2019 में नए लाइफस्टाइल टीवी की है तलाश, तो CES लॉस वेगास में देखिए सैमसंग का नया ‘फ्रेम’ और ‘सेरिफ’ टीवी

03-01-2019
Share open/close

 

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्‍स ने घोषणा की है कि कंपनी के नए 2019 लाइफस्टाइल टीवी, फ्रेम और सेरिफ टीवी को लॉस वेगास में आयोजित होने वाले सीईएस 2019 में प्रदर्शित किया जाएगा, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो है। 2019 का फ्रेम और सेरिफ टीवी, अवॉर्ड जीतने वाले और इनोवेटिव डिज़ाइन को एक साथ लेकर आता है, जो शानदार क्‍यूएलईडी पिक्‍चर क्‍वॉलिटी और स्मार्