जेबीएल बना कोलकाता नाइट राइडर्स का ऑफिशियल साउंड स्पॉन्सर
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी हरमन इंटरनेशनल ने आज अपने ब्रैंड जेबीएल के ज़रिये टी20 क्रिकेट इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में भाग लेने वाली मुख्य टीमों में से एक कोलकाता नाइट राइडर्स का स्पॉन्सर बनने की घोषणा की है। जेबीएल पूरे आईपीएल क्रिकेट सीज़न में टीम के मर्चेंडाइज़ और प्रमोशनल एक्टिविटीज़ के लिए ब्रैंडिंग अधिकार के साथ केकेआर टीम का एक्सक्लूसिव साउंड स्पॉन्सर होगा।
हरमन इंडिया के लाइफस्टाइल ऑडियो के वाइस प्रेसिडेंट सुमित चौहान ने कहा, ‘जेबीएल को केकेआर टीम के साथ साझेदारी कर और इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने पर बहुत खुशी है। पूरी दुनिया में लाखों युवा खेल प्रेमियों से जुड़ने के लिए आईपीएल एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।’
कंपनी 15 अप्रैल से 15 मई, 2018 तक एक खास कंस्यूमर प्रोमोशन भी चलाएगी, जिसमें एक लकी उपभोक्ता को अक्टूबर 2018 में लास वेगास में आयोजित होने वाले जेबीएल फेस्ट में शामिल होने के लिए दो लोगों का ट्रिप दिया जाएगा। इस प्रोमोशन का हिस्सा बनने के लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के ई-कॉमस प्लेटफॉर्म www.HarmanAudio.in या पूरे देश में किसी भी रिटेल स्टोर से 1500 रुपये या इससे ज़्यादा कीमत का कोई भी जेबीएल प्रोडक्ट खरीद कर एक एंट्री फॉर्म भरना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के एमडी और सीईओ, वेंकी मैसूर ने कहा, ‘जेबीएल के साथ जुड़ने पर हमें बेहद खुशी है, यह एक ऐसा ब्रैंड है जो अपने उत्कृष्ट ऑडियो परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन के लिए जाना जाता है। मुझे पूरा भरोसा है कि केकेआर की स्क्वॉड जेबीएल प्रोडक्ट्स का आनंद उठाएगी और इस भागीदारी के साथ हमें उम्मीद है कि हम उनके अंदर और अधिक ऊर्जा भर पाएंगे और आगे भी हम अपने इस सफर को जारी रखेंगे।’
जेबीएल फेस्ट हरमन का वार्षिक म्यूज़िक फेस्टिवल है जो हॉलीवुड की प्रमुख हस्तियों और प्रसिद्ध ग्लोबल म्यूज़ीशियन्स के प्रदर्शन के साथ जेबीएल की पॉवर और लेगेसी का जश्न मनाता है। पिछले साल, जेबीएल फेस्ट में 31 देशों के 500 वीआईपी गेस्ट्स ने भाग लिया था और ग्रैमी के लिए नामांकित संगीत दिग्गज डेमी लोवाटो और डीएनसीई द्वारा परफॉर्मेंस दिया गया था और 2,000 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने दर्शक बनकर फेस्ट की शान बढ़ाई थी।
टैग्सHarman InternationalIndian Premier League 2018IPL 2018JBLKolkata Knight RidersSamsung HarmanSamsung Indiaआईपीएलआईपीएल 2018कोलकाता नाइट राइडर्सजेबीएलहरमन
कॉरपोरेट > अन्य
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com