सैमसंग लाया एआई वॉश और मशीन लर्निंग वाली 2022 की अपनी एआई-इनेबल्ड और कनेक्टेड एआई इकोबबल™ वॉशिंग मशीन, शामिल किए उच्च क्षमता वाले मॉडल  

10-05-2022
Share open/close

 

भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने आज आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) वाली दुभाषी एआई इकोबबल फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन की अपनी 2022 की रेंज उतारने की घोषणा की। नए लाइनअप में एकदम नया एआई वॉश फीचर है, जिससे बिना मेहनत धुलाई की जा सकती है। साथ ही इसमें 12 किलो तक क्षमता वाले बड़े मॉडल हैं क्योंकि उपभोक्ता बड़ी वॉशिंग मशीनें पसंद करने लगे हैं।

 

नई रेंज 10 मई, 2022 से सभी रिटेल पार्टनरों के पास, सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी।

 

इस पेशकश के साथ ही सैमसंग ने सीमित अवधि का द बिग लॉन्ड्री ऑफर भी शुरू किया है, जिसमें उपभोक्ताओं को 7 किलो, 8 किलो और 9 किलो क्षमता वाली सैमसंग एआई इकोबबल™ वॉशिंग मशीन 25 प्रतिशत तक छूट के साथ पाने का शानदार मौका मिल रहा है। उपभोक्ताओं को 8 और 9 किलो के मॉडलों पर 17.5 प्रतिशत और 7 किलो के मॉडलों पर 12.5 प्रतिशत तक अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा। यह ऑफर 10 जून, 2022 तक रिटेल स्टोरों पर चलता रहेगा।

 

2022 वॉशिंग मशीन लाइन-अप में 40 मॉडल हैं और एआई वॉश, एयर वॉश टेक्नोलॉजी और सुपर स्पीड साइकल जैसे इंटेलिजेंट फीचर हैं, जो उपभोक्ताओं के कपड़े धोने के अनुभव को बहुत बेहतर बना देते हैं।

 

एआई वॉश सेंसरों की मदद से कपड़ों का वजन और गंदगी का स्तर भांप लेता है तथा मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर पानी तथा डिटरजेंट की एकदम सटीक मात्रा तथा रिंजिंग का बिल्कुल सही समय तय कर देता है। अनूठी एयर वॉश टेक्नोलॉजी आपके कपड़ों को पानी से धोए बगैर ही उनकी गंध और कीटाणुओं का सफाया कर देती है। यह गरम हवा का इस्तेमाल कर 99.9 प्रतिशत तक बैक्टीरिया और गंध दूर कर देती है और आपके कपड़े ड्राईक्लीन कराए हुए लगते हैं। सुपर स्पीड साइकल स्पीड स्प्रे का इस्तेमाल कर रिंजिंग यानी पानी से धुलाई का समय कम कर और स्पिन की गति बढ़ाते हुए आपके कपड़ों को जल्दी सुखाकर धुलाई का समय बहुत घटा देता है।

 

एआई इकोबबल भारत की पहली वॉशिंग मशीन है, जो यूजर के इस्तेमाल के तरीके को भांपती है और सबसे पसंदीदा वॉश साइकल का सुझाव देती है ताकि कई विकल्पों से माथापच्ची करने का झंझट छोड़कर इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके। इंटरनेट ऑफ थिंग्स वाले इस स्मार्ट वॉशिंग मशीन लाइन-अप को गैलेक्सी स्मार्टफोन, सैमसंग स्मार्ट टीवी और फैमिली हब रेफ्रिजरेटर जैसे सैमसंग स्मार्ट डिवाइस और अलेक्सा तथा गूगल होम जैसे वॉयस डिवाइस से जोड़ा जा सकता है ताकि यूजर्स को बिना रुकावट कनेक्टेड लिविंग का अनुभव प्राप्त हो सके।

 

