सैमसंग गैलेक्सी के 10 साल हुए पूरे, जानिए कैसे होंगे अगले 10 साल के सितारे

15-01-2019
Share open/close

अर्थपूर्ण इनोवेशन तैयार करने के आसान लेकिन महत्वपूर्ण लक्ष्‍य की तरफ बढ़ते हुए, सैमसंग ने मोबाइल टेक्‍नोलॉजी की सीमाओं को आगे बढ़ा दिया है और स्‍मार्टफोन क्‍या कर सकता है- और क्‍या करना चाहिए- के स्‍टैंडर्ड को सेट कर दिया है। मोबाइल टेक्‍नोलॉजी को आगे ले जाते हुए, ग्राउंड ब्रेकिंग फॉर्म फैक्‍टर्स तैयार करते हुए, और क्रिएटिव सॉल्यूशन्स पेश करते हुए, गैलेक्‍सी सीरीज़ ने लाखों लोगों को स्मार्टफोन के ज़रिए बहुत कुछ करने में मदद की है।

 

अब जब फ्लैगशिप सीरीज़ अपनी 10वीं सालगिराह मना रही है, हम आपका ध्यान इस बात पर केंद्रित करना चाहते हैं कि मोबाइल इनोवेशन के हमारे सफर में हम कितनी आगे निकल आए हैं। आगे आने वाले दशक के लिए हमारे पास क्‍या है और सैमसंग कैसे आगे बढ़ने के निरंतर प्रयास कर रहा है, इसे आपके साथ शेयर करने का एकदम सही मौका है।

 

 

कैसे रखी गई नींव

सैमसंग कभी भी बड़े आइडिया पर काम करने से पीछे हटने वाली कंपनी नहीं रही है। पहले स्‍मार्टफोन से बहुत पहले,  दक्षिण कोरिया के सुवॉन में इंजीनियर्स ने मोबाइल फोन के हर एक तत्‍व की पुर्नकल्‍पना की थी, उन ट्रेंड्स को सामने लेकर आए थे जिनसे आज की मोबाइल टेक्‍नोलॉजी परिभाषित होती है।

 

शुरुआत से ही सैमसंग ने मोबाइल फोन को मल्टि-फंक्शनल डिवाइस में बदलने की संभावना देखी थी। 1999 में आए टीवी फोन ने एंटरटेनाथ में थमा दिया, जबकि सैमसंग B600 में 10-मेगापिक्‍सल का बिल्‍ट-इन कैमरा हाई-क्वॉलिटी वाली फोटोग्राफी और मोबाइल फोन दोनों को एक साथ लेकर आया।

 

इसी समय मोबाइल क्षमताओं का विस्‍तार करने की चाह ने क्रिएटिव सॉल्यूशन्स को जन्म दिया। स्‍मार्टवॉच के लोकप्रिय होने से कई साल पहले, सैमसंग के इनोवेटर्स ने 1999 में काम करने को बेहतर तरीके से करने के लिए वॉच फोन तैयार किया था।

 

शुरुआती सालों में यूज़र्स के एक्सपीरियंस में सुधार लाना सैमसंग के इनोवेशन डीएनए का अहम पहलू था। 2002 में सैमसंग ने ट्रू कलर फोन लॉन्‍च किया,  जिसने दुनिया के सामने एक्टिव मैट्रिक्‍स एलसीडी डिस्‍प्‍ले पेश किया, और मोबाइल डिस्‍प्‍ले टेक्‍नोलॉजी में इनोवेशन के लिए मार्ग प्रशस्‍त किया जो गैलेक्‍सी सीरीज़ के साथ पर्याय है।

 

 

ऐसे आया सैमसंग गैलेक्‍सी…

शुरुआती सालों में मिली सीख ने सैमसंग को स्‍मार्टफोन युग की शुरुआत से ही इंडस्ट्री को लीड करने में मदद की। सैमसंग ने मोबाइल टेक्‍नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए एंड्रॉयड के साथ हाथ मिलाया- ऐसा कदम जिसने गैलेक्‍सी सीरीज़ को जन्म दिया।

 

मार्च 2010 में, सैमसंग ने पहला गैलेक्‍सी S सीरीज़ डिवाइस लॉन्‍च किया। अपनी श्रेणी में बेहतरीन टेक्‍नोलॉजी से लैस- पावरफुल जीपीयू, 4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्‍ले, और 5-मेगापिक्‍सल कैमरा- गैलेक्‍सी S ने एक ऐसे मोबाइल एक्सपीरियंस का ब्लूप्रिंट तैयार किया जो रोज़ाना के जीवन को समृद्ध और आसान बनाता है। गैलेक्‍सी S की उपलब्धियों के आधार पर, गैलेक्‍सी SII और गैलेक्‍सी SIII ने यूज़र्स को और भी ज़्यादा प्रासंगिक लाभ दिए, जिससे स्‍मार्टफोन इंडस्‍ट्री में सैमसंग के लीड में रहने की स्थिति को और मज़बूती मिली।

 

