भारत की सिलिकॉन वैली में एक गांव सैमसंग के सोलर लालटेन से हो रहा है रोशन

18-06-2019
Share open/close

बिना बिजली के कुछ घंटे ही हमारे जीवन में ठहराव ला देते हैं। एक पूरा दिन बिजली के बिना बिताने की कल्पना करें। एक हफ्ता कैसा होगा। एक साल कैसा होगा।

 

जब भारत और दुनिया आगे बढ़ रही है, देश में कुछ ऐसे स्‍थान भी हैं जो प्रतिदिन कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हैं।

 

तुमकुर जिले के कोरटागेरे तालुक में बायरागुंडलू गांव ऐसा ही एक उदाहरण है। कर्नाटक में हाई-टेक शहर बेंगलुरु के उपनगर स्थित इस गांव के नागरिकों का दिन-प्रतिदिन का संघर्ष एक बड़ी चिंता का विषय है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस गांव को एक दिन में केवल दो से तीन घंटे ही बिजली मिलती है।

 

सैमसंग रिसर्च इंस्‍टीट्यूट-बेंगलुरु की सीएसआर टीम ने गांव का दौरा किया और वहां के निवासियों से बातचीत की। नियमित रूप से बिजली ना मिलने के चलते बच्‍चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। एसआरआई-बी की टीम ने वहां के निवासियों को सोलर लालटेन प्रदान कर कुछ अलग करने का निर्णय लिया।

 

 

जीवन में प्रकाश लाने के उद्देश्‍य के साथ, गांववासियों के बीच लगभग 800 सोलर लालटेन बांटे गए। सिंगल चार्ज पर प्रत्‍येक लालटेन 12 घंटे तक रोशनी दे सकता है। गांववासियों की मदद के लिए प्रत्‍येक परिवार को दो लालटेन दिए गए। इसने बच्‍चों को निर्बाध रूप से पढ़ाई करने में सक्षम बनाया है। इसके अलावा लालटेन की मदद से जंगली जानवरो, सुअर और सांप को घर में घुसने से रोकने में भी मदद मिली है।

 

एसआरआई-बी के मैनेजिंग डायरेक्‍टर दीपेश शाह ने कहा, ‘सैमसंग लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए अर्थपूर्ण इनोवेशन लाने का प्रयास करता है, फिर चाहे बात उपभोक्‍ताओं की हो या स्‍थानीय समुदायों की। इन इनीशियेटिव्स को पूरा करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ साझेदारी कर हम प्रसन्‍न हैं और हमें यह देखकर खुशी है कि कैसे एक छोटा सा कदम लोगों खासतौर से बच्‍चों के जीवन को उज्‍जवल कर सकते हैं। सैमसंग इन बच्‍चों को उनकी पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं देता है।

 

 

पंचायत विकास अधिकारी रंगनाथ ने कहा, ‘हमें खुशी है कि सैमसंग आरएंडडी टीम ने इस गांव के विकास की दिशा में कदम उठाया है। यह प्रयास निश्चित रूप से बड़े पैमाने पर ग्रामीणों को लाभ देगा और छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। हमें उम्‍मीद है कि सैमसंग के साथ हमारा दीर्घकालिक सहयोग हमें भविष्‍य में ऐसी कई विकास गतिवि‍धियों को संचालित करने में सक्षम बनाएगा।

 

एसआरआई-बी सामुदायिक विकास की दिशा में काम करने के प्रयास करता है और शिक्षा, स्‍वच्‍छता और पर्यावरण के क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। टीम ने अगले चरण में और ज़्यादा लालटेन बांटने और ज़्यादा गांवों को अपनी सूची में शामिल कर अधिक से अधिक लोगों के जीवन को रोशन करने की योजना बनाई है। 

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top