सैमसंग इंडिया ने पेटीएम मॉल के साथ की साझेदारी, पेश किया 8000 रु. तक का कैशबैक ऑफर
सैमसंग इंडिया ने आज पेटीएम मॉल के साथ साझेदारी का ऐलान किया, जिसके तहत मॉल पर खरीदे जाने वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन्स पर उपभोक्ता आकर्षक कैशबैक ऑफर्स का लाभ उठा सकेंगे। सैमसंग इंडिया और पेटीएम मॉल के बीच की ये साझेदारी, स्मार्टफोन इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ तो होगा ही और साथ ही देश के रिटेल ईकोसिस्टम को भी मज़बूती मिलेगी। भारत की सबसे बड़ी और सबसे भरोसेमंद कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी, सैमसंग और पेटीएम मॉल के साथ आने से उपभोक्ताओं को गैलेक्सी स्मार्टफोन्स खरीदने पर 8,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकेगा।
कैशबैक का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को बस सैमसंग के चुनिंदा आउटलेट्स पर जाना होगा, अपनी पसंद का सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पसंद करके, स्टोर पर पेटीएम मॉल क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद प्रोडक्ट की डीटेल्स और ऑनलाइन ऑफर्स देखकर, आप तुरंत भुगतान करके अपने पसंदीदा गैलेक्सी स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं। ये साझेदारी लाखों उपभोक्ताओं के लिए लाभदायक साबित होगी और उन्हें आकर्षक प्राइस पर सैमंसग के शानदार डिवाइसेज़ के बेहतरीन फीचर्स का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट श्री मोहनदीप सिंह ने कहा, ‘पेटीएम मॉल के साथ हमारी इस साझेदारी के माध्यम से उपभोक्ता पहले कभी ना मिलने वाली कीमतों पर सैमसंग के फोन खरीद पाएंगे। इस ऑफर के ज़रिए हम अपने ग्राहकों को अधिक मूल्य दे पाएंगे। आने वाले समय में भी हम ग्राहकों को इस तरह के ऑफर्स देकर खुश करते रहेंगे। ये साझेदारी हमारे डिस्ट्रीब्यूशन चैनल्स में सैमसंग के ‘मेक फॉर इंडिया’इनीशियेटिव का अच्छा उदाहरण है। हम सह-समृद्धि में विश्वास करते हैं और ये पार्टनरशिप हमें हमारे ट्रेड पार्टनर्स के साथ बेहतरीन तरीके से काम करने का मौका देता है।’
पेटीएम मॉल के सीओओ श्री अमित सिन्हा ने कहा, ‘हमें देश के सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग के साथ जुड़कर गर्व महसूस हो रहा है। ये साझेदारी पेटीएम मॉल की O2O स्ट्रेटजी के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को सहूलियत देना है और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स की सेल्स बढ़ाने में मदद करना है। हमें विश्वास है कि हमारा सहयोग ऑफलाइन स्मार्टफोन खरीदने के अनुभव में क्रांति लाएगा और उसे एक नए स्तर तक लेकर जाएगा।’
वर्तमान में, सैमसंग के रिटेल आउटलेट्स पर पेटीएम मॉल क्यूआर स्कैन कर अपना पसंदीदा स्मार्टफोन खरीदने वाले उपाभोक्ता गैलेक्सी नोट8, गैलेक्सी S8+, गैलेक्सी S8, गैलेक्सी C9 प्रो, गैलेक्सी C7 प्रो और गैलेक्सी J5 प्राइम पर कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। गैलेक्सी S8 और S8+ और हाल ही लॉन्च किए गए गैलेक्सी नोट8 को भारत में शानदार प्रतिक्रिया मिली है। सितम्बर 2017 में लॉन्च किए गए गैलेक्सी नोट 8 को, इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2017 के पहले एडिशन में प्रतिष्ठित ‘गैजेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिया गया, जबकि गैलेक्सी S8/ S8+ को कई अवॉर्ड फंक्शन में ‘स्मार्टफोन ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला।
क्यूआर कोड पर आधारित प्लेटफॉर्म ऑफलाइन स्टोर्स को ऑनलाइन उपस्थिति देते हैं, जिससे उपभोक्ता सीधे स्टोर से डिवाइस खरीदने में सक्षम हो पाते हैं। पेटीएम मॉल के साथ साझेदारी करके सैमसंग इंडिया का उद्देश्य ऑफ़लाइन शॉपिंग अनुभव को डिजिटाइज़ करके, डिजिटल पेमेंट के साथ डिजिटल इंडिया इनीशियेटिव का हिस्सा बनने का है।
ये नया इनीशियेटिव सैमसंग के सिर्फ प्रोडक्ट्स में इनोवेशन लाने की प्रतिबद्धता ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं की ज़रूरतों और पसंद को समझने वाले चैनल्स के लिए भी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ये नया प्रयास ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों चैनलों को एक साथ लाता है।
यह ऑफर सैमंसग के चुनिंदा आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं और सैमंसग अपने रिटेल आउटलेट्स एवं एक्सक्लूज़िव सैमसंग स्टोर्स के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से इस ऑफर को बड़े पैमाने पर विस्तृत करने की योजना बना रहा है।
टैग्सSamsung Galaxy SmartphonesSamsung Paytm Mallसैमसंग इंडियासैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्ससैमसंग पेटीएम मॉल
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com