सैमसंग के नये एयर प्यूरीफायर के साथ अब बेफिक्र होकर लें सांस

04-12-2017
Share open/close

 

 

देश के सबसे विश्वसनीय कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड सैमसंग इंडिया ने अपने प्रीमियम एयर प्यूरीफायर का लॉन्च किया है। सैमसंग एयर प्यूरीफायर, AX7000 एडवांस्ड पीएम2.5 फिल्टर्स के ज़रिए तेज़ी से हवा का शुद्धिकरण करता है। पीएम2.5 फिल्टर एक मैकेनिकल एयर फिल्टर है, जो हवा को एक महीन जाली में धकेल कर उसके हानिकारक कणों को अपनी तरफ खींच लेता है।

 

 

41,990 रुपये की कीमत वाला नया फ्लैगशिप AX7000 ज़्यादा क्लीन एयर डिलीवरी रेट (सीएडीआर) के साथ काम करता है और एक बड़े क्षेत्र को कवर करके तीन दिशाओं वाले एयर फ्लो सिस्टम के साथ हवा का शुद्धिकरण करता है। डिजिटल इंवर्टर मोटर, ग्राहकों के लिए ड्यूरेबिलिटी और लंबी अवधि की ऊर्जा क्षमता सुनिश्चित करता है। चार चरण के वायु शुद्धिकरण से दोहरी सुरक्षा और ताज़ी और प्रदूषण मुक्त हवा मिलती है।

 

 

इस अवसर पर सैमसंग इंडिया में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजीव भूटानी ने कहा, ‘सैमसंग में हम ग्राहकों को सुनते हैं और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए अर्थपूर्ण इनोवेशन लेकर आते हैं। आधुनिक तकनीक और डिज़ाइन एक्सिलेंस वाले सैमसंग के एयर प्यूरीफायर की रेंज, उपभोक्ताओं को घर के अंदर के प्रदूषण से बचाएगी और उन्हें एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद करेगी।’

 

 

 

 

उन्होंने आगे कहा, ‘घर के अंदर मौजूद एलर्जन और इरिटेंट्स आज काफी बड़ा खतरा बनकर सामने आ रहे हैं क्योंकि बाहर के प्रदूषण के चलते हम अंदर ज़्यादा समय बिता रहे हैं। आजकल के मॉडर्न घर एयरटाइट हैं, इसलिए ये इरिटेंट्स आसानी से निकल नहीं पाते और एडवांस्ड शुद्धिकरण प्रक्रिया की डिमांड बढ़ा देते हैं। सेमसंग के एयर प्यूरीफायर अंदर के प्रदूषण से बेहतर तरीके से लड़ने और कम बिजली का इस्तेमाल करने के हिसाब से डिज़ाइन किए गए हैं।’

 

 

शक्तिशाली एयर प्यूरीफाइंग

 

AX7000 773m3/h के सीएडीआर (क्लीन एयर डिलीवरी रेट) के साथ तेज़ी से हवा को शुद्ध करता है और अपने फ्रंट एयर इंफ्लो, डुअल फैन और तीन दिशा वाली एयर फ्लो तकनीक के ज़रिए 93 वर्गमीटर के बड़े क्षेत्र को कवर करता है। ड्यूअल पॉवर फैन्स, जिन्हें अपनी सुविधा के अनुसार एक साथ चलाया जा सकता है, चार चरण के फिल्टर सिस्टम के साथ हवा को शुद्ध करते हैं। तीन दिशा वाला एयर फ्लो शुद्ध हवा का तेज़ वितरण सुनिश्चित करता है।

 

 

 

 

ऊर्जा के कम उपयोग के साथ इंटेन्सिव प्यूरीफिकेशन

 

AX7000 में एक बेहतरीन फिल्टर है, जो 99 प्रतिशत पीएम2.5 को ट्रैप कर लेता है। डिजिटल इंवर्टर मोटर से चलने वाला ये उत्पाद, ड्यूरेबिलिटी और लंबी अवधि की ऊर्जा क्षमता सुनिश्चित करता है।

 

 

इंट्यूटिव डिस्प्ले के साथ एयर क्वालिटी इंडिकेटर

 

AX7000 डिजिटल इंडिकेटर और कई रंगों की लाइट के साथ आता है, जो रियल टाइम पर प्रदूषण का स्तर दर्शाता है और इसके 3 सेंसर पीएम2.5 और पीएम10 स्तर का सटीक माप देते हैं।

 

 

कम जगह में आसानी से रख-रखाव

 

AX7000 इतना पतला है कि कहीं भी आसानी से फिट हो जाता है। इसमें आगे की ओर ही एयर-इनलेट है, इसलिये इसे दीवार से हटाने और दूर ले जाने की जरूरत नहीं। इसके आगे के दरवाज़े को खोलकर इसे साफ किया और बदला जा सकता है।

 

 

AX7000 और AX3000

 

 

AX7000 के लॉन्च के साथ सैमसंग AX3000 भी पेश करता है। दोनों प्रोडक्ट्स देश के लीडिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। AX3000 की कीमत 15,490 रूपये है।

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top