हरमन ने भारत में लॉन्च किया JBL साउंडगियर, बनेगा आपके गले का हार

13-03-2018
Share open/close

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी, हरमन इंटरनेशनल ने आज भारत में जेबीएल साउंडगियर लॉन्च किया है। जेबीएल साउंडगियर बेहतरीन हैंड्स-फ्री और ईयर-फ्री साउंड एक्सपीरियंस के लिए गर्दन में पहने जाने वाला एक वियरेबल डिवाइस है।

 

 

जेबीएल साउंडगियर की कीमत 14,999 रुपये है और यह हरमन के ईकॉमर्स प्लैटफॉर्म- www.HarmanAudio.in पर, कई ऑनलाइन और रिटेल चैनल्स और भारत के 350 प्रमुख सैमसंग ब्रैंड स्टोर पर उपलब्ध है।

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड ने मार्च 2017 में हरमन इंटरनेशनल का अधिग्रहण किया था।

 

हरमन इंडिया, लाइफस्टाइल ऑडियो के वाइस प्रेसिडेंट, सुमित चौहान ने कहा, ‘जेबीएल साउंडगियर यूज़र्स को नए तरीके से ऑडियो अनुभव करने का मौका देता है। किसी भी तरह की एक्टिविटी हो, यूज़र हेड फोन्स में बंद महसूस किए बिना अपना खुद का साउंड ज़ोन बना सकते हैं। चाहे घर का या ऑफिस का काम हो, वर्चुअल रिएलिटी में व्यस्त हों या टैबलेट पर फिल्म देख रहे हों, जेबीएल साउंडगियर यूज़र्स को उनके आसपास के क्षेत्र से कनेक्टेड रखते हुए उन्हें सुनने का अपना वातावरण बनाने का मोका देते हैं।’

 

 

जेबीएल साउंडगियर वायरलेस है और ये आसानी से ब्लूटूथ के ज़रिए स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ जुड़ जाता है। यूज़र्स इस वियरेबल साउंड डिवाइस के साथ सैमसंग गियर वीआर जैसे मोबाइल वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट्स को जोड़कर जेबीएल सिग्नेचर साउंड का दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस ले सकते हैं। इसके अलावा, ये वियरेबल साउंड डिवाइस सुनिश्चित करता है कि ये रिचार्ज किए बिना 6 घंटे तक प्लेटाइम दे, जिससे यूज़र हमेशा कनेक्टेड रहें।

 

एकदम साफ बातचीत के लिए इस डिवाइस को ईको और नॉयस कैंसलिंग टेक्नोलॉजी के साथ डुअल-माइक्रोफोन कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के साथ भी तैयार किया गया है। इसके साथ ही इको कैंसलिंग माइक यूज़र्स को साउंड क्वालिटी या रुकावट की चिंता किए बिना फोन कॉल लेने की भी अनुमति देता है। इसका रबड़ एंटी-स्लिप ट्रीटमेंट ये सुनिश्चित करता है कि आस-पास घूमते समय डिवाइस कहीं गिरे ना और इसका मुलायम-टच फैब्रिक इसे बेहद ही आरामदायक बनाता है।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top