QLED 8K रेज़ोल्यूशन को करते हैं डीकोड, यह टेक्नोलॉजी है आपकी नई लग्जरी

21-06-2019
Share open/close

सैमसंग ने भारत में अपना QLED 8K टीवी लॉन्‍च कर दिया है और अब समय है कि हम आपको बताएं कि यह तकनीक आखिर है क्‍या।

 

आइए जानते हैं इसके बारे में…

 

 

8K रेज़ोल्यूशन

फुल एचडी से लेकर 4Kऔर अब 8K! इसका मतलब है कि फुल एचडी स्क्रीन की तुलना में 16 गुना ज़्यादा पिक्सल रेज़़ोल्यूशन, जो कि और भी बेहतर डिस्‍प्‍ले प्रदान करता है। बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वॉलिटी के साथ वास्‍तविक अनुभव देने के लिए इसमें 33 मिलियन पिक्‍सल हैं जो बेहद स्‍पष्‍ट रेज़ोल्‍यूशन प्रदान करते हैं।

 

 

 

एआई अपस्केलिंग

सैंमसंग की एडवांस्ड 8K एआई तकनीक मशीन लर्निंग पर आधारित है, जो कि किसी भी फॉरमेट की पिक्चर और साउंड क्वॉलिटी को 8K में बदल देती है। वीडियो का स्रोत कुछ भी हो, इसका क्‍वांटम प्रोसेसर 8K उसे पहचानकर और समझदारी से कंटेंट को 8K क्‍वालिटी में पेश कर देता है।

 

 

 

अल्ट्रा-व्यूइंग एंगल

QLED 8K को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि दर्शक कमरे में जहां भी बैठे हों, वहां से टीवी का पूरा आनंद ले सकते हैं। तो कमरे में टीवी के परफेक्ट जगह हासिल करने की लड़ाई अब खत्‍म!

 

 

 

100% कलर वॉल्यूम

पहले से ज़्यादा पिक्‍सल और बारीकियों के साथQLED 8K में एक ऐसा परफेक्ट टूल है –  क्‍वांटम डॉट्स – जो रंगों को वैसे ही प्र‍दर्शित करता है जैसे वह हैं।

 

 

 

टीवी पर बिक्सबी

QLED 8K, बिक्‍सबी और दूसरे वॉयस असिस्टेंट के साथ, वॉयस कंट्रोल को अगले स्‍तर पर ले जाता है। दूर की आवाज सुनने की क्षमता (फार फील्ड वॉयस केपेबिलिटी) के साथ, यूज़र कमरे के आसपास से भी टीवी सेट से इंटरैक्ट कर सकता है।

 

QLED 8K सिर्फ एक टीवी नहीं है- यह उन लोगों के लिए एक लाइफस्‍टाइल स्‍टेटमेंट है जो लिविंग रूम में सबसे बेहतरीन लग्ज़री और टेक्‍नोलॉजी का अनुभव करना चाहते हैं।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top