[DIY] अपने एयर कंडीशनर को इन आसान तरीकों से रखें साफ और सुरिक्षत

25-05-2021
Share open/close

गर्मी बढ़ती जा रही है और आपके एयर कंडीशनर को सर्विस की जरूरत होगी। चूंकि आप घर पर हैं और लॉकडाउन की बंदिशों के कारण हमारी सर्विस टीमें शायद इस समय आपके पास नहीं पहुंच पाएं, इसलिए कुछ काम की बातें बताते हैं, जिनसे आपको तब तक अपना एसी सही रखने में मदद मिलेगी, जब तक हमें आपके घर आने की इजाजत नहीं मिलती।

 

हम सब घरों में ही रह रहे हैं और हमें ठंडा रखने के लिए हमारे एयर कंडीशनर भी लगातार चल रहे हैं। दिन भर घर से काम करना हो या रात में अच्छी नींद लेनी हो, एसी जरूरी ही नहीं बल्कि हमारी जिंदगी के अटूट हिस्से बन गए हैं।

 

सैमसंग की नवीनतम 5 इन 1 कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर रेंज और 2021 विंडफ्री एयर कंडीशनर आपकी ठंडा रहने की सभी जरूरतों का खयाल रखते हैं। अलग-अलग सेटिंग्स में सटीक ठंडक देने से लेकर बिजली बचाने तक सैमसंग आपके लिए सब कुछ करती है।

 

लेकिन आपके एयर कंडीशनर अच्छी तरह काम करें, इसके लिए उन्हें साफ और सुरक्षित रखना जरूरी है क्योंकि इस समय आपकी सेहत सबसे महत्वपूर्ण है।

 

एयर कंडीशनर का फिल्टर धुएं, धूल, परागकण और ग्रीस जैसे प्रदूषण करने वाले कारकों को दूर रखता है ताकि हमारे घरों के भीतर की हवा साफ रहे। एसी के फिल्टर की नियमित सफाई से एसी बिजली कम खाता है और बेहतरीन प्रदर्शन भी करता है। हमारी सलाह है कि दो हफ्ते में एक बार फिल्टर जरूर साफ करें।

 

आपको दिखाते हैं कि अपने सैमसंग 5 इन 1 कन्वर्टिबल और विंडफ्री एयर कंडीशनर में यह कैसे किया जाता है।

 

 

दूसरे सभी एयर कंडीशनरों के फिल्टर आप इस तरह साफ कर सकते हैं।

 

 

हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे सर्विस इंजीनियर जल्द ही काम पर लग जाएंगे और आपके घर पहुंच जाएंगे। तब तक हमारी गुजारिश है कि आप हमारे व्हाट्सऐप चैट फीचर (https://bit.ly/31QN4lI) के जरिये हमसे संपर्क करिए।

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top