स्मार्टथिंग्स फाइंड से पाएं अपने खोए गैलेक्सी डिवाइसेज

02-02-2021
Share open/close

आज के दौर में आपके स्मार्टफोन जैसी कम ही चीजें हैं, जिनके आपकी आंखों से ओझल होते ही आपकी जिंदगी में तूफान सा आ जाए! जब भी ऐसा होता है तो हमारी सबसे पहली प्रतिक्रिया अपने दिमाग को शांत कर मन में उन सब जगहों की गिनती करने की होती है जहां पिछले कुछ समय में हम गये और फिर शुरू होती है, उन सब जगहों की तलाश – इस उम्मीद के साथ कि हमें अपना स्मार्टफोन मिल जाएगा – सुरक्षित और साबुत।

 

अब सैमसंग के स्मार्टथिंग्स फाइंड के साथ आप अपने जीवन में मचने वाली इस अफरातफरी से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि यह आपके गैलेक्सी डिवाइस को जल्द से जल्द तलाश करने में मदद करता है।

 

ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) और अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) तकनीकों की आधुनिकतम विशेषताओं का इस्तेमाल कर स्मार्टथिंग्स फाइंड हर उस वक्त आपकी मदद के लिए तत्पर रहता है जब आपको गैलेक्सी स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच और बड्स (दोनों को अलग-अलग खोजने तक) में से किसी की भी तलाश करने की जरूरत हो। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपना गैलेक्सी S21 अल्ट्रा कार में भूल आए हों या फिर गैलेक्सी बड्स प्रो के दाहिने कान का बड गायब हो गया हो! स्मार्टथिंग्स फाइंड आसानी से इस्तेमाल किए जा सकने वाले अपने ऐप के जरिए आपको फटाफट अपना गैलेक्सी डिवाइस ढूंढने में मदद करेगा।

 

स्मार्टथिंग्स फाइंड आपके डिवाइस को तलाशने के लिए दो मोड उपलब्ध कराता है। आप या तो ‘सर्च नियरबाई’ कर सकते हैं, जिसमें आपका स्मार्टफोन सीधे खोए हुए डिवाइस की तलाश कर उसकी घंटी बजा देगा यदि वह रिंग फंक्शन को सपोर्ट करता हो या फिर आप अपने डिवाइस की लोकेशन पूछ सकते हैं और सर्वर स्मार्टथिंग्स फाइंड द्वारा पाए गये आपके डिवाइस का पता आपको नक्शे पर उसकी ताजा स्थिति के साथ बता देगा चाहे वह पता आपके घर के किसी कोने में हो, आपके शहर में कहीं हो या फिर दुनिया के किसी हिस्से में हो। यानी बस अंतिम लोकेशन पर ‘नेविगेट’ कीजिए और अपने गैलेक्सी डिवाइस का पता पाइए।

 

स्मार्टथिंग्स फाइंड सेवा के साथ आप उस समय भी अपने डिवाइस को तलाश सकते हैं, जब यह ऑफलाइन हो। इतना ही नहीं स्मार्टथिंग्स यूजर्स अब अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन या टैबलेट का सुरक्षित तौर पर इस्तेमाल कर दूसरों के खोए डिवाइस तलाश करने में भी मदद कर सकते हैं। एक बार कोई डिवाइस यदि 30 मिनटों तक ऑफलाइन रह जाता है, तो उसके बाद वह एक सूक्ष्म संकेत छोड़ने लगता है जिसे सिर्फ अन्य स्मार्टथिंग्स फाइंड मोबाइलों और अन्य सहायक डिवाइसेज द्वारा ही सुरक्षित रूप से पढ़ा जा सकता है। यदि आप स्मार्टथिंग्स फाइंड के जरिए अपने डिवाइस को खोया हुआ चिन्हित करते हैं तो उसके निकट मौजूद कोई भी गैलेक्सी स्मार्टफोन या टैबलेट जिसने खोए हुए उपकरणों को खोजने में मदद करना स्वीकार किया हो, वह इसके लोकेशन के बारे में सैमसंग सर्वर को सचेत कर सकता है और वह आप तक सूचना पहुंचा देता है।

 

स्मार्टथिंग्स फाइंड अपने कामकाज के लिए न्यूनतम बैटरी खर्च करता है और यह सुनिश्चित करता है कि यूजर से जुड़ी जानकारियां एनक्रिप्टेड रहें और सुरक्षित हों और डिवाइस का लोकेशन सिर्फ उसके मालिक पर ही जाहिर हो।

 

अपने गैलेक्सी डिवाइस पर नजर बनाए रखने के लिए स्मार्टथिंग्स फाइंड कम्युनिटी से जुड़ें और एक मजबूत वैश्विक समुदाय तैयार करने में मदद करें।

 

गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्टफोन पर स्मार्टथिंग्स ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:

 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.samsung.android.oneconnect&hl=en_IN&gl=US

 

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top