गैलेक्सी S9 कैसे करता है स्मार्टफोन कैमरा को रीइमैजिन

07-03-2018
Share open/close

इन दिनों स्मार्टफोन यूज़र एक दूसरे के साथ संपर्क बनाने के लिए कॉल व टेक्स्ट पर कम और सेल्फी, इमोजी और GIF पर निर्भर रहते हैं। इसीलिए सैमसंग ने अपने नए गैलेक्सी S9 और S9+ को न सिर्फ बेहतरीन फोटो लेने, बल्कि यूज़र्स को और भी सुविधाजनक ढंग से संपर्क करने और अपने फोन के साथ और आनंद उठाने के लिए इनोवेटिव कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा है।

 

इसमें सुपर स्लो-मो और डुअल अपर्चर शामिल हैं, जो यूज़र्स को डिटेल के साथ अपने खास पलों को कैद करने का मौका देते हैं और साथ ही रोमांचक इनोवेशन जैसे एआर इमोजी से यूज़र खुद को मस्त और अनोखे तरीके से एक्सप्रेस कर पाते हैं। चलिए इनके कैमरा की कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं जिनसे ये उपयोग करने में बेहद ही दिलचस्प बन गए हैं।

 

 

ऐसे करें छोटे-छोटे पलों को कैद

हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी ऐसे छोटे पलों से भरी है, जिन्हें अगर कैमरे में कैद किया जाए तो वो आपके लिए बेहद ही खास हो जाएंगी। कैमरे की शटर स्पीड को 960 फ्रेम/सेकेंड (एफपीएस) तक बढ़ाने पर, गैलेक्सी S9 का नया स्लो-मोशन फीचर यूज़र्स को उन खास पलों को रिकार्ड करना आसान बनाएगा जो झट से खत्म हो जाते हैं और जिन्हें आंखों से नहीं देखा जा सकता है – जैसे गुब्बारे का फटना या वो समय जब आपका बच्चा कोई बड़ा गोल करे।

 

 

इस फंक्शन को फोन में शामिल करने के लिए, सैमसंग ने गैलेक्सी S9 में सुपर स्पीड डुअल पिक्सल इमेज सेंसर को जोड़ा जो तेज़ इमेज प्रोसेसिंग को सपोर्ट करता है। इमेज सेंसर, स्मार्ट रीडआउट सर्किट और एक स्मार्ट डेडिकेटेड डीआरएम मेमोरी चिप से बना हुआ सेंसर सुपर स्लो-मोशन को सामान्य वीडियो की अपेक्षा में 32 गुना कम और किसी अन्य स्लो-मोशन मोबाइल की तुलना में 4 गुना अधिक धीमी-गति से रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। इसका मतलब कि किसी भी वीडियो के केवल 0.2 सेकेंड लगभग 6 सेकेंड की आश्चर्यजनक फुटेज में तैयार की जा सकती है।

 

 

गैलेक्सी S9 में आ जाने के बाद, यह फंक्शन ना केवल तेज़ है बल्कि स्मार्ट भी है। स्लो-मोशन फुटेज को कैद करने को और भी आसान बनाने के लिए, सैमसंग ने अपने इंटेलिजेंट फीचर ऑटोमैटिक मोशन डिटेक्शन को बेहतर बनाया है, जो यूज़र को किसी तेज़ी से निकल जाने वाले पल को कैद करने की अनुमति देता है।

 

यह यूज़र्स को उन क्षणों को कैद करने की भी अनुमति देता है जो फंक्शन को शुरु करने में लगे समय के दौरान ही बीत जाता है। यूज़र कैमरा स्क्रीन पर मोशन-डिटेक्शन क्षेत्र के आकार को अपने हाथों से सेट कर सकते हैं और एक बार में या तो सिंगल टेक या मल्टि टेक स्लो-मोशन रिकॉर्ड किया जा सकता है, जिसमें मल्टि टेक में उन्हें 20 स्लो-मोशन क्लिप्स रिकार्ड करने की सुविधा मिलती है।

 

 

