गैलेक्सी S9/ S9+ के स्टीरियो स्पीकर्स हैं कमाल, ऐसे देते हैं शानदार साउंड

16-05-2018
Share open/close

बहुत से लोग स्मार्टफोन स्पीकर्स को हाई-क्वॉलिटी ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ जोड़कर नहीं देखते। लेकिन सैमसंग गैलेक्सी S9/ S9+ में स्टीरियो स्पीकर्स आने के बाद लोगों की यह सोच पूरी तरह से बदल जाने वाली है।

 

एकेजी के ऑडियो एक्सपर्ट्स द्वारा ट्यून किए गए इन स्पीकर्स के साथ जब आप अपने गैलेक्सी S9/S9+ पर म्यूज़िक सुनेंगे तो आप अपने फेवरेट गाने में कई नई धुनें सुन पाएंगे। और डॉल्बी एटमोस सराउंड साउंड के साथ आपके डिवाइस पर फिल्में देखने का अनुभव पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर हो जाएगा।

 

सैमसंग में हमारे विशेषज्ञों की टीम ने कैसे इतने छोटे से स्मार्टफोन में शानदार ऑडियो क्वॉलिटी पेश की है? इस सुप्रीम साउंड सिस्टम के पीछे की कहानी जानने के लिए हम सीधे पहुंचे सूत्रों के पास।

 

01. समस्या

अगर आप अपने स्मार्टफोन को देखें, तो इस बात की पूरी संभावना है कि फोन में नीचे की तरफ सिर्फ एक स्पीकर होगा। इसका मतलब ये है कि साउंड वेव्स सिर्फ एक दिशा में आगे बढ़ती हैं, जिसकी वजह से सुनने के पूरे अनुभव में बाधा रहती है। और क्योंकि स्मार्टफोन आपकी जेब में फिट होना ज़रूरी है तो स्पीकर्स छोटे रहते हैं, जिसके चलते स्पीकर्स अपनी पूरी क्षमता से बेस साउंड नहीं प्रोड्यूस कर पाते।

 

 

02. लक्ष्य

 

 

इसलिए हम मल्टिपल डायनामिक स्पीकर्स के साथ ऐसा स्मार्टफोन तैयार करना चाहते थे जो आपके हाथ में फिट हो जाए। हमने सोचा कि अगर साउंड फोन के अलग-अलग क्षेत्रों से निकलकर अलग-अलग दिशा में जाएगी तो फोन पर फिल्म देखना एकदम सिनेमा जैसा होगा।

 

 

03. आइडिया

 

 

S9/S9+ की साउंड क्वॉलिटी को तीन डायमेंशन के एक्सपीरियंस में बदलने के लिए हम स्मार्टफोन में एक और डायनामिक स्पीकर शामिल करना चाहते थे। फोन का टॉप इसके लिए सबसे अच्छी लोकेशेन था, जिसके चलते डिवाइस स्टीरियो साउंड दे पाएगा। इसका मतलब ये कि हमें फोन के इंटरनल कम्पोनेन्ट्स जैसे फ्रंट कैमरा, स्कैनर को फिर से व्यवस्थित करना था ताकि स्पीकर के लिए जगह बनाई जा सके। इसके साथ ही हमें ऐसा स्पीकर डिज़ाइन करना था जो पावरफुल के साथ-साथ स्लिम हो ताकि सैमसंग के इन्फिनिटी डिस्प्ले को मेनटेन किया जा सके।

 

 

04. समाधान

 

 

विभिन्न विभागों के इंजीनियर्स ने फोन के इंटरनल कॉम्पोनेन्ट्स को एडजस्ट करने के लिए एक दूसरे के साथ मिलकर काम किया और मौजूदा स्पीकर के साइज़ को 1.5 गुना तक बढ़ाया। हमने स्पीकर के काइनेटिक स्ट्रक्चर में बदलाव लाने के लिए एक साल का समय लिया, ताकि फोन में इसे फिट किया जा सके। लेकिन गैलेक्सी S9/S9+ की शेप की वजह से अभी भी दोनों स्पीकर्स के साइज़ में हल्का सा फरक था। इसी कारण हमें स्पीकर के आउटपुट लेवल्स को बैलेंस करने के लिए उन्हें ट्यून करना पड़ा। अंत में हमने सुनिश्चित किया कि अन्य कॉम्पोनेन्ट्स के कारण बाधा कम हो जाए जिसके लिए चुंबक का इस्तेमाल किया गया ताकि स्पीकर्स में किसी तरह की नॉयस ना आए।

 

 

05. परिणाम

 

 

इन बदलावों के साथ हम गैलेक्सी S9/S9+ का साउंड सिस्टम तैयार कर पाए जो गैलेक्सी S8 की तुलना में 1.4 गुना (3 से 4 डेसिबल) ज़्यादा तेज़ साउंड देता है। हमने स्मार्टफोन में वर्चुअल सराउंड साउंड इफेक्ट शामिल करने के लिए डॉल्बी एटमोस के साथ भी साझेदारी की ताकि स्टीरियो स्पीकर की क्षमता अधिकतम हो सके। चैनल मिक्सिंग की बजाए, डॉल्बी एटमोस साउंड को तीन डायमेंशन के वातावरण में रखता है, जिससे सुनने वाले को ऐसा अनुभव होता है जैसे आवाज़ सभी दिशाओं से आ रही है। एकेजी के ऑडियो विशेषज्ञों ने स्पीकर्स को फाइन-ट्यून करते हुए बेस रेंज का विस्तार किया, ये सुनिश्चित करते हुए कि बिना किसी बाधा के स्पीकर्स तेज़ साउंड को हैंडल कर सकें। इन सभी इनोवेशन्स के साथ गैलेक्सी S9/S9+ एक अनोखा ऑडियो एक्सपीरियंस लोगों को दे पाता है।

 

 

06.  एक आसान गाइड

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top