सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के डोमेन एक्सपर्ट्स ने सैमसंग के एम्प्लॉयी वॉलंटियर प्रोग्राम के तहत 20 भारतीय स्टार्ट-अप्स को किया मेंटर

14-08-2018
Share open/close

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने देश में स्थानीय उद्यमियों के स्थायी विकास को बढ़ावा देने और स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने के लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर (आईआईआईटी-बी) के साथ साझेदारी में बेंगलुरु में ग्लोबल स्टार्टअप एक्सेलरेशन प्रोग्राम का आयोजन किया है।

 

कोरिया में सैमसंग के ग्लोबल हेडक्वॉर्टर से 31 कर्मचारी और युनिवर्सिटी के पांच विद्यार्थी, सैमसंग के एम्प्लॉयी वॉलंटियर प्रोग्राम के अंतर्गत पिछले दो महीनों से चुने गए 20 स्टार्ट-अप्स को मेंटर कर रहे हैं।

 

 

 

 

6 अगस्त और 10 अगस्त के बीच, स्टार्ट-अप्स और उनके मेंटर ने आईआईआईटी-बी में 5 दिन के बूटकैम्प में हिस्सा लिया और मेंटर्स ने प्रोडक्ट्स और सर्विस के डेवेलपमेंट में स्टार्ट-अप्स के सामने आने वाली चुनौतियों एवं समस्याओं को समझने का प्रयास किया।

 

 

 

 

 

स्टार्ट-अप्स और उनके मेंटर्स ने 9 अगस्त को आईआईआईटी-बी में मौजूद कई वेंचर कैपिटल फर्म के सामने अपने बिज़नेस मॉडल प्रस्तुत किए। 10 अगस्त को स्टार्ट-अप्स ने एक पैनल के समक्ष अपनी प्रेज़ेन्टेशन्स पेश की। पैनल में सैमसंग आर एंड डी इन्स्टीट्यूट के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर, डॉ आलोकनाथ डे, आईआईआईटी-बी में आउटरीच के सीईओ श्री डी. वी. जगदीश और दो वेंचर फंड्स के प्रतिनिधि शामिल थे।

 

ग्लोबल स्टार्टअप एक्सेलरेशन प्रोग्राम का विजेता हैक्सप्रेशन्स को घोषित किया गया,  जो कम्पोज़िट पेपर हनीकॉम्ब पैनल्स से बने रेडी टू असेम्बल और अफोर्डेबल होम्स उपलब्ध कराते हैं। हैक्सप्रेशन्स को 200,000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। डेटा के रनटाइम एनक्रिप्शन और प्राइवेसी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वाले ज़िरोह लैब्स को पहला रनरअप घोषित किया गया और उन्हें 150,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं युवाओं के लिए मोबाइल माइक्रो कार्ड आधारित बिज़नेस मॉडल पेश करने वाले ओली क्रेडिट को दूसरा रनरअप घोषित किया गया और 100,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

बुज़ुर्गों के लिए प्रिवेन्टिव और वैलनेस सेवाएं उपलब्ध कराने वाले सोशल एंटरप्राइज़ गैरिएट्रिक केयर नेटवर्क और हाइपरलोकल दवाओं और वैलनेस प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए बनाई गई मोबाइल ऐप, ब्राउन पैकेट को दो महीने की मेंटरिंग प्रक्रिया के दौरान सबसे ज़्यादा सुधार करने के लिए बेस्ट इम्प्रूवमेन्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

 

गैरिएट्रिक केयर नेटवर्क को बेस्ट पोटेन्शियल अवॉर्ड भी दिया गया। यह पुरस्कार स्टारटून लैब्स के श्री सुसुरला वीएस सुरेश को भी दिया गया, जो फिज़ियोथेरेपिस्ट्स को मदद के लिए ऐसे सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है, जिससे मरीज़ों की रिकवरी मोबिलिटी और मांसपेशियों की ताकत को सही रूप में मापा जा सके।

 

बेस्ट सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड अविदिया लैब्स को दिया गया, जो ऑगमेन्टेड रिएल्टी एवं वर्चुअल रिएल्टी के माध्यम से स्कूलों को लर्निंग का इमर्सिव एक्सपीरिसंय प्रदान करते हैं।

 

बेंगलुरु स्थित सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर, डॉ. आलोकनाथ डे ने कहा, ‘सैमसंग में हम युवाओं को प्रोत्साहित कर इनोवेशन्स को बढ़ावा देना चाहते हैं। ग्लोबल स्टार्ट-अप एक्सेलरेशन प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से हमारे विशेषज्ञ और  इंजीनियर शुरुआती दौर में स्थानीय उद्यमियों के स्थायी विकास में मदद करने के लिए वॉलंटियर कर रहे हैं।’

 

