[फोटो] गैलेक्सी S10 इंडिया लॉन्च, गैलेक्सी इनोवेशन में एक दशक पूरे होने का मना जश्न

08-03-2019
Share open/close

सैमसंग ने 6 मार्च, 2019 को भारत में बहुप्रतीक्षित गैलेक्सी S10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशंस डिविज़न के अध्यक्ष और सीईओ, श्री डीजे कोह ने एक गाला इवेंट में कंपनी के लेटेस्ट इनोवेशन को पेश किया जिसमें मीडिया, सैमसंग पार्टनर्स और सैमसंग फैन्स शामिल रहे। नीचे दी गई तस्वीरों में देखें यह इवेंट कितना शानदार रहा। 

 

‘नमेस्ते और सबको हेलो! मुझे फिर से इंडिया आने की खुशी है।’ सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशंस डिविज़न के प्रेसिडेंट और सीईओ, श्री डीजे कोह ने गैलेक्सी S10 के लॉन्च पर ऐसे किया दर्शकों का स्वागत।

 

दर्शकों को यह बताते हुए कि डिवाइस, प्लैटफॉर्म और ब्रैंड के ज़रिए एक्सपीरियंस आप तक कैसे पहुंचते हैं, डीजे कोह ने बताया कि उन्होंने इंडिया में ना होते हुए चाय, तंदूरी चिकन और मसाला डोसा को कितना मिस किया।

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मोहनदीप सिंह दर्शकों को गैलेक्सी S10 की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार फीचर्स के बारे में बताते हुए।

 

सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइन के तीन वेरिएंट्स के रोमांचक फीचर्स के बारे में बात करते मोहनदीप सिंह।

 

सैमसंग इंडिया के प्रोडक्ट मैनेजर, विवेक जोशुआ ने पेश किए गैलेक्सी बड्स। ‘गैलेक्सी बड्स स्मार्ट हैं, पहले से ज़्यादा कुशल और लाइट हैं और वायरलेस चार्जिंग केस के साथ आते हैं।’

 

गैलेक्सी S10 लाइन के हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस के लिए महमानों का स्वागत करते सैमसंग एक्सपीरियंस कंसल्टेंट्स। लेटेस्ट गैलेक्सी S10 इनोवेशन्स को शोकेस करने के लिए 6 बूथ्स लगाए गए थे।

 

गैलेक्सी S10 को करीबी से देखते मेहमान

 

गैलेक्सी S10 के यूज़र इंटरफेस को कैमरे में कैद करते गेस्ट

 

बूथ पर गैलेक्सी S10+ के फीचर्स और अल्ट्रा-वाइड कैमरे का पास से लुत्फ उठाते सैमसंग फैन्स

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top