सैमसंग स्मार्टथिंग्स एप से जोड़ने पर एआई इकोबबल™ वॉशिंग मशीन 28 लाख बिग डेटा पॉइंट की मदद से धुलाई के सर्वश्रेष्ठ विकल्प प्रदान करती है। धुलाई का अनुभव और भी बेहतर बनाने के लिए लॉन्ड्री प्लानर की मदद से यूजर्स तय कर सकते हैं कि धुलाई कितने समय में खत्म हो जाए। लॉन्ड्री रेसिपी यूजर्स द्वारा दी गई रंग, कपड़े की किस्म और गंदगी की मात्रा जैसी जानकारी के आधार पर सबसे सटीक वॉश साइकल सुझाती है ताकि सर्वश्रेष्ठ साइकल का अंदाजा लगाने की जरूरत ही नहीं रहे। गोइंग आउट मोड धुलाई खत्म होने के समय को आगे बढ़ाने और कपड़ों को लंबे समय तक वॉशर में पड़े रहने से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा होमकेयर विजार्ड यूजर्स को संभावित दिक्कतों के बारे में फौरन सावधान करता है और उन्हें ठीक करने के तरीके भी बताता है।

 

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मोहनदीप सिंह ने कहा, उपभोक्ताओं की सहूलियत हमारी इनोवेशन रणनीति के केंद्र में रहती है और हम उनकी जिंदगी आसान बनाने वाले स्मार्ट घरेलू उपकरण देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी नई एआई क्षमता वाली दुभाषी वॉशिंग मशीन का लाइन-अप क्रांतिकारी इनोवेशन है, जो मशीन लर्निंग में हुई प्रगति का इस्तेमाल कर उपभोक्ताओं को सरल, इंटेलिजेंट और पर्सनलाइज्ड लॉन्ड्री सॉल्यूशन मुहैया कराता है। हमें भरोसा है कि नई रेंज उपभोक्ताओं की जीवनशैली को और भी बेहतर बनाएगी और देश भर में इसे हाथोहाथ लिया जाएगा।

 

वॉशिंग मशीन के 2022 लाइन-अप में इकोबबल और क्विकड्राइव जैसी सैमसंग की प्रोपराइटरी तकनीक हैं, जो समय तथा बिजली बचाती है और कपड़े का 45 प्रतिशत अधिक ध्यान रखती हैं। सफाई और स्वच्छता के उच्च पैमाने सुनिश्चित करते हुए सभी मॉडलों में हाइजीन स्टीम तकनीक दी गई है, जो कपड़ों में फंसी धूल और 99.9 प्रतिशत बैक्टीरिय एवं एलर्जी कारक तत्व दूर करती है।

मूल्य, उपलब्धता, ऑफर और वारंटी

वॉशिंग मशीनों की नई लाइन-अप भारत में सभी रिटेल साझेदारों, सैमसंग के आधाकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर 41,600 रुपये की शुरुआती कीमत पर 10 मई 2022 से उपलब्ध होगी।

 

उपभोक्ताओं को AI इकोबबल™ वॉशिंग मशीनों पर 3-साल की वारंटी मिलेगी।

 

‘द बिग लॉन्ड्री ऑफर’ के तहत 10 मई से 10 जून 2022 तक 7 किलो, 8 किलो और 9 किलो क्षमता की AI इकोबबल™ मशीनें खरीदने वाले उपभोक्ताओं को 25% तक छूट मिल सकती है। उपभोक्ताओं को 8 और 9 किलो मॉडलों पर 17.5% और 7 किलो मॉडलों पर 12.5% अतिरिक्त कैशबैक का फायदा भी मिलेगा।

 

वॉशिंग मशीन की नई रेंज खरीदने वाले उपभोक्ता ब्याज मुक्त मासिक किस्तों और 990 रुपये तक कम रकम से शुरू होने वाली मासिक किस्तों जैसे आसान कर्ज विकल्पों का फायदा भी उठा सकते हैं।

 

 

 

सैमसंग के AI-संचालित वॉशिंग मशीनों के फीचर

AI कंट्रोल्स

लॉन्ड्री के ऐसे आधुनिक तरीके तैयार करने में, जो अधिक विकल्प पेश करें और इंटेलिजेंट AI टेक्नोलॉजी से संचालित हों, सैमसंग ने इनोवेशन करना जारी रखा है ताकि एक कनेक्टेड और आसान लॉन्ड्री अनुभव पेश किया जा सके। AI कंट्रोल्स लॉन्ड्री रेसिपी, लॉन्ड्री प्लानिंग, होमकेयर विजार्ड और स्थान-आधारित सिफारिशों जैसे स्मार्ट सॉल्यूशंस पेश करते हैं जो लॉन्ड्री का काम और आसान तथा प्रभावी बनाते हैं।

 

