सैमसंग E.D.G.E. के दूसरे सीज़न में भी जीता IIT Madras, दूसरे स्थान पर रहा NID अहमदाबाद

04-12-2017
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने अपने कैम्‍पस प्रोग्राम सैमसंग E.D.G.E. के दूसरे एडिशन को देश के प्रतिष्ठित संस्‍थानों के प्रतिभाशाली छात्रों की भागीदारी के साथ संपन्‍न किया।

 

 

1 दिसंबर, 2017 को गुड़गांव में आयोजित फाइनल्स में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (आईआईटी) मद्रास के सुदरसन एमएस, सौरभ सिन्‍हा और माकेश एस की टीम एथेना ज़ेड को विजेता घोषित किया गया। वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन (एनआईडी), अहमदाबाद दूसरे और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), लखनऊ तीसरे स्‍थान पर रहे।

 

 

IIT Madras की विजेता टीम को पुरस्कार देते हुए सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट एवं सीईओ हच सी हॉन्ग (दांय से दूसरे)

 

 

इस साल देश के 19 प्रतिष्ठित संस्थानों के 2370 छात्रों (790 टीमें) की भागीदारी के साथ सैमसंग E.D.G.E. को बहुत अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली। तीन महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विविध कार्यक्रम डोमेन जैसे बीटेक, एमबीए, मास्टर्स ऑफ डिजाइन और मास्‍टर्स ऑफ सोशल वर्क के छात्रों को भागीदारी के लिए आमंत्रित किया गया था।

 

 

ज़ोनल राउंड में जीत हासिल करने के बाद 10 टीमें इस साल सैमसंग E.D.G.E. के नेशनल फाइनल्स में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा के लिए पहुंची।

 

 

विजेता टीम को 3 लाख रुपए के नकद पुरस्‍कार के साथ टीम के प्रत्‍येक सदस्‍य को गैलेक्‍सी नोट8 स्‍मार्टफोन दिया गया। वहीं दूसरा स्‍थान प्राप्‍त करने वाली टीम को 1.5 लाख रुपए का पुरस्‍कार और तीसरे स्‍थान हासिल करने वाली टीम को 75,000 रुपये दिए गए। नेशनल फाइनल्स में पहुंचने वाली सभी 10 टीमों के सदस्‍यों को 10,000 रुपए के सैमसंग वाउचर्स दिए गए।

 

 

सैमसंग E.D.G.E ज्यूरी और ऑडियंस के सामने अपनी प्रेसेंटेशन देते हुए एनआईडी, अहमदाबाद की ‘एपीयू’ टीम

 

 

सैमसंग E.D.G.E. पूरे भारत के कैम्‍पस से प्रतिभाशाली छात्रों को एक साथ लाकर उन्‍हें राष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपने टैलेंट दिखाने का अवसर प्रदान करता है। यह मंच छात्रों को सैमसंग की लीडरशिप टीम के साथ इंटरैक्ट करने, वास्‍तविक व्‍यावसायिक दुनिया की समस्‍याओं पर काम करने और अनोखे सॉल्यूशन्स खोजने का अवसर देता है। इस साल, टॉप 10 टीमों ने सैमसंग के इंटेलिजेंट इंटरफेस बिक्‍सबी, स्‍मार्ट सिटीज में विकास के अवसर, घर में अकेले रहने वाले युवा के लिए डिवाइस की डिज़ाइनिंग, ऑनलाइन स्किलिंग और सर्टिफि‍केशन मॉडल्‍स और मार्केटिंग आदि के आइडिया पर काम किया।

 

 

IIT Madras की विजेता टीम ने सैमसंग के इंटेलिजेंट इंटरफेस बिक्‍सबी को उपभोक्‍ताओं के रोज़ाना स्मार्टफोन उपयोग करने के साथ बेहतर तरीके से इंटिग्रेट करने का आइडिया पेश करके ज्‍यूरी और दर्शकों को प्रभावित कर दिया। एनआईडी अहमदाबाद की टीम ने घर में अकेले रहने वाले युवा के जीवन को बेहतर बनाने वाला इनोवेटिव प्रोडक्‍ट पेश किया। वहीं आईआईएम लखनऊ की टीम ने बिक्‍सबी पर अपना आइडिया पेश किया।

 

 

सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया के मानव संसाधन के निदेशक, श्री बी के ली ने कहा, सैमसंग में हम हमेशा युवाओं को प्रोत्‍साहित करने और उनकी इनोवेशन की भावना को आगे ले जाने का प्रयास करते हैं। सैमसंग E.D.G.E. 2017 में छात्रों के भाग लेने के उत्साह और उनके विचारों को देखकर हम बेहद खुश हैं। इस साल हमने विविध डोमेंस के छात्रों को प्रोग्राम में शामिल किया।

 

 

सैमसंग E.D.G.E. के पहले एडिशन की विजेता टीम भी IIT Madras से थी। IIT Madras की टीम मोनीमेकर्स ने डिजिटल भुगतान में नेतृत्‍वकारी रणनीति पर अपने सॉल्यूशन के लिए पहला पुरस्‍कार हासिल किया था। अपने इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत, टीम के दो सदस्यों को भारत के बेंगलुरु स्थित सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट में ट्रेनिंग करने का मौका मिला, जबकि तीसरे सदस्‍य को गुड़गांव स्थित सैमसंग इंडिया के मुख्‍यालय में सैमसंग पे टीम के साथ काम करने का अवसर दिया गया।

 

 

एक इंटर्न ने बेंगलुरु के सैमसंग आरएंडडी इंस्‍टीट्यूट में अपने मेंटोर के साथ मिलकर एक पेपर तैयार किया और उसके आइडिया को लास वेगास में आयोजित होने वाले कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो 2018 में पेश करने मौका दिया गया है।

 

 

सैमसंग E.D.G.E. के पहले सीज़न के विजेता का इंटर्नशिप अनुभव आप यहां पढ़ सकते हैं: https://news.samsung.com/bharat/20-year-old-on-samsungs-23rd-floor-the-experience-of-an-iit-intern

 

 

दिसंबर 2016 में लॉन्‍च किया गया सैमसंग E.D.G.E. अपनी तरह का पहला कैम्‍पस प्रोग्राम है जो देश के प्रतिभावान छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने, सार्थक विचारों के आदान-प्रदान और अपने करियर में एक अच्‍छी शुरुआत करने का अवसर देता है।

 

 

सैमसंग E.D.G.E. प्रोग्राम में तीन राउंड हैं। कैम्‍पस राउंड में, टीम के सदस्‍य एक साथ मिलकर योजना बनाकर एक एग्‍ज़ीक्‍यूटिव केस समरी पेश करते हैं। जिसके बाद, प्रत्‍येक कैम्‍पस से टीमों को ज़ोनल राउंड के लिए चुना जाता है, जिसमें सभी टीमें मिलकर एक केस स्‍टडी पर काम करती हैं और अपने यूनीक सॉल्यूशन्स पेश करती हैं। ज़ोनल राउंड के अंत में 10 टीमें चुनी जाती हैं। फाइनल की गई 10 टीमों के बीच नेशनल राउंड में मुकाबला होता है, जिसके बाद तीन विजेता टीमें घोषित की जाती हैं।

 

 

प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया विज़िट करें: http://www.samsung.com/in/microsite/edge-program/

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top