इसके अलावा कैमरा स्लो-मोशन वीडियो को अपने अनुसार बनाने और उन्हें साझा करना आसान बना देता है। यूज़र के पास अपनी क्लिप का GIF बनाकर उसे तीन प्लेबैक ऑप्शन्स: लूप, रिवर्स या स्विंग मोड में वीडियो को स्टोर करने और शेयर करने का ऑप्शन होता है। वह अपने वीडियो पर अपनी लाइब्रेरी के किसी गाने या सुपर स्लो-मो के 35 फोन से जुड़े ऑप्शन्स का उपयोग कर अपने स्लो-मो क्लिप को अपने गैलेक्सी S9 के होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन पर डिस्प्ले करने का भी विकल्प चुन सकते हैं।

 

 

 

कम रोशनी में बेहतरीन फोटो

गैलेक्सी S9 का आधुनिक डुअल अपर्चर कैमरा, इंसानों की आंख की तरह ही लाइट की विभिन्न स्थितियों के हिसाब से एडजस्ट कर जाने की तरह डिज़ाइन किया गया है। जैसे अंधेरे में ज़्यादा लाइट अंदर आने देना और ज्यादा ब्राइट होने पर कम रोशनी, जिससे फोटो कहीं भी और किसी भी समय क्लियर और शार्प आ सके।

 

क्लैरिटी का यह स्तर संभव हो पाया है सैमसंग के नए एफ1.5 अपर्चर लेंस के पेयर होने की वजह से, जो कि एफ2.4 लेंस के साथ अब तक के स्मार्ट फोन में सबसे ज्यादा ब्राइट है।

 

 

गैलेक्सी S9 की अपग्रेड की गई मल्टि-फ्रेम नॉयस रिडक्शन टेक्नोलॉजी, नॉयस को 30 प्रतिशत तक समाप्त करने और एक बेहतरीन शॉट लेने के लिए 12 तस्वीरों को झट से कैप्चर और कम्बाइन करके, लो-लाइट इमेज की क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

 

 

एआर इमोजी से करें खुद को एक्सप्रेस

खुद को जानवरों के या कार्टून के इमोजी के साथ एक्सप्रेस करना मज़ेदार हो सकता है, लेकिन ये कितने भी आकर्षक क्यों न हों, इनमें आपका व्यक्तित्व सामने नहीं आता। इसीलिए सैमसंग ने तैयार किया गैलेक्सी S9 का एआर इमोजी फीचर- जिससे यूज़र विज़ुअल कम्यूनिकेशन के ज़रिए खुद को अपने अनोखे अंदाज़ में एक्सप्रेस कर सकें।

 

 

केवल एक सेल्फी के ज़रिए, गैलेक्सी S9 की मशीन-लर्निग एल्गोरिद्म 100 तरह के फेशियल फीचर्स जैसे आपकी आंखें, नाक, मुंह, गाल और माथे का विश्लेषण कर उसका उपयोग करके एक निजीकृत 3D अवतार या ‘‘माई इमोजी’’ बना देता है, जो बिल्कुल आपकी तरह दिखता है। हर अवतार यूज़र की अपनी गतिविधियों की नकल करने की क्षमता रखता है।

 

 

यूज़र खुद अपना अवतार बनाने का ऑप्शन चुन सकते हैं या फिर फोन में पहले से ही मौजूद चरित्रों के संग्रह में से कोई अपने लिए चुन सकते हैं। हर अवतार को अपने हिसाब से बदलने का ऑप्शन है ताकि यूज़र अपने अवतार के फेशियल फीचर्स, हेयरस्टाइल, एक्सेसरीज़ (जैसे चश्मा) और कपड़ों को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकें। अपने एआर इमोजी रोस्टर में कुछ और मज़ेदार और प्रतिष्ठित कैरेक्टर्स जोड़ने के लिए सैमसंग कई पार्टनर्स से साझेदारी करने वाला है।

 

 

