सैमसंग वीडियो में छाए सदानंद, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों के लिए बने प्रेरक

24-02-2017
Share open/close

सैमसंग स्मार्ट क्लास पर आधारित सदानंद उगले की कहानी ने देशभर में लाखों लोगों को भावुक कर दिया। सैमसंग इंडिया की इस कैम्पेन फिल्म को देखकर कुछ लोगों ने अपने भाव व्यक्त किए तो कुछ ने प्रेरणा ली। वहीं चंडीगढ़ के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र तो सदानंद के प्रशंसक बन गए हैं।

 

जेएनवी चंडीगढ़ के 30 छात्रों को हाल ही में सैमसंग स्मार्ट क्लास पर बनी सैमसंग इंडिया की कैम्पेन फिल्म दिखाई गई। 4 मिनट की इस फिल्म में सदानंग उगले की महाराष्ट्र के जेएनवी औरंगाबाद से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने तक की कहानी है।

 

फिल्म देखते वक्त जेएनवी चंडीगढ़ के छात्र भावुक हो गए और फिल्म के अंत तक आते-आते आंसुओं को छलकने से ना रोक पाए। छात्रों ने कहा कि सदानंद उनके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

 

विद्यालय की टीचर्स का कहना है कि सैमसंग स्मार्ट क्लास की फिल्म के 26 अक्टूबर को रिलीज़ होने के बाद से ही जेएनवी के प्रवेश परीक्षा के प्रार्थना पत्र में बढ़ोतरी हुई है।

 

 

 

‘Dreams become bigger when people and technology come together’ के टाइटल के साथ बनी फिल्म को सोशल नेटवर्किंग साइट यूट्यूब पर 35 मिलयिन बार देखा जा चुका है।

 

सैमसंग स्मार्ट क्लास, सैमसंग इंडिया का फ्लैगशिप सिटिज़नशिप प्रोग्राम है जिसके अंतर्गत वर्तमान तौर पर भारत में 400 जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हैं। सदानंद उगले उन 2 लाख स्कूली छात्रों में से एक है जिन्हें सैमसंग स्मार्ट क्लास से काफी फायदा पहुंचा है।

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top