[इंटरव्यू] ऐसे डिज़ाइन किया गया गैलेक्‍सी S9 का एआर इमोजी फीचर…

16-04-2018
Share open/close

 

जैसे कि लोग अपने स्‍मार्टफोन के ज़रिए अपने व्‍यक्तित्‍व को एक्सप्रेस करने के नए तरीके तलाश रहे हैं, सैमसंग ने गैलेक्सी S9 में विजुअल कम्‍यूनिकेशन के लिए एक नया फीचर, एआर इमोजी तैयार किया है। एक यूज़र की इमेज से बनने वाले, कस्‍टमाइज़ किए जाने वाले माई इमोजीस और उनके स्‍टीकर्स एक यूजर के चेहरे के फीचर्स और मूवमेंट्स को पेश करते हैं, जिससे एक पर्सनल 3डी अवतार सामने आता है जो कि उनके लिए एक्‍सक्‍लूसिव होते हैं और उन पर्सनल स्‍टीकर्स का वो मैसेंजर एप्‍लीकेशन में उपयोग कर सकते हैं।

 

इस मज़ेदार और अनोखे नए फीचर के बारे में और ज़्यादा जानने के लिए हमने एआर इमोजी की डिजाइन टीम के सदस्‍यों से बातचीत की, जिसमें ग्‍लोबल प्रोडक्‍ट प्‍लानिंग ग्रुप के वोनह्यूंग चो और हे-बॉन्ग किम, और यूएक्‍स डिजाइन ग्रुप के होइक वांग और जीयून किम मौजूद रहे।

 

 

(बायं से) होइक वांग, हे-बोंग किम, वोनह्यूंग चो और जीयून किम

 

 

प्रश्‍न: गैलेक्‍सी S9 के एआर इमोजी फीचर के पीछे क्‍या प्रेरणा थी?

 

वोनह्यूंग चो: लोग अपने स्‍मार्टफोन के ज़रिए ज़्यादा से ज़्यादा कम्यूनिकेट कर रहे हैं, पूरे दिन वह एक दूसरे को मैसेज भेजते रहते हैं। हम में से बहुत लोग एक दूसरे को भेजे जाने वाले छोटे मेसेज के ज़रिए अलग-अलग इमोशन्स ज़ाहिर करने के नए तरीके तलाश रहे हैं, और इस संदर्भ में इमोटीकॉन्‍स और इमोजीस खुद को एक्सप्रेस करने का एक बेहद ही लोकप्रिय ज़रिया बन गया है। आगे बढ़ने के लिए हम उभरती हुई एआर टेक्नोलॉजी को इमोटीकॉन और इमोजीस टूल्स के साथ जोड़ना चाहते थे ताकि विज़ुअल कम्‍यूनिकेशन की नई फॉर्म को पेश किया जा सके।

 

 

प्रश्‍न: गैलेक्‍सी S9 के एआर इमोजी को क्या खास बनाता है?

 

चो: हमने बहुत लंबे समय तक सोचा कि आज दुनिया के लिए कम्‍यूनिकेशन शब्‍द का मतलब क्‍या है और यह स्‍पष्‍ट हो गया है कि कम्‍यूनिकेशन का एक बड़ा हिस्‍सा ‘सेल्फ एक्सप्रेशन’ है। एक टीम के रूप में, हम चाहते थे कि एआर जैसी इनोवेटिव टेक्‍नोलॉजी का उपयोग कर यूनीक इमोशन्स को कैप्चर करते हुए जितना संभव हो सके उतना फीचर को पर्सनल बना सकें।  हमारे अलग-अलग फेशियल फीचर्स वाली माई इमोजी को बनाने में, एआर इमोजी सेल्फ-एक्सप्रेशन का वास्तविक रूप प्रदान कर सकता है।

 

हे-बोंग किम: आपके चेहरे का विश्‍लेषण करने और आपके 100 फेशियल फीचर्स तैयार करने के लिए कैमरा फेशियल रिकॉग्निशन टेक्‍नोलॉजी का उपयोग करता है। इन डाटा प्वॉइंट्स का उपयोग करते हुए, मानव चेहरे की आकृति के लिए एक विशेष 3डी मॉडल बनता है जो 3डी माई इमोजी और 18 माई इमोजी स्‍टीकर्स बनाता है, जो आपके चेहरे की फीचर्स को दर्शाते हैं।

 

 

 

 

प्रश्‍न: यूज़र्स ने इस फीचर के लिए कैसे प्रतिक्रिया दी?

