सैमसंग स्मार्ट टीवी पर अब लीजिए एप्पल म्यूजिक का मजा

28-04-2020
Share open/close

स्मार्ट टीवी पर दिए जाने वाले मनोरंजन को और विस्तार देते हुए एप्पल म्यूजिक के माध्यम से सैमसंग ने शुरू किया 6 करोड़ से ज्यादा विज्ञापन-मुक्त गाने, विशेष तौर पर तैयार किए हुए हजारों प्लेलिस्ट, म्यूजिक वीडियो, लाइव रेडियो और बहुत कुछ

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने घोषणा की है कि आज से वह अपने स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म को एप्पल म्यूजिक के साथ जोड़ेगी। ऐसा करने वाला सैमसंग पहला टीवी ब्रांड है। अब 100 से ज्यादा देशों में मौजूद ग्राहक अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी से सीधे एप्पल म्यूजिक का आनंद ले सकेंगे।

 

ऐसे समय, जब पूरी दुनिया में लोग घरों पर ज्यादा समय बिता रहे हैं, सैमसंग अपने स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को मनोरंजन और स्वास्थ्य से संबंधित ज्यादा से ज्यादा विकल्प मुहैया कराने की कोशिश कर रही है। वर्ष 2018 के बाद वाले मॉडलों पर उपलब्ध एप्पल म्यूजिक की सुविधा का लाभ उठाते हुए अब उपभोक्ता 6 करोड़ से ज्यादा विज्ञापन-मुक्त गाने, लोकप्रिय म्यूजिक वीडियो, विश्वस्तरीय संगीत विशेषज्ञों द्वारा खास तौर पर तैयार किए हुए हजारों प्लेलिस्ट और टेस्टमेकर अपनी मर्जी से सुन सकेंगे।

 

एप्पल म्यूजिक के सब्सक्राइबर रोज उपभोक्ताओं के लिहाज से विशेष रूप से तैयार सिफारिशें हासिल कर सकते हैं और साथ ही वे फ्रैंक ओशन, निकी मिनाज, द वीकंड, डीजे खालिद और एल्टन जॉन जैसे कलाकारों के एक्सक्लूसिव शो के साथ पूरी दुनिया में सीधा प्रसारण करने वाले इन्नोवेटिव बीट्स 1 रेडियो स्टेशन को भी सुन सकेंगे। इसके अलावा सब्सक्राइबर नए ‘ऐट होम विद एप्पल म्यूजिक’ कंटेंट का मजा भी ले सकेंगे जिसमें नए संपादकीय प्लेलिस्ट, घर पर बैठे कलाकार के साथ ग्रुप फेसटाइम चैट, विशेष कलाकारों के साथ साक्षात्कार और प्लेलिस्ट शामिल हैं। यह दूरी बना कर रखने का दौर है, जिसे ध्यान में रखते हुए इसमें ऐसी चीजें भी शामिल की गई हैं जो लोगों के अंदर सामुदायिक भावना के साथ एक-दूसरे से जुड़ने का भाव पैदा कर सके।

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और बिजनेस डेवलपमेंट विभाग के वाइस प्रेसिडेंट सालेक ब्रॉड्स्की ने कहा, “हमारा लक्ष्य हमेशा उपभोक्ताओं को मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव उपलब्ध कराना है- और ऐसे समय जब लोग ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिता रहे हैं, हम इस लक्ष्य को लेकर पहले से भी कहीं ज्यादा प्रतिबद्ध हैं। पिछले वर्ष एप्पल टीवी ऐप ऑफर करने वाले हम पहले टीवी मैन्युफैक्चरर थे और आज, एप्पल म्यूजिक की सुविधा देने वाले भी हम सर्वप्रथम हैं। एप्पल के साथ हमारी साझेदारी मनोरंजन के विभिन्न अनूठे विकल्पों को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हुई है, खास तौर पर क्योंकि वे अपने स्मार्ट टीवी पर कंटेंट के ज्यादा से ज्यादा विकल्प चाहते हैं।”

 

सैमसंग स्मार्ट टीवी के मालिक सैमसंग स्मार्ट टीवी ऐप स्टोर से एप्पल म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं, अपने मौजूदा एप्पल आईडी से उसमें लॉग-इन कर सकते हैं, या सीधे अपने टीवी सेट के जरिए ही सब्सक्रिप्शन की प्रक्रिया प्रारंभ कर सकते हैं। सैमसंग स्मार्ट टीवी ओनर निजी, पारिवारिक या छात्र सब्सक्रिप्शन के साथ शुरुआती 3 महीनों के लिए एप्पल म्यूजिक का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

एप्पल म्यूजिक की विस्तृत विषय सूची के अलावा सब्सक्राइबर मौलिक शो, ट्रेंडिंग कॉनसर्ट और अन्य विशेष तौर पर तैयार कंटेंट भी अपने सैमसंग स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं।

 

सैमसंग स्मार्ट टीवी के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए कृपया क्लिक करें

www.samsung.com/tvs/.

About Apple Music Apple loves music. With iPod and iTunes, Apple revolutionized the music experience by putting a thousand songs in your pocket. Today, Apple Music takes this to the ultimate with over 60 million songs, thousands of playlists, and daily selections from the world’s best music experts including Beats 1 Radio, a global live stream. Since 2015, Apple Music has welcomed tens of millions of subscribers in 167 countries. Streaming seamlessly to iPhone, iPad, Apple Watch, Apple TV, Mac, HomePod and CarPlay, Apple Music is the most complete music experience on the planet.

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top