प्रोग्राम की विजेता, एक्सप्रेशन्स की सह-संस्थापक शिल्पी दुआ ने कहा कि उनके द्वारा अटेंड किए गए प्रोग्राम्स में यह बहुत ही अलग तरह का था।

 

शिल्पी ने कहा, ‘हम निर्माण के स्टेज पर हैं। हमारे मेंटर को टेक्नोलॉजी के अनुभवी हैं। यह एक अच्छा मिक्स है। हमें उनसे अपने बिज़नेस का एक अलग ही परिप्रेक्ष्य मिला। उन्होंने आईओटी और ऑटोमेशन पर आधारित कुछ टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स सुझाए हैं, जिन्हें हम अपने बिज़नेस में शामिल कर सकते हैं और हम निश्चित रूप से इसे आगे ले जाएंगे।’

 

पहले रनरअप ज़िरोह लैब्स ने 4 मेंटर के साथ काम किया, जो सीईओ भास्कर मेहदी के मुताबिक, ऐसा स्टार्ट-अप है जिसने डाटा सिक्योरिटी की दुनिया को बड़ा परिप्रेक्ष्य दिया है।

 

 

 

 

मेहदी ने कहा, ‘5 दिन इसके लिए निश्चित रूप से कम हैं लेकिन इन 5 दिनों ने हमारी काफी मदद की। हमें मेंटर से ढेर सारे सुझाव मिले, कॉरपोरेट स्ट्रैटजी से लेकर दिलचस्प यूज़-केसिस तक।’

 

जैसे मेहदी ने एक मेंटर क्यूवॉन किम के बारे में बात की, जो कोरिया में सैमसंग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और मशीन लर्निंग और सिक्योरिटी पर काम करता है। उन्होंने कहा, ‘क्योंकि किम सिक्योरिटी फील्ड से है, तो वह हमें कई दिलचस्प यूज़-केसिस दे पाए जहां हमारी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हो सकती थी। ‘

 

5 दिन के बूटकैंप में उद्यमी कमरे की ऊर्जा और स्फूर्ति से काफी प्रोत्साहित महसूस कर रहे थे।

 

 

 

 

ज़िरोह लैब्स को सलाह देने वाले किम ने कहा कि हम इतने दिनों में दोस्त बन गए हैं और अब एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे।

 

2010 के बाद से 43 देशों के करीब 1500 कर्मचारी इस प्रोग्राम के साथ जुड़ चुके हैं। इस साल सैमसंग स्थानीय उद्यमियों पर फोकस कर रहा है और उनका बिज़नेस सेट करने में मदद कर रहा है जिससे समाज पर स्थायी प्रभाव आ सके।

 

इस प्रोग्राम का संचालन इंडोनेशिया, मलेशिया, भारत, दक्षिणी अफ्रीका में जुलाई से सितम्बर के बीच 80 चुने गए स्टार्ट-अप्स के साथ किया जा रहा है। चार देशों के विजेताओं में से पांच स्टार्ट-अप्स को कोरिया में सैमसंग के मुख्यालय में आमंत्रित किया जाएगा।

 

भारत में आईआईआईटी-बी ने मई से ग्लोबल स्टार्ट-अप एक्सेलरेशन प्रोग्राम के लिए स्टार्ट-अप्स से आवेदन आमंत्रित किए। प्राप्त हुए आवेदनों में से सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईआईआईटी-बी ने 20 स्टार्ट-अप्स को शॉर्टलिस्ट किया, जिन्हें- वह किस समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं, उनका बिज़नेस मॉडल, प्रतिभागियों का उत्साह और अपने वेंचर के लिए उनमें कितना जुनून है जैसे कारकों के आधार पर चुना गया। स्टार्ट-अप्स के डोमेन के आधार पर मेंटरिंग टीमों को इनके बिज़नेस से जुड़ी समस्याओं का हल निकालने की ज़िम्मेदारी दी गई।

 

अपने कोरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु (एसआरआई-बी) ने आईआईआईटी-बी के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत तीन स्टार्ट-अप्स को अगले 24 महीनों के लिए आईआईआईटी-बी के स्थानीय इन्क्यूबेशन सेंटर से अतिरिक्त सहयोग दिया जाएगा।

 

सैमसंग आर एंड डी इंस्टीट्यूट, बेंगलुरु के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री दीपेश शाह ने कहा, ‘शुरूआती दौर में मिलने वाला सहयोग किसी भी स्टार्ट-अप की कामयाबी को सुनिश्चित करता है। ऐसी कंपनी जिसके मूल्यों में एक साथ मिलकर दूसरे के कल्याण के लिए काम करना है, हमें गर्व है कि हमें आईआईआईटी-बी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के साथ साझेदारी में स्टार्ट-अप्स को बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और मार्गदर्शन प्रदान करने का मौका मिला है, जिससे स्थानीय स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को विकास में मदद मिलेगी।’

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top