 

चो: एआर इमोजी ने बहुत ज़्यादा उत्‍सुकता पैदा की है, यह एक मजेदार फीचर है और बहुत से लोग यह देखना चाहते हैं कि उनकी माई इमोजी कैसी दिखती है।

 

होइक वांग: सभी के लिए, सवाल यह नहीं है कि ‘क्‍या यह मेरे जैसा दिखता है?’ बल्कि यह है कि ‘क्‍या यह वैसा दिखता है जैसा कि मैं चाहता हूं?’ एआर इमोजी वास्‍तव में दो तरह की माई इमोजी बनाता है: एक जो वास्‍तविक है और दूसरा जो कार्टून जैसा लगता है। कुछ लोग पहली तरह की इमोजी पसंद करते हैं, तो कुछ दूसरी तरह की।

 

हम चाहते हैं कि एआर इमोजी अपने आप में सर्वश्रेष्‍ठ हो। इस फीचर को तैयार करते समय हमने सिर्फ यही विचार नहीं किया था कि यह यूज़र की तरह ही दिखे। हमारा लक्ष्‍य इसे बनाने वालों को खुद को एआर इमोजी के ज़रिए एक्सप्रेस कराने का मौका देने का है, फिर चाहे वो कैसा भी दिखना चाहते हों।

 

हम वर्तमान में यूजर्स को बेहतर माई इमोजीस देने के लिए काम कर रहे हैं ताकि वो उन्हें जैसा चाहें वैसे तरीके से एक्सप्रेस कर सकें।

 

 

प्रश्‍न: जब यह यूएक्‍स डिजाइन के पास आया, तब आपका मुख्‍य विचार क्‍या था?

 

जीयून किम: एआर इमोजी गैलेक्‍सी S9 के कैमरे का उपयोग करता है, इसलिए हम इसे कैमरा के यूएक्‍स के साथ एकीकृत करना चाहते थे। शुरू से अंत तक, यूज़र्स द्वारा अपनी माई इमोजी और माई इमोजी स्‍टीकर्स बनाने का सफर बहुत आसान और आकर्षक होना चाहिए।

 

इसके बाद हमने सोचा कि लोग अपने दैनिक जीवन में खुद को एक्सप्रेस करने के लिए इस फीचर का कैसे उपयोग कर सकते हैं। एआर इमोजी हमारी कहानियों को बयां करने का नया तरीका देता है और इसलिए हमें महसूस हुआ कि इसे कई प्‍लेटफॉर्म्स पर उपलब्‍ध कराना ज़रूरी है।

 

हमनें 18 स्‍टीकर्स बनाएं, जिसमें से प्रत्‍येक अलग-अलग भावनाओं को व्‍यक्‍त करता है। इन्‍हें आपके स्‍मार्टफोन गैलरी एप्‍लीकेशन में स्‍टोर किया जा सकता है, इन्‍हें आप आसानी से विभिन्‍न एप्‍लिकेशंस और मैसेजिंग सर्विसेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं और यह पीएनजी एवं जीआईएफ दोनों फाइल्‍स में उपलब्‍ध है।

 

 

 

 

प्रश्‍न: 18 माई इमोजी स्‍टीकर्स को आपने कैसे डिज़ाइन किया?

 

वांग: हमारा लक्ष्‍य ऐसे इमोजी स्‍टीकर्स बनाना था जिनके ज़रिए एक जैसी भावनाएं पूरी दुनिया में व्‍यक्‍त की जा सकें- और जिसका मतलब किसी भी देश में एक जैसा ही हो। हमने इंसानों के इमोशन्स को वर्गीकृत करने और मौलिक भावनाएं- जैसे खुशी, क्रोध, दुख और आनंद- के विजुअल फॉर्म तैयार करने के लिए कई रिसर्च पढ़ीं।

 

आने वाले समय में, स्‍टीकर्स की संख्‍या बढ़कर 54 हो जाएगी जिससे इमोजी स्‍टीकर्स का इस्तेमाल करते हुए और ज़्यादा भावनाओं को व्‍यक्‍त किया जा सकेगा।

 

 

 

 

प्रश्‍न: एआर इमोजी को डिज़ाइन करते समय आपको कोई परेशानी का सामना करना पड़ा?

 

वांग: एआर एक इनोवेटिव टेक्‍नोलॉजी है और एआर क्षेत्र अभी नया है। हमनें पूरी दुनिया में लोगों से डाटा एकत्रित किया, उनकी जरूरतों को जानने के लिए उनसे बातचीत की और यह सुनिश्चित किया कि फीचर उनकी जरूरतों को पूरा करे।

 

एक टीम के रूप में, हम निरंतर इस डाटा को इकट्ठा करते रहे ता‍कि हम एआर इमोजी को और ज़्यादा बेहतर बना सकें। यूज़र्स की प्रतिक्रिया न केवल हमें यह जानने में मदद करती है कि उपभोक्‍ता वास्‍तव में क्‍या चाहते हैं, बल्कि कैसे इस नई टेक्‍नोलॉजी में फेर बदल कर सकते हैं।

 

 

प्रश्‍न: क्‍या आप मिकी और मिनी माउस एआर इमोजीस बनाने के लिए डिज़्नी के साथ काम करने के अपने अनुभव को विस्‍तार से बता सकते हैं?

