सोलर लैंप की रोशनी में सपने साकार करेंगी छात्राएं
हरियाणा के गुरुग्राम के पास अरावली पर्वतमाला की तलहटी पर स्थित पटौदी कसबे के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की सैंकड़ों छात्राओं के लिए शुक्रवार का दिन बेहद ही खास था। छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली करीब 1200 छात्राओं में से विद्यालय की आधी से ज़्यादा छात्राओं ने सैमसंग के लालटेन बांटने के इनीशियेटिव में हिस्सा लिया। सैमसंग के इस इनीशियेटिव के तहत छात्राओं को सोलर एलईडी लालटेन दिया गया, जो बिजली चले जाने पर पढ़ाई करने में उनके लिए मददगार साबित होगा।
छात्राओं ने कहा कि लालटेन उनके पढ़ाई करने के साथ-साथ घर के कामकाज करने में भी सहायक साबित होगा। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली रचना ने कहा कि लालटेन काफी फायदेमंद रहेगा क्योंकि उसके इलाके में अकसर बिजली चली जाती है। इससे पहले रचना बिजली जाने पर केरोसीन लैंप का इस्तेमाल करती थी। ऐसे में रचना ने कहा कि यह नया सोलर लैंप उसके लिए ना सिर्फ सुविधाजनक होगा बल्कि पर्यावरण अनुकूल भी होगा।
पटौदी के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कई छात्राएं बड़े होने पर शिक्षिका बनना चाहती हैं, वहीं कुछ का सपना इंजीनियर बनने का भी है।
लेकिन पूजा शर्मा एक ऐसी छात्रा है जिसका ख्वाब सबसे जुदा है। पूजा कहती हैं, ‘मैं आईपीएस बनकर अपने देश की सेवा करना चाहती हूं। ’ आईपीएस यानि भारतीय पुलिस सेवा, भारत सरकार के अखिल भारतीय सेवा के एक अंग के रूप में काम करता है।
छात्राओं ने कहा कि देश में महिलाओं के बढ़ते सम्मान और प्रशंसा को देखकर उन्हें खुशी होती है। 12वीं कक्षा की तमन्ना बोलीं, ‘ महिलाएं देश के विकास में एक अहम रोल अदा करती हैं। हमें उनकी इज़्ज़त करनी चाहिए। ’
पटौदी के राजकीय कन्या विद्यालय में लालटेन वितरण का कार्यक्रम, सैमसंग इंडिया के लैंगिक विविधता और गर्ल चाइल्ड के समर्थन के इनीशियेटिव का हिस्सा था। देश के सबसे बड़े मोबाइल फोन उत्पादक सैमसंग ने नोएडा, गुरुग्राम और चेन्नई की छात्राओं को अब तक करीब 10,000 सोलर लालटेन बांट दिए हैं।
सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, दीपक भारद्वाज ने इस मौके पर कहा, ‘ सैमसंग में हमारा लक्ष्य कंपनी की नवाचार की लेगेसी का उपयोग करके समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है और विभिन्न पहल के ज़रिए लोगों के लिए बेहतर जीवन बनाना है। लड़कियों की शिक्षा एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है और इस पहल के माध्यम से हम 10,000 छात्राओं तक पहुंचकर उनकी शिक्षा को और भी उज्जवल करना चाहते हैं।’
साथ ही उन्होंने कहा कि यह पहल युवा लड़कियों को बड़े होकर व्यक्तिगत रूप से रोल मॉडल बनाने की दिशा में एक छोटा सा कदम है।
इस पहल में बांटे गए सोलर लैंप को भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने मंज़ूरी दी थी। लालटेन में सोलर पैनल लगा है जिसकी 3 साल की वारंटी है।
टैग्सSamsung CSR initiativeSamsung India CSRSolar Lanternsसैमसंग इंडिया सीएसआरसैमसंग सीएसआर इनीशियेटिवसोलर लालटेन
कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com