सैमसंग एस बाइक मोड से करें सुरक्षित ड्राइविंग

05-01-2017
Share open/close

 

 

देश में स्मार्टफोन के नम्बर 1 निर्माता सैमसंग इंडिया ने मोबाइल फोन की रिकॉर्ड बिक्री के साथ साल 2016 की शानदार समाप्ति की। सैमसंग की अत्याधुनिक तकनीक और ‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन्स, जो इस प्रतिस्पर्धी बाज़ार में लोकल फ्लेवर देते हैं, सैमसंग के 2016 में शानदार प्रदर्शन के मुख्य कारण हैं।

 

क्रान्तिकारी एस बाइक मोड ‘मेक फॉर इंडिया’ फीचर्स में से एक है जिसका अनावरण सैमसंग ने पिछले साल ही किया था। मार्च 2016 में लॉन्च किया गया एस बाईक मोड ज़िम्मेदाराना तथा तनाव रहित सफर को प्रोत्साहित करता है।

 

 

सैमसंग अपने इनोवेशन्स के माध्यम से लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के दृष्टिकोण के साथ काम करता है।

 

एस-बाईक मोड तैयार करने के लिए, सैमसंग के इंजीनियरों ने घंटों तक उपभोक्ताओं द्वारा फोन के इस्तेमाल के व्यवहार का अध्ययन किया। जिसके बाद सामने आया कि बाइक चलाने के दौरान राइडर का ध्यान भंग करने वाला सबसे बड़ा कारण इनकमिंग कॉल है । ज़्यादातर बाइकर्स फोन सुनने के लिए उसे अपने हेलमेट के अंदर रख लेते हैं और इस तरह अपनी ज़िन्दगी को खतरे में डालते हैं। सैमंसग के इन अध्ययनों के आधार पर एस बाईक मोड का विकास किया गया।

 

गैलेक्सी जे सीरीज़ के ज़्यादातर उपभोक्ता एस बाइक मोड को क्यों पसंद कर रहे हैं ?

 

 

एस बाइक मोड में एक सहज यूज़र इंटरफेस होता है, जिसके द्वारा उपभोक्ता मोड इनेबल्ड होने पर कॉल नोटिफिकेशन्स का लॉग देख सकते हैं। इसमें स्मार्ट रिप्लाई फीचर भी है, जिसके द्वारा चुने गए कॉन्टेक्ट्स को अपने आप एसएमएस चला जाता है, जिसमें बताया जाता है कि उपयोगकर्ता लगभग कितनी देर बाद कॉल ले सकता है। यह फीचर उपयोगकर्ता द्वारा दिए किए गए गंतव्य के आधार पर काम करता है। इसके अलावा एस बाइक मोड के इस्तेमाल के दौरान किए गए सफर की दूरी और टाइम की जानकारी भी दी जाती है।

 

सैमसंग ने अपने आधुनिक इनोवेशन को गैलेक्सी जे 3 में शामिल किया है जो एक ऐसा किफ़ायती सेगमेन्ट डिवाइस है जिसमें एनएफसी हार्डवेयर है, जिससे एस बाइक मोड एक्टीवेट होता है।

 

आपको यह जानकार हैरानी नहीं होनी चाहिए कि गैलेक्सी जे सीरीज़ देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाला किफ़ायती स्मार्टफोन है। एस बाइक मोड ऐसे इनोवेशन का उदाहरण है जो लोगों के लिए सही मायने में उपयोगी साबित हो रहा है।

 

कैसे काम करता है एस बाइक मोड

पहला चरण- क्विक एक्टिवेशनः गैलेक्सी जे 3 में इन-बिल्ट एनएफसी हार्डवेयर होता है और यह डिवाइस एस बाइक मोड एनएफसी टैग के साथ आता है। इस टैग को किसी सुविधाजनक स्थान (जैसे हैलमेट या ईंधन के टैंक) पर लगाया जा सकता है और उपयोगकर्ता एस बाइक मोड को एक्टीवेट/ डीएक्टीवेट करने के लिए इस टैग के डिवाइस को टैप कर सकते हैं। उपयोगकर्ता के पास इस फीचर को एक्टीवेट/डीएक्टीवेट करने के लिए क्विक पैनल का विकल्प भी होता है।

 

दूसरा चरण- अर्जेन्ट कॉल एलर्ट सिस्टमः सभी कॉलर्स पहले से रिकॉर्ड किया गया संदेश सुनते हैं जो कॉलर को बताता है कि गैलेक्सी जे 3 यूज़र दोपहिया वाहन चला रहा है और अभी कॉल लेने में समर्थ नहीं है। एस बाइक मोड के उपयोगकर्ता को इनकमिंग कॉल का कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलता (ताकि उसका ध्यान न टूटे)। अगर कॉल अर्जेन्ट हो, तो कॉलर 1 दबा सकता है, जिससे अर्जेन्ट कॉल ली जा सकती है।

 

तीसरा चरण- मोशन लॉकः यह फीचर सुनिश्चित करता है कि अगर एस बाइक मोड यूज़र को अर्जेन्ट कॉल लेनी है, तो उसके लिए बाइकर को पहले बाइक को साइड में रोकना होगा। मोशन लॉक के कारण यूज़र चलती बाइक पर फोन का जवाब नहीं दे सकेगा। यह सेफ्टी फीचर ज़िम्मेदार राइडिंग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

कॉरपोरेट > अन्य

कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top