सैमसंग बदल रहा है भविष्य का आकार, भारत में गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप की प्रि-बुकिंग शुरू
•गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप में इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले तथा हाईडअवे हिंज़ है, जो स्टाईलिश एवं कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में फोल्ड हो जाती है
•गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप में तीन आकर्षक रंगों - मिरर पर्पल, मिरर ब्लैक एवं मिरर गोल्ड में अपनी तरह का पहला फोल्डेबल ग्लास एवं अत्याधुनिक डिज़ाईन है
भारत के सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं स्मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज अपने बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप की प्रि-बुकिंग की घोषणा की। यह एक नया, स्टेटमेंट-मेकिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। अपने अल्ट्रा थिन ग्लास (यूटीजी) एवं हाईडअवे हिंज़ के साथ गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप टेक्नॉलॉजी के इनोवेशन के मामले में एक बड़ी उपलब्धि है। गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप उन लोगों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी एवं अभिनव डिज़ाईन का मिश्रण चाहते हैं। ग्राहक गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप सैमसंग ई-शॉप एवं चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 21 फरवरी से प्रि-बुक कर सकेंगे। सैमसंग ई-शॉप से खरीदने वाले ग्राहकों को प्रीमियम व्हाईट ग्लव डिलीवरी की जाएगी’। गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप भारत में ग्राहकों को 1,09,999 रु. में मिलेगा।
आदित्य बब्बर, डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, सैमसंग इंडिया ने कहा, ‘‘पिछले साल सैमसंग ने मोबाईल फोन में सबसे बड़ा अन्वेषण, – गैलेक्सी फोल्ड प्रस्तुत किया। इस साल गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप के साथ हम भविष्य का आकार बदल रहे हैं। अपनी तरह के प्रथम फोल्डेबल ग्लास डिस्प्ले और हमारे अब तक के सबसे छोटे हाईडअवे हिंज के साथ गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप आपको स्टाईलिश एवं कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में बड़ी स्क्रीन के फायदे प्रस्तुत कर रहा है। यह आसानी से आपके हाथ में आ जाएगा। हमारा खास डिज़ाईन का फोल्डेबल यूएक्स उपभोक्ताओं को सेल्फी लेने एवं हैंड्स-फ्री वीडियो चैटिंग का अब तक का सबसे उत्तम अनुभव प्रदान करेगा। गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप के साथ हम मोबाईल डिवाईस की सीमाओं का विस्तार कर रहे हैं तथा ग्राहक इसके द्वारा पहले के मुकाबले ज्यादा काम आसानी से कर सकेंगे।’’
गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप अपनी तरह के प्रथम फोल्डेबल ग्लास से बनाया गया है। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है, जो स्टाईलिश एवं कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में फोल्ड हो जाता है और आसानी से हाथ में आ जाता है। इसमें ड्युअल सिम, एक ईसिम एवं एक नैनो-सिम कार्ड स्लॉट है। ई-सिम सेवाएं इस समय एयरटेल और जियो के नेटवर्क पर उपलब्ध हैं।
पहला फोल्डेबल ग्लास डिस्प्लेः गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप में सैमसंग के प्रोप्रायटरी अल्ट्रा-थिन ग्लास (यूटीजी) के साथ इन्फिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले है। इसलिए यह स्लीक, प्रीमियम लुक एवं फील वाला स्लिम स्मार्टफोन है, जो इससे पहले कभी भी फोल्डेबल डिवाईस के रूप में नहीं आया।
