सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स कैमरा ने कैद किया खिमसर का खूबसूरत नज़ारा
भारत न्यूज़रूम की टीम राजस्थान के जोधपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर खिमसर पहुंची। हम सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स की लो लाइट फोटोग्राफी स्किल्स को टेस्ट करने के लिए उत्सुक थे। लेकिन गैलेक्सी ऑन मैक्स के अलावा खिमसर के रेतीले मैदानों की सैर पर हमारे साथ कोई और भी आया था और वो थे मंजे हुए फोटोग्राफर श्री अमन चोटानी।
हमारे सफर की शुरुआत खिमसर किले से हुई, जिसे 1523 में जोधपुर के राव जोधा के आठवें बेटे राव करम सिंह ने बनाया था। खिमसर किले में फोटोग्राफर अमन चोटानी ने एक फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया, जहां उन्होंने कैमरा एलिमेन्ट्स और एंगल्स की जानकारी दी और बताया कि फोटोग्राफी के दौरान लाइट का क्या महत्व होता है।
अमन चोटानी ने कहा कि लाइट को नियंत्रित करना फोटोग्राफी के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक माना जाता है। उन्होंने कहा कि लो लाइट फोटोग्राफी कुछ फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन एक अच्छा कैमरा फोटोग्राफी स्किल्स की कमी को पूरा कर सकता है।
अमन चोटानी कहते हैं, ‘जब हम बाहर जाते हैं तो लाइट काफी अहम भूमिका अदा करती है। जब लाइट नहीं होती, तब कोई छवि या तस्वीर बन नहीं पाती। ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण काम लाइट को नियंत्रित करने का है। इस फोन में मैन्युअल सेटिंग्स, एक्सपोज़र सेटिंग हैं ताकि आप एक नियंत्रित छवि अपने कैमरे में उतार सकें।’
हमारा अगला पढ़ाव था खिमसर सैंड ड्यून्स गांव। ग्रुप में सबका यही मानना था कि यह भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। रेगिस्तान के बीचों बीच ओएसिस, आसपास रेत के पहाड़… वाह ! क्या नज़ारा था ।
खिमसर सैंड ड्यून्स लो लाइट फोटोग्राफी करने के लिए एक बेहतरीन जगह थी। सूरज ढलने के लिए तैयार था और ओएसिस रेगिस्तान में खूबसूरती बिखरेने का काम बड़े ही नाज़ से कर रहे थे।
गैलेक्सी ऑन मैक्स से तस्वीरों को शेयर करना बड़ा ही आसान है क्योंकि इसका सोशल कैमरा मोड तस्वीरों को झट से साझा कर देता है।
सूरज ढलते ही हमें राजस्थानी संस्कृति के लोक गीतों और पारंपरित नृत्यों का ऐसा नज़ारा देखने को मिला कि हम मंत्रमुग्ध हो गए। कुछ परफॉर्मेंसिस ने तो हमें हैरत में ही डाल दिया।
अब समय था दिन को खूबसूरती से अलविदा कहने का। हम खिमसर में बिताए गए पलों को तस्वीरों के रूप में सहेज पाए, इसके लिए हम बेहतरीन लो लाइट फोटोग्राफी वाले गैलेक्सी ऑन मैक्स कैमरा के शुक्रगुज़ार हैं।
13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और एफ/1.7 अपर्चर वाला गैलेक्सी ऑन मैक्स लो लाइट में फोटोग्राफी करने के लिए परफेक्ट है। सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स की कीमत 16,900 रुपये है और यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
टैग्स#BringAliveTheDarkGalaxy On Max on FlipkartGalaxy On Max pictures KhimsarSamsung Galaxy On Maxगैलेक्सी ऑन मैक्स फ्लिपकार्टसैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com