सैमसंग ने 6000एमएएच बैटरी, 48 मेगापिक्सल कैमरा एवं एसएमोलेड डिस्प्ले के साथ #वाटएमॉन्स्टर गैलेक्सी एम21 लॉन्च किया

20-03-2020
Share open/close

भारत के सबसे बड़े एवं सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज वाटएमॉन्स्टर गैलेक्सी एम21 स्मार्टफोन प्रस्तुत किया। इसमें जनरेशन जैड एवं मिलेनियल्स के लिए  6000 एमएएच की बैटरी, 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एवं 16.21 सेमी. (6.4’’) का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।

 

गैलेक्सी एम21 का यूएसपी इसकी अतुलनीय 6000 एमएएच की बैटरी है, जो पूरे दिन और पूरी रात आसानी से चलती है। इसमें टाईप सी फास्ट चार्जिंग फीचर एवं इन-बॉक्स 15 वॉट के चार्जर द्वारा सामान्य चार्जिंग की तुलना में 3 गुना ज्यादा तेजी से चार्जिंग होती है।

 

गैलेक्सी एम21 में बेहतरीन एमोलेड 16.21 सेमी. (6.4’’) का फुल एचडी$ डिस्प्ले है, जो यूज़र्स को स्क्रीन का बेहतर अनुभव प्रदान करता है।

 

इसमें बहुआयामी एवं शक्तिशाली ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जो हर तरह की रोशनी में शानदार शॉट्स प्रदान करता है। गैलेक्सी एम21 का 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा एफ2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसके 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाईड कैमरा में 123 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू है, जिससे यूज़र्स एक मनुष्य की आंख के समान विस्तृत क्षेत्र में देख सकते हैं। इसका तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा यूज़र्स को खूबसूरत लाईव फोकस शॉट्स के लिए सब्जैक्ट एवं बैकग्राउंड को अलग अलग कैप्चर करने में मदद करता है। गैलेक्सी एम21 का 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा में बिल्ट-इन फीचर्स एवं विभिन्न कैमरा मोड हैं, ताकि आप सर्वश्रेष्ठ सेल्फी ले सकें।

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, मोबाईल बिज़नेस, असीम वारसी ने कहा, ‘‘गैलेक्सी एम भारत में थोड़े से समय में ही सैमसंग का सबसे लोकप्रिय ऑनलाईन ब्रांड बन गया। देश में इसे लाखों युवा उपभोक्ता बहुत पसंद करते हैं। आज गैलेक्सी एम शक्तिशाली विशेषताओं एवं ग्राहकों पर केंद्रित इनोवेशंस का दूसरा नाम बन गया है। गैलेक्सी एम21 एम सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ है। इसमें शक्तिशाली बैटरी, बेहतरीन कैमरा एवं शानदार स्क्रीन है जो भारत की अगली पीढ़ी के लिए बहुत ही आकर्षक पैकेज है।’’

 

अमेज़न इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट, मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘देश भर के ग्राहकों को सैमसंग एम सीरीज़ ने बेहतरीन मूल्य में अतुलनीय विशेषताएं प्रदान की हैं। यह सीरीज़ उस साझेदारी के लिए बनाई गई है, जो ग्राहकों के लिए इनोवेट एवं निर्माण करती करती है तथा ऐसे उत्पाद प्रदान करती है, जो उन्हें पसंद हैं। अपने पूर्ववर्तियों की तरह ही सैमसंग एम21 भी ग्राहकों को बहुत पसंद आएगा।’’

 

गैलेक्सी एम21 में सैमसंग का एक्साईनोज़ 9611 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जो न केवल बेहतरीन नेटवर्क स्पीड, बल्कि स्मूथ मल्टीटास्किंग द्वारा ग्राहकों का अनुभव बेहतर बना देता है। एक्साईनोज़ 9611 चिपसेट में एआई पॉवर्ड गेम बूस्टर है, जो फ्रेम रेट एवं स्टेबिलिटी में सुधार करता है तथा आपके पसंदीदा गेम्स के दौरान पॉवर कंज़ंप्शन को कम करता है। गैलेक्सी एम21 दो मैमोरी कॉन्फिगुरेशन – 4/64जीबी और 6/128जीबी में आता है।

 

यूज़र की डिवाईस को सुरक्षित करने के लिए गैलेक्सी एम21 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर एवं फेस अनलॉक सिक्योरिटी फीचर्स भी हैं।

 

मेक फॉर इंडिया इनोवेशंस: अलाईव इंटैलिजेंस

सैमसंग गैलेक्सी एम21 में कूल एवं इंटैलिजेंट ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन लेकर आया है। भारत में उपभोक्ताओं पर की गई विस्तृत शोध के आधार पर इन फीचर्स को जनरेशन जैड एवं युवा मिलेनियल्स की व्यस्त जीवनशैली के अनुरूप डिज़ाईन किया गया है।

मल्टीलिंग्वल टाईपिंग

इस फीचर द्वारा मल्टीलिंग्वल प्रेडिक्शंस देकर नेटिव कीबोर्ड ‘एलाईव’ हो जाता है। एआई का उपयोग कर कीबोर्ड यूज़र द्वारा टाईपिंग के वक्त इस्तेमाल की गई भाषा को पहचान लेता है। मल्टीलिंग्वल टाईपिंग से जनरेशन ज़ैड एवं मिलेनियल्स को स्थानीय भाषाओं में समझदार व उपयोगी सुझावों के साथ बात करना आसान हो जाता है।

 

फाईंडर

इस फीचर द्वारा फोन पर सर्च ‘एलाईव’ हो जाती है तथा यूज़र ऐप का कंटेंट तेजी से सर्च कर पाता है। फाईंडर से यूज़र्स एंटरटेनमेंट, ई-कॉमर्स, फूड एवं ट्रैवल डोमेन का कंटेंट सर्च कर सकते हैं, जो उनके फोन पर इंस्टॉल किए गए लोकप्रिय ऐप्स में उपलब्ध होता है।

 

स्मार्ट क्रॉप

यह फीचर स्क्रीनशॉट के अंदर हीरो ब्लॉक/इमेज को पहचानकर स्क्रीनशॉट्स को ‘एलाईव’ कर देता है। स्मार्ट क्रॉप यूज़र्स को केवल एक टैप में स्क्रीनशॉट के सबसे उपयोगी हिस्से को सेव, शेयर या एडिट करने में मदद करता है।

 

मूल्य व उपलब्धता

गैलेक्सी एम21 4/64जीबी के लिए 13499 रु. और 6/128जीबी मैमोरी वैरिएंट के लिए 15499 रु. में अमेज़न.इन, सैमसंग.कॉम एवं चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा। इसके अलावा अमेज़न.इन पर 500 रु. मूल्य के इंट्रोडक्टरी ऑफर भी होंगे।

ये मॉडल बाजार में 23 मार्च, 2020 से मिलेंगे तथा ये मूल्य एवं इंट्रोडक्टरी ऑफर 31 मार्च, 2020 तक लागू रहेंगे।

1 अप्रैल, 2020 से नई जीएसटी दरों के अनुरूप मूल्यों की पुनरावृत्ति होगी।

 

 

Specification sheet

Display 16.21 cms (6.4″) FHD+ sA Infinity-U
Dimension (mm) / (g) 159 x 75.1 x 8.9 / 188
AP Exynos 9611

(Upt0 2.3 GHz Octa-core processor)

Camera Front 20MP (f/2.0)
Rear 48+8+5MP (f/2.0)
Memory RAM + ROM (GB) 4+64 / 6+128
Battery (mAh) 6000mAh (15W)
Fingerprint Rear

 

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top