पॉकेट में स्टाईलः बेहतरीन पोर्टेबिलिटी के लिए डिज़ाईन किया गया, गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप वॉलेट के आकार में फोल्ड हो जाता है, इसलिए यह आपकी पॉकेट या क्लच बैग में आसानी से आ जाता है।
हाईडअवे हिंज़ः गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप का हाईडअवे हिंज इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है, जो हर फ्लिप को स्मूथ एवं स्टेबल बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
गैलेक्सी फ्लिप ज़ैड आधुनिक लक्ज़री उपभोक्ता के लिए बना है एवं उनके ऑन-द-गो लाईफस्टाईल में सहयोग करता है।
- हैंड्स–फ्री द्वारा अब करें ज्यादा कामः जब गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप अनफोल्ड होता है, तो यह विविध एंगल्स से खुला रह सकता है, जिससे हैंड्स-फ्री सेल्फी एवं वीलॉगिंग के अनेक अवसर मिलते हैं। ऑल-न्यू गूगल ड्युओ इंटीग्रेशन के साथ वीडियो चैटिंग इससे ज्यादा आसान पहले कभी न थी।
- फ्लेक्स मोडः जब गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप फ्री-स्टैंडिंग होता है, तो डिस्प्ले दो स्क्रीन में टूट जाता है, ताकि आप आसानी से इमेज, कंटेंट या वीडियो डिस्प्ले के ऊपरी आधे हिस्से में देख सकें और नीचे के आधे हिस्से से उसे कंट्रोल कर सकें।
- नोटिफिकेशन आपके नियंत्रण मेंः जब यह क्लोज़्ड होता है, तब गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप द्वारा आप अपने नोटिफिकेशंस से सदैव अवगत रह सकते हैं। आप तारीख, समय और बैटरी का स्टेटस कवर डिस्प्ले पर देख सकते हैं।
-
- बेहतरीन कैमराः गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप का कैमरा अपने में खास है, ताकि आप ऑन-द-गो रहते हुए टाईम्ड ग्रुप शॉट्स से लेकर विविध नाईट टाईम कंटेंट तक हर चीज़ ज्यादा कैप्चर कर सकें। आप 16ः9 वीडियो रिकॉर्डिंग एवं नाईट हाईपरलाप्स ट्राईपॉड के बिना कर सकते हैं।
- मल्टी एक्टिव विंडोः गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप द्वारा आप मल्टी एक्टिव विंडोज़ के साथ सुगमता से मल्टी-टास्क कर सकते हैं। यह आपको स्क्रीन के ऊपरी आधे एवं निचले आधे हिस्से में दो पृथक ऐप्स एक्सेस करने में मदद करता है।
इन–बॉक्स ऑफर
गैलेक्सी ज़ैड फ्लिप एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज के साथ आता है, जिसमें वन-टाईम स्क्रीन प्रोटेक्शन एवं 24/7 समर्पित कॉल सेंटर सपोर्ट (1800-20-7267864) शामिल है।
- 1 साल का सैमसंग केयर+ प्रोटेक्शन
- ऑफरः इनर स्क्रीन एवं एक्सटर्नल स्क्रीन के लिए 1 बार स्क्रीन डैमेज़ प्रोटेक्शन सर्विस रियायती दर पर (रिपेयर के समय)
- 4 माह का निशुल्क यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
- 12 महीनों की ब्याजमुक्त ईएमआई’ 10 शहरों में
Product Specifications
Display | Main | 6.7” 2636 x 1080FHD+ Dynamic AMOLED |
|
Cover | 1.1” 300 x 112 Super AMOLED |
||
Rear Camera | 12 MP Wide 12 MP Ultra Wide |
||
OIS (Wide) | |||
Front Camera | 10 MP | ||
Weight | 183 g | ||
Security | Side Fingerprint Scanner,
Face Recognition |
||
Processor | 7nm Snapdragon 855+ | ||
Internal Storage | 256 GB, UFS 3.0 | ||
RAM | 8 GB | ||
Battery | 3,300 mAh (Dual, 930 + 2,370 mAh) |
||
Charging | Wired Charging (15W) | ||
Wireless PowerShare | |||
Network | LTE | ||
Video Enhancement | HDR 10+ with Dynamic Tone Mapping | ||
Audio Enhancement | Dolby Atmos | ||
Mobile Payments | Samsung Pay (MST) | ||
Dimensions | Opened | 167.3 X 73.6 X (6.9~7.2) mm | |
Closed | 87.4 X 73.6 X 15.4/17.3 mm | ||
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com