इन सालों में गैलेक्‍सी सीरीज़ ने निरंतर नए रिकॉर्ड बनाने का काम जारी रखा, हर नए डिवाइस के साथ स्‍मार्टफोन एक्सपीरियंस में सुधार और विस्‍तार हुआ। एज डिस्‍प्‍ले ने पहली बार स्‍मार्टफोन स्‍क्रीन को घुमावदार आकार प्रदान किया, जिससे इमरसिव स्‍क्रीन का निर्माण हुआ। इनफिनिटी डिस्‍प्‍ले ने बेज़ल्‍स को फोन के कोने तक पहुंचा दिया, जिसने बेहतरीन और निर्बाध व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए बड़े फोन की ज़रूरत के बिना स्मार्टफोन के स्‍क्रीन साइज़ को बढ़ा दिया।

 

 

2011 में गैलेक्‍सी नोट के साथ एक नई मोबाइल कैटेगरी पेश की गई- बड़ी स्‍क्रीन वाले स्‍मार्टफोन के साथ एस पेन। बड़ी स्‍क्रीन साइज़ के साथ यूज़र्स ज़्यादा देख सकते थे, मल्टिटास्किंग कर सकते थे। नोट के साथ शानदार एस पेन की शुरुआत हुई, जिसने स्‍मार्टफोन के साथ इंटरैक्ट करने के नए रास्‍ते प्रदान किए।

 

हार्डवेयर के विकास के साथ, गैलेक्सी ईकोसिस्‍टम ने कनेक्‍टेड लिविंग को वास्तविक बनाने के लिए इन सालों में काफी विकास किया। कुछ ऐसे फंक्‍शन्स सामने लाए गए जिसने गैलेक्‍सी को परिभाषि‍त किया- कुछ फ्लैगशिप फीचर्स जिन्हें यूज़र्स ने हर एक नए डिवाइस में ढूंढा: सैमसंग नॉक्‍स, सैमसंग पे और ऐसी कई सर्विसेस और क्षमताएं जिन्‍होंने गैलेक्‍सी को बनाया।

 

 

अगले 10 साल की योजना 

सैमसंग ने इनोवेशन की लेगेसी स्‍थापित की है और पूरी दुनिया में करोड़ों उपभोक्‍ताओं के लिए स्‍मार्टफोन एक्सपीरियंस तैयार किया है। लेकिन हम अपनी उपलब्धियों के बाद भी रुके नहीं हैं। हमने गैलेक्‍सी के भविष्‍य पर अपनी नजरें टिकाई हुई हैं और टेक्‍नोलॉजी पर जमकर फोकस कर रहे हैं, जिसकी मदद से मोबाइल परिदृश्‍य में बदलाव आना जारी रहेगा।

 

2018 सैमसंग डेवलपर कॉन्‍फ्रेंस में, सैमसंग ने इनफिनिटी फ्लेक्‍स डिस्‍प्‍ले से पर्दा उठाया, जिससे फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन के युग की शुरुआत हो रही है। सैमसंग ने अपना नया इंटरफेस भी पेश किया जो यूज़र एक्सपीरियंस को सरल और सुव्‍यवस्थित बनाता है और उपभोक्ताओं को अपना फोन उपयोग करने के नैचुरल तरीके प्रदान करता है।

 

सैमसंग केवल यह बदलाव नहीं कर रहा है कि स्‍मार्टफोन कैसे दिखेंगे, बल्कि यह भी बदल रहा है कि वह कैसे कनेक्‍ट होंगे। हम 5G के साथ कनेक्टिविटी की अगली पीढ़ी को शुरू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सैमसंग के पास किसी अन्य कंपनी की तुलना में सबसे ज़्यादा 5G पेटेंट हैं और 5G नेटवर्क उपकरण के लिए एफसीसी मंजूरी हासिल करने वाली यह पहली कंपनी भी है। हमारी टेक्‍नोलॉजी दक्षिण कोरिया में 5G नेटवर्किंग लेकर आई और यूएस कैरियर्स के साथ साझेदारी में हम पहले ही अमेरिका में 5G लेकर आ चुके हैं। हम 2019 के फर्स्ट हाफ में उपभोक्‍ताओं के हाथों में 5G स्‍मार्टफोन के साथ 5G सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

सैमसंग ने गैलेक्‍सी को दुनिया के सामने पेश किया। इस ऐतिहासिक इनोवेशन ने उपभोक्‍ताओं के लिए संभावनाओं की दुनिया खोली और इंडस्‍ट्री-फर्स्‍ट और बेहतरीन टेक्‍नोलॉजी की शुरुआत का संकेत दिया, जो उपभोक्‍ताओं को वह सब करने के लिए सशक्‍त बनाना जारी रखते हैं, जिनके बारे में वह सोचते हैं कि वह नहीं कर सकते।

 

स्‍मार्टफोन की कहानी का अगला चैप्‍टर जल्‍द शुरू होगा, और एक बात निश्चित रूप से कही जा सकती है कि आप जो करना पसंद करते हैं उसे और ज़्यादा करने में आपकी मदद करने के लिए सैमसंग निरंतर अर्थपूर्ण इनोवेशन को तैयार करना जारी रखेगा।

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top