 

वांग: बहुत से लोगों की तरह, मैं भी मिकी माउस के साथ बड़ा हुआ हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि बड़े होकर मुझे डिज़्नी के साथ इस तरह के प्रोजेक्‍ट पर काम करना होगा। जब हमने पहली बार इसकी शुरुआत की तब मैं वास्‍तव में उत्‍साहित था और यह सोचने से खुद को रोक नहीं पा रहा था कि ‘क्‍या यह सही में हो रहा है?’।

 

पूरे प्रोजेक्‍ट के दौरान, हम डिज़्नी के साथ ज्ञान साझा करने में लगे रहे। उदाहरण के लिए, एक फीचर है जिसका नाम ब्‍लेंड शेप है, जो फीचर को यूजर के चेहरे के 75 एक्सप्रेशन्स बनाने की की अनुमति देता है- उदाहरण के लिए, यदि आप चेहरे के दो अलग-अलग एक्सप्रेशन्स को मिलाते हैं, तो आप पूरी तरह से एक नया एक्सप्रेशन पैदा करेंगे- उन्‍होंने विस्‍तार से बताया कि कैसे यह फीचर काफी समय लेने वाला था। लेकिन साथ में काम करते हुए, हम इन अनोखे मिकी माउस और मिनी माउस एआर इमोजीस को बनाने में समर्थ हुए।

 

 

 

 

प्रश्‍न: एआर इमोजी डिज़ाइनर्स के रूप में, क्‍या आप एक एआर इमोजी बनाने के लिए कुछ सुझाव दे सकते हैं?

 

जीयून किम: सबसे पहले, आपको बहुत ज़्यादा लाइट वाली जगह पर होने की आवश्‍यकता है- जितनी ज़्यादा रोशनी उतनी बेहतर- ठीक उसी तरह जब आप सेल्‍फी लेना चाहते हैं। यह सुनिश्चित करें कि आपका चेहरा आपके बाल या अन्‍य किसी चीज से छुप न रहा हो। स्‍क्रीन पर गोल फ्रेम के अंदर पूरी तरह से अपने चेहरे को ले जाएं और फोटो लें। रिलैक्स करें और नैचुकल रहें। जैसे आपकी माई इमोजी बन जाए तो आप अपनी पसंद के अनुसार त्‍वचा के रंग, बालों का स्‍टाइल और रंग, कपड़े और अन्‍य फीचर्स को मैनुअली एडजस्‍ट कर सकते हैं।

 

 

 

 

प्रश्‍न: इस फीचर का अधिक लाभ उठाने के लिए क्‍या आप कोई सुझाव देंगे?

 

वांग: मैंने वीडियो देखे हैं जहां लोग संवाद के लिए अपनी खुद की आवाज़ रिकॉर्ड करते हैं और उसमें भूमिका निभाने के लिए एआर इमोजी का उपयोग करते हैं, यह देखने में बहुत मजेदार था। यह माई इमोजी को उपयोग करने का एकदम नया और इनोवेटिव तरीका है। आप इन्‍हें अपनी तरफ से कुछ प्रस्‍तुत करने के लिए उपयोग कर सकते हैं और साथ ही इसी तरह आप अज्ञात भी बने रह सकते हैं।

 

हे-बोंग किम: आपको केवल एक एआर इमोजी नहीं बनानी है। आप अपने मूड के हिसाब से कई सारे कैरेक्टर्स बना सकते हैं। अपनी माई इमोजी को वैसा हेयरस्‍टाइल दें जैसा आप ट्राई करना चाहते हैं या फंकी कपड़े पहनाएं जिन्‍हें आप सामान्‍यतौर पर नहीं पहनते हैं। परिवार या दोस्‍तों के एआर इमोजी बनाएं और उन्‍हें एक-दूसरे के साथ शेयर करें।

 

हम माई इमोजीस के हेयर स्‍टाइल और अन्‍य फीचर्स में बदलाव कर इसे एक गेम बना सकते हैं, जिसमें यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इमोजी टीम के किस सदस्‍य की तरह है, जो कि बहुत मजेदार है।

 

 

प्रश्‍न: क्‍या आप बता सकते हैं कि यूज़र्स कैसे मिकी माउस जैसे कैरेक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं?

 

चो: वह खुद के कार्टून या एनिमेशन बनाने के लिए परफेक्ट हैं। क्योंकि इन्‍हें मानव चेहरे के भावों को प्रतिबिंबित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसलिए आप अपने कैरेक्टर्स के ज़रिए ढेर सारे भावों को व्यक्त कर सकते हैं और इनका उपयोग करते हुए पूरी कहानी बना सकते हैं।

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top