#IndiaReadyAction: कैसे बनाए जाएं शानदार वीडियो, सैमसंग-इंस्टाग्राम ने मिलेनियल्स को सिखाया

29-05-2019
Share open/close

सैमसंग का देशभर में हाल ही में लॉन्च किया गया डिजिटल कैम्पेन #IndiaReadyAction लोगों को 60-सेकंड के छोटे वीडियो शूट कर, इंस्टाग्राम पर शेयर करके भारत से जुड़े अपने नज़रिए को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करता है।

 

इस अभियान के चलते, बेंगलुरु के लोग सैमसंग ओपेरा हाउस में जमा होते दिखाई दिए। वजह थी, सैमसंग और इंस्टाग्राम द्वारा आयोजित की गई एक वर्कशॉप, जिसमें सिखाया गया कि छोटी, प्रभावी और रचनात्मक वीडियो कैसे बनाई जा सकती है। इस इवेंट में सेलिब्रिटी शेफ सारांश गोइला भी उपस्थित थे, जिन्होंने दर्शकों को अभियान में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

सैमसंग ओपेरा हाउस में मौजूद लोगों से बात करते सेलिब्रिटी शेफ सारांश

 

लेकिन शेफ सारांश ने यहां खाना पकाने के बारे में नहीं, बल्कि फूड को क्लिक करने और रिकॉर्ड करने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने युवा दर्शकों को आर्टिस्टिक वीडियो बनाने के लिए फूड फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के अलग-अलग स्टाइल्स के बारे में बताया।

 

 

 

इवेंट में हिस्सा लेने वाले रॉनिथ मेहरा ने कहा, ‘यह शाम बेहद ही दिलचस्प थी और मुझे इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने के तरीका सीखने में बहुत मज़ा आया।’ ओपरा हाउस में मौजूद लोगों को सैमसंग स्मार्टफोन्स के कैमरा और वीडियो एडिटिंग फीचर्स को उपयोग करने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया गया।

 

‘मिलेनियल्स की नज़र से रियल इंडिया’ सैमसंग के 9 मई, 2019 को लॉन्च किए गए इंडिया रेडी एक्शन अभियान का मुख्य उद्देश्य रहा है। यह अभियान अब देशभर में एक बड़ा ट्रेंड बन गया है और जेनरेशन ज़ी (Gen Z) ने हमें ढेर सारे वीडियो भेज दिए हैं, जिनका लक्ष्य भारत के लिए लोगों के नज़रिए को बदलने का है। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट www.samsung.com/in/IndiaReadyAction पर फूड, कल्चर, प्लेस और एंटरटेनमेंट  जैसी श्रेणियों के तहत इंस्टाग्राम पर मिलेनियल्स द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के साथ रियल इंडिया का नक्शा पॉपुलर हो रहा है। 

 

 

इस इवेंट के बारे में बात करते हुए, सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, रंजीवजीत सिंह ने कहा, ‘सैमसंग में हम युवाओं को वीडियो बनाने के नए ट्रेंड को अपनाने और अपने खूबसूरत देश के बारे में बनी कुछ धारणाओं को बदलने का मौका देना चाहते हैं। हमारी जेनरेशन ज़ी (Gen Z) और मिलेनियल्स बेहद ही उत्साहित, सामाजिक रूप से जागरूक हैं, जो भारत को लेकर जोश में रहती है। इसके अलावा, वह डिजिटल दुनिया के निवासी हैं जो ‘ऐरा ऑफ लाइव’ में जी रहे हैं और वीडियो तेज़ी से उनकी अभिव्यक्ति का माध्यम बन रहा है। #IndiaReadyAction उन्‍हीं के लिए बनाया गया है ताकि वह खुद को एक्सप्रेस कर सकें।’

 

कॉरपोरेट > अन्य

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top