AI पैटर्न आपकी लॉन्ड्री की आदतों को समझता है और याद रखता है तथा ज्यादा सटीक साइकल्स की सलाह देता है। यह सुनिश्चित करता है  कि साइकल्स आपकी जररूतों और जीवनशैली में फिट बैठकर आपको एक बेहतर धुलाई अनुभव देने के लिहाज से पर्सनलाइज और ऑप्टिमाइज्ड हों। इसमें गड़बड़ियों को मैनुअल के जरिए ठीक करने में भी मदद मिलती है ताकि सर्विस सेंटर को कॉल कर सहायता लेने की कोई आवश्यकता न पड़े। और ऑटो साइकल लिंक सुखाने का बिलकुल सटीक तरीका चुनने के लिए ड्रायर के साथ तालमेल बैठा लेता है।

 

AI वॉश

AI वॉश धुलाई के लिए डाले गये कपड़ों के वजन और गंदगी के स्तर को समझने के लिए 4 तरह के सेंसरों का इस्तेमाल करता है और उसी आधार पर पानी-डिटर्जेंट की मात्रा और धुलाई का समय निर्धारित कर देता है।

 

एयर वॉश टेक्नोलॉजी

एयर वॉश टेक्नोलॉजी बिना पानी और डिटर्जेंट के ही कपड़ों को हाइजीन के लिहाज से ताजा बना देती है। एयर वॉश टेक्नोलॉजी कपड़ों से दुर्गन्ध खत्म कर 99.9% बैक्टीरिया का सफाया करती है। अप्रिय गंध और बैक्टीरिया को सिर्फ गर्म हवा के इस्तेमाल से दूर कर दिया जाता है। और, क्योंकि यह पानी का इस्तेमाल नहीं करता है तो कपड़ों को सुखाने की जरूरत भी नहीं होती है। इससे उनकी उम्र बढ़ती है और ऐसा लगता है कि उन्हें ड्राई-क्लीन किया गया है।

 

AI इकोबबल

सैमसंग की इकोबबल™ टेक्नोलॉजी डिटर्जेंट को पानी में घोलने और फिर उसे हवा में छोड़ने के लिए एक बबल जेनरेटर का इस्तेमाल करती है, जिससे साबुन का ऐसा घना फोम पैदा होता है, जो 40 गुना तेजी से कपड़ों के रेशों में प्रवेश करता है। कम मशीनी गतिविधियों और बुलबुलों के गद्दे के साथ यह टेक्नोलॉजी कपड़ों को 45% ज्यादा सुरक्षा देती है। ज्यादा मुलायम और गद्देदार बुलबुलों के साथ यह टेक्नोलॉजी बाहर पहन कर जाने वाले और पानी रोधी कपड़ों जैसे संवेदनशील कपड़ों की बेहतर सुरक्षा करती है। इकोबबल™ सुनिश्चित करती है कि डिटर्जेंट पानी में अच्छी तरह घुल जाए ताकि यह कपड़ों के रेशों में तेजी से घुस सके। सुपर इको वॉश प्रोग्राम सिर्फ 15°C पर 40°C के नतीजों जैसी धुलाई करता है, जिसके कारण बिजली की खपत में 30% की बचत होती है।

 

सुपर स्पीड साइकल

सुपरस्पीड साइकल फीचर का इस्तेमाल कर फुल लोड को सिर्फ 59 मिनटों में धोया जा सकता है। इकोबबल™ टेक्नोलॉजी एक शक्तिशाली धुलाई सुनिश्चित करती है, जबकि स्पीड स्प्रे से खंगालने का समय कम हो जाता है। यह कपड़ों को घुमा कर जल्दी सुखाने (स्पिन-ड्राई) के लिए स्पिन की गति को भी बढ़ा देता है।

 

क्विकड्राइव

क्विकड्राइव™ को धुलाई के प्रदर्शन का एक नया ही स्तर प्रदान करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह तकनीक न सिर्फ धुलाई चक्रों की गति को जबर्दस्त तरीके से बढ़ा देती है, बल्कि इस पूरी प्रक्रिया को ज्यादा आसान और कम बिजली खपत वाली बना देती है। कपड़ों का ख्याल रखने वाला इनोवेटिव ड्रम एक पल्सेटर से लैस है जो आपके कपड़ों को हर बार ज्यादा तेजी से और ज्यादा सक्षमता के साथ धोने के लिए एक अनूठी डायनेमिक प्रक्रिया तैयार करता है। अब आप कपड़ों को धोने में कम और पहनने में ज्यादा समय व्यतीत कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, 5 किलो लोड के लिए सुपरस्पीड साइकल का इस्तेमाल कर क्विकड्राइव™ टेक्नोलॉजी सिर्फ 39 मिनट में धुलाई पूरी कर देती है।

