सैमसंग ‘स्मार्ट उत्सव’ के साथ मनाएं त्योहारों का जश्न

19-09-2017
Share open/close

 

देश के सबसे भरोसेमंद कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने सैमसंग ‘स्मार्ट उत्सव’ की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को सैमसंग के प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने पर रोमांचक ऑफर्स और इंसेंटिव्स देकर आने वाले फेस्टिव सीज़न को खास बनाने का है। सैमसंग स्मार्ट उत्सव ऑफर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों जैसे टीवी, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव, एसी और वॉशिंग मशीन पर 22 अक्टूबर 2017 तक उपलब्ध रहेंगे।

 

 

 

 

सैमसंग इंडिया के इन फेस्टिव ऑफर्स के अंतर्गत सैमसंग के प्रोडक्ट्स खरीदने पर ढेरों सुनिश्चित उपहार और वारंटी स्कीम्स पेश की जा रही हैं। त्योहारों की खुशियों को और बढ़ाते हुए उपभोक्ताओं के लिए कुछ चुनिंदा सैमसंग प्रोडक्ट्स पर आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स जैसे फ्लेक्सी ईएमआइ स्कीम, लॉन्ग टर्म टेन्योर स्कीम्स और ज़ीरो डाउनपेमेंट स्कीम्स भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा सैमसंग के प्रोडक्ट्स खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एडिशनल बोनान्ज़ा की भी पेशकश की जा रही है, जिसके तहत एसबीआई डेबिट कार्ड से खरीदारी करने और एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर ईएमआई ट्रांज़ैक्शन करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा।

 

 

सैमसंग इंडिया के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजीव भूटानी, ने कहा, ‘‘त्योहारों का सीज़न वो समय होता है जब हमारे ज़्यादातर ग्राहक अपने प्रोडकट्स को नई और स्मार्ट तकनीक से अपग्रेड करने का विचार करते हैं। ‘स्मार्ट उत्सव‘ उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो अपने लिविंग स्पेस को अपग्रेड करना चाहते हैं क्योंकि इस स्पेशल ऑफर में वो सभी प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जो अपनी श्रेणियों में सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स हैं। अलग-अलग कीमतों के प्रोडक्ट्स की व्यापक श्रृंखला पर मिलने वाले ये ऑफर्स सभी ग्राहकों को खुश करने की गारंटी देते हैं। हम अपने अर्थपूर्ण इनोवेशन से ग्राहकों की जिंदगी को समृद्ध करने का भरपूर प्रयास करते हैं और हम चाहते हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक हमारे उत्पादों का आनंद उठा पाएं। सैमसंग परिवार से जुड़ने और अपने जश्न में हमें शामिल करने के लिए उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त करने का यह हमारा तरीका है।”

 

 

भारतीय ग्राहकों के लिए सैमसंग के स्मार्ट उत्सव ऑफर

 

टेलीविजन

 

सैमसंग की क्यूएलईडी टीवी की रेंज के साथ अपने घर ले आएं टीवी देखने का खूबसूरत अनुभव और साथ में मुफ्त पाएं 70,900 रूपये का गैलेक्सी S8+ (128GB),  10,000 रूपये का एक स्टाइलिश नो-गैप वॉल माउंट और 10 साल की नो स्क्रीन बर्न-इन वारंटी। यूएचडी टीवी और कर्व्ड टीवी के प्रीमियम सेगमेंट में ग्राहकों को मिलेगा 23,990 रूपये का फ्री साउंडबार। वहीं स्मार्ट टीवी रेंज के साथ मुफ्त 2.1 चैनल मल्टीमीडिया स्पीकर, 2 साल की मुफ्त वारंटी और एयरटेल, डिजिटल टीवी, डिश टीवी या सन डायरेक्ट की ओर से 2 महीने तक का फ्री डीटीएच सब्सक्रिप्शन जैसे कई अन्य ऑफर्स हैं जो सैमसंग इंडिया ने इस त्योहार के सीज़न में पेश किए हैं।

 

 

इसके अलावा ग्राहक मेक फॉर इंडिया जॉय कनेक्ट टीवी सेगमेंट के अंतर्गत अन्य लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं, जैसे 2,999 रूपये का फ्री सैमसंग लेवल यू ब्लूटूथ हेडफोन, 2 साल की वारंटी और 1,300 रूपये तक की बचत के साथ नए डीटीएच कनेक्शन पर आकर्षक ऑफर्स।

 

 

रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवेव

 

त्यौहारों की खुशियों को और बढ़ाते हुए, सैमसंग स्मार्ट उत्सव ऑफर के तहत ग्राहकों को होम एप्लायंस रेंज में किसी भी तरह की खरीदारी करने पर सुनिश्चित उपहार दिया जाएगा। सैमसंग साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर रेंज पर ग्राहकों को 13,490 रूपये का स्टाइलिश गैलेक्सी J5 प्राइम और 9,090 रूपये की कीमत का गैलेक्सी J2 प्रो निश्चित तौर पर तोहफे के रूप में दिया जाएगा। सैमसंग के चुनिंदा माइक्रोवेव पर बोरोसिल टी सेट और कन्वेक्शन ओवन्स के साथ कुकिंग किट मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा सैमसंग कन्वेक्शन ओवन्स पर 4 साल की अतिरिक्त मैग्नेट्रॉन वारंटी त्योहार के जश्न को और बढ़ाने का काम करेगी।

 

 

वॉशिंग मशीन और एयर-कंडिशनर

 

सैमसंग ऐडवॉश और फ्लेक्सवॉश वॉशिंग मशीन खरीदने पर उपभोक्ताओं को 13,490 रुपये का सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम मुफ्त दिया जाएगा, साथ ही कुछ चुनिंदा वॉशिंग मशीन पर उपभोक्ताओं को एश्योर्ड कैश बैक स्कीम भी उपलब्ध कराई जाएगी। सैमसंग उपभोक्ताओं को एसी की किसी भी तरह की खरीद पर मुफ्त एयर कंडिशनर जीतने या एक्सटेंडेड वारंटी या 5000 रुपये का कैशबैक या एक मुफ्त एसी इंस्टॉलेशन या फिर दो मुफ्त सर्विसिस दिए जाने का मौका देगा।

 

 

सैमसंग सर्वश्रेष्ठ कस्टमर सर्विस प्रदान करने के अपने निरंतर प्रयासों के माध्यम से अपने ग्राहकों की जिंदगी को समृद्ध बनाने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सैमसंग विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में खरीद के दिन ही इंस्टॉलेशन का ऑफर देता है। सैमसंग ने विभिन्न सर्विस फंक्शन्स जैसे मोबाइल सर्विस वैन्स, टेम्पोरेरी सर्विस बूथ और ऑन कॉल सर्विस हेल्पलाइन में निवेश करके अपने सर्विस नेटवर्क का विस्तार किया है।

 

नोट: ये ऑफर्स केरल राज्य में उपलब्ध नहीं हैं।

 

 

विस्तृत जानकारी और नियमों एवं शर्तों के बारे में जानने के लिये कृपया लॉग ऑन करें:
http://www.samsung.com/in/offer/diwali-2017/

कॉरपोरेट > अन्य

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top