍क स्विच तब भी उपयोगी है जब एप्‍लीकेशन में प्राइवेट और नॉर्मल डुअल मोड न हो।

कंटेंट सजेशंस

कंटेंट सजेशंस सुरक्षित फोल्‍डर के भीतर एक AI-आधारित एप है, और इसका ऑन-डिवाइस AI संचालित इंजन यूजर्स को प्राइवेट इमेज को सुरक्षित फोल्‍डर में पहले से चुनी गई श्रेणी में मूव करने के लिए ऑटोमैटिक तरीके से सुझाव देता है। ऐसा करने के लिए, यूजर्स को केवल विशिष्‍ट चेहरों या प्रकार की इमेज को सिलेक्‍ट करना होगा, जिन्‍हें वह प्राइवेट मानते हैं और सुरक्षित फोल्‍डर की प्राइवेट गैलरी में उन्‍हें सुरक्षित रखना चाहते हैं।

 

एक बार शुरुआती सेटअप पूरा होने पर, AI इंजन चालू हो जाता है और पूरी गैलरी में से संबंधित इमेज को पहचानता है। यह एक ऑन-डिवाइस AI सॉल्‍यूशन है, इसलिए कोई भी जानकारी या इमेज स्‍मार्टफोन के बाहर नहीं जाती है।

कॉरपोरेट > टेक्नोलॉजी

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top