 

ऑटो डिस्पेंस

ऑटो डिस्पेंस कम समय और प्रयास में कपड़े साफ करना संभव बनाता है। यह हर लोड के लिए अपने-आप उचित मात्रा में डिटर्जेंट और सॉफ्नर छोड़ता है, जिससे डिटर्जेंट की खपत में 26% और सॉफ्नर की खपत में 46% की बचत होती है। आसानी से अलग किया जा सकने वाला टैंक 1 महीने तक की घुलाई के लिए पर्याप्त डिटर्जेंट रख सकता है।

 

ऐडवॉश

ऐडवॉश यूजर को धुलाई चक्र शुरू होने के बाद अतिरिक्त सामग्री या डिटर्जेंट डालने की सुविधा देता है। भूल गई कोई भी सामग्री, अतिरिक्त सॉफ्नर और सिर्फ खंगालने के वक्त इस्तेमाल होने वाली कोई भी सामग्री धुलाई चक्र के दौरान कभी भी डाली जा सकती है।

 

हाइजीन स्टीम

हाइजीन स्टीम ड्रम की पेंदी से भाप छोड़ कर कपड़ों की गहराई से सफाई करता है जिसे पूरी धुलाई के दौरान कपड़ों में अच्छी तरह नमी मौजूद रहती है। हाइजीन स्टीम रेशों में फंसे धूलकणों और 99.9% बैक्टीरिया तथा एलर्जी पैदा करने वाले कीटाणुओं को साफ कर देता है। हाइजीन स्टीम साइकल में पहले पानी, मिट्टी और डिटर्जेंट को बाहर निकाला जाता है। इसके बाद थोड़ा सा साफ पानी लेकर उसका भाप बनाया जाता है। इसके लिए इसमें मौजूद हीटर पानी को 20 मिनट तक उबालता है। स्टीम फेज के बाद यह पानी को बाहर निकाल देता है और खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर देता है और आखिर में साइकल को पूरा करने के लिए धुलाई के अगले चरण में प्रवेश कर जाता है।

 

डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी

DIT कम शोर और ज्यादा शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए ताकतवर चुंबकों का प्रयोग करती है। लेकिन इसमें ब्रश के साथ यूनिवर्सल मोटर की तुलना में बिजली की खपत कम होती है। यह ऐसे ब्रश का इस्तेमाल नहीं करता जो घिस जाते हैं। यह उच्च गुणवत्ता वाले पुर्जों और बेजोड़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग से बना है। इस पर 10-साल की वारंटी भी है जो आपके वॉशिंग मशीन की लंबी उम्र की गारंटी देती है।

 

ड्रम क्लीन/ ड्रम क्लीन +

ड्रम क्लीन बिना किसी केमिकल का इस्तेमाल किए आपको अपने वॉशर को धूल और बैक्टीरिया से मुक्त रखने की सुविधा देता है। यह वॉशर के अंदर से 99.9% बैक्टीरिया को साफ कर देता है और रबर गैस्केट से धूल को हटा देता है। यह आंकड़ा ड्रम क्लीन + साइकल के लिए इंटरटेक द्वारा किए गए परीक्षण पर आधारित है। वॉशिंग मशीन को साफ करने की आवश्यकता जब भी होती है, यह अपने आप यूजर को सूचित कर देता है।

स्टे क्लीन ड्रावर

स्टेक्लीन ड्रावर सुनिश्चत करता है विशेष तौर पर डिजाइन किए गये वाटर फ्लशिंग सिस्टम के साथ अधिक से अधिक डिटर्जेंट धुल कर निकल जाए। इसलिए, बचा-खुचा सारा डिटर्जेंट या सॉफ्नर पूरी तरह उपयोग हो जाता है और ट्रे साफ तथा ज्यादा हाइजीन बना रह सकता है।

 

बबल सोक

बबल सोक फंक्शन सिर्फ एक टच में आसानी से और प्रभावी तरीके से कई तरह के दाग-धब्बों को हटा देता है। यह सक्रिय बबल फंक्शन खून, चाय, शराब, मेक-अप और घास जैसे तमाम जिद्दी दागों को हटाने में मदद करता है।

 

 

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top