हरमन ने भारत में लॉन्‍च किया ‘जेबीएल फ्री’ वायरलेस इन-ईयर हेडफोन

25-04-2018
Share open/close

 

हरमन इंटरनेशनल ने आज जेबीएल फ्री भारत में लॉन्‍च किया है। पूर्ण रूप से हैंड्स फ्री अनुभव के लिए जेबीएल फ्री एक ट्रू वायरलेस इन-ईयर हेडफोन है।

 

 

 

 

जेबीएल फ्री की कीमत 9,999 रुपए है और यह भारत में ब्‍लैक और व्‍हाइट कलर में उपलब्‍ध होगा। ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म www.HarmanAudio.in और विभिन्‍न ऑनलाइन और रिटेल स्‍टोर्स और देशभर में 350 प्रमुख सैमसंग ब्रैंड स्‍टोर पर उपलब्‍ध है।

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड ने मार्च 2017 में हरमन इंटरनेशनल का अधिग्रहण किया था।

 

हरमन इंडिया के लाइफस्‍टाइल ऑडियो के वाइस प्रेसिडेंट, सुमित चौहान ने कहा, ‘जेबीएल फ्री अपनी बेहतरीन साउंड और स्‍लीक डिज़ाइन के साथ सुनने के अनुभव को अगले स्‍तर पर ले जाएगा। कॉर्ड-फ्री ईयरबड्स म्यूज़िक प्रेमियों को वायर और नेकबैंड्स से अलग हटकर, किसी भी तरह के प्रतिबंध के बिना अनुभव लेने के लिए प्रोत्‍साहित करते हैं। हम उनकी सक्रिय जीवनशैली में मूल्‍य जोड़ने, उन्‍हें उच्‍च गुणवत्‍ता वाला ऑडियो प्रदान करने और एकदम नए तरीके का ऑडियो अनुभव लेने के लिए नया इन-ईयर हेडफोन पेश करते हुए काफी उत्‍साहित हैं।’

जेबीएल फ्री 24 घंटे तक काम करने में सक्षम है, जिसमें 4 घंटे तक लगातार म्यूज़िक सुना जा सकता है और साथ में स्मार्ट चार्जिंग केस से 20 घंटे तक का बैकअप पावर मिलता है। इस हल्‍के वज़न वाले केस में बिल्‍ट-इन बैटरी है, जिससे सिर्फ 15 मिनट में एक घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक रीचार्ज किया जा सकता है।

 

ये ईयरबड्स ब्‍लूटूथ-इनेबल्‍ड हैं, जिससे यूज़र्स इन्‍हें स्‍मार्ट डिवाइस के साथ कनेक्‍ट कर सकते हैं और पूरी तरह से हैंड्स-फ्री अनुभव का मज़ा उठा सकते हैं। जेबीएल फ्री में बस एक बटन दबाकर, क्रिस्टल क्लियर कॉल के लिए एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया जा सकता है। पूरे दिन म्यूज़िक का आनंद उठाने के लिए जेबीएल फ्री के डिज़ाइन को बेहद ही आरामदायक बनाया गया है। पसीना और पानी प्रतिरोधी सामग्री के साथ बने ईयरबड्स किसी भी परिस्थिति में काम करते हैं, फिर चाहे रास्‍ते में बारिश हो रही हो या फिर जिम में पसीना बहाया जा रहा हो।

 

सुरक्षित फिट सुनिश्चित करने के लिए, इसमें तीन कम्‍फर्ट-फिट ईयर टिप्‍स और दो सुरक्षा फि‍ट सिलिकॉन स्‍लीव्स दिए गए हैं। यूज़र्स नौ अलग-अलग साइज़ वाले ईयर टिप्स और स्‍लीव्स की आपस में अदला-बदली करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top