एआर इमोजी सैमसंग कीबोर्ड का इस्तेमाल करने वाली मेसेजिंग ऐप्स के साथ कम्पैटिबल है और उन्हें जीआईएफ और पीएनजी फाइल के रूप में किसी के भी साथ साझा किया जा सकता है, भले ही आपके पास कोई भी स्मार्टफोन क्यों न हो। अपने डिवाइस को और निजी बनाने के लिए यूज़र इसे अपने लॉक स्क्रीन या होम स्क्रीन में वॉलपेपर के तौर पर भी लगा सकते हैं।

 

 

बिक्सबी कैमरे पर करेगा काम

सैमसंग का इंटेलिजेंट प्लैटफॉर्म बिक्सबी, गैलेक्सी S9 कैमरे में गहराई से एकीकृत किया गया है, जो यूज़र्स को आस पास की दुनिया की रियल टाइम जानकारी देने और मदद करने के लिए ऑगमेंटेड रिएलिटी और डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है।

 

जब यूज़र अपने कैमरे को किसी वस्तु की ओर प्वाइंट करते हैं, बिक्सबी उसे पहचानकर झट से उस वस्तु की जानकारी फोटो के ऊपर ले आता है।

 

 

यूज़र्स लाइव ट्रांसलेशन के साथ रियल टाइम में विदेशी भाषाओं और मुद्राओं को ट्रांसलेट कर सकते हैं।

 

 

डुअल कैमरा भी है मज़ेदार

गैलेक्सी S9+ के बेहतरीन डुअल कैमरा में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं- सुपर स्पीड डुअल इमेज सेंसर के साथ एफ 1.5 वाइड एंगल लेंस और और एक एफ2.4 टेलीफोटो लेंस- जो अपनी-अपनी फोटो को सलीके से एक साथ जोड़ने का काम करता है।

 

टेलीफोटो लेंस 2X ऑप्टिकल और 10X डिजिटल जूमिंग तक की क्षमता के साथ आता है, जबकि कैमरे की डुअल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (ओआईएस) टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है कि दोनों ही लेंस स्पष्ट और साफ शॉट दें, भले ही यूज़र के हाथ कांपते क्यों ना रहते हों।

 

कैमरे का लाइव फोकस फीचर सेल्फी लेना और भी मज़ेदार बना देता है, और आपको आसानी से एक परफेक्ट पोर्ट्रेट शॉट लेकर, गैलरी ऐप में फोटो लेने से पहले या बाद में डेप्थ ऑफ फील्ड एडजस्ट करने की अनुमति देता है। बैकग्राउंड ब्लर फंक्शन यूज़र को अपनी फोटो पर क्रिएटिव कंट्रोल देने का काम करता है, जिसके ज़रिए यूज़र फोटो लेते वक्त बैकग्राउंड में अलग-अलग शेप्स जैसे हार्ट या स्टार लगाने का काम कर सकते हैं।

 

 

डुइल कैप्चर फीचर बैकग्राउंड की खूबसूरती को या एक ऐसे दृश्य को कैद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो लाइव फोकस शॉट लेते समय छूट सकता है। यह सुविधा आपको क्लोज़अप लाइव फोकस पोट्रेट लेने के साथ ही आसपास की खूबसूरती को शामिल करने की भी अनुमति देता है, जिससे आखिर में फोटो उस पल की खूबसूरती को पूरी तरह से कैद कर पाती है।

 

इसके अतिरिक्त, गैलेक्सी S9 और S9 + दोनों के ही कैमरे, मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं ताकि कैद की गई फोटो हर तरह से क्लियर आए। जैसे कैमरे का सेल्फी फोकस फीचर, सेल्फी लेते समय, यूज़र के चेहरे को और आस-पास की जगहों में पहचान कर लेता है, जबकि इमेज क्लासिफिकेशन सॉल्यूशन अपने आप ही तस्वीरों को कैटगराइज़ कर देता है और सब्जेक्ट के बैकग्राउंड को पहचान कर फिल्टर्स लगा देता है जिसे फोटो ऐसी लगती हैं जैसे किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वारा ली गई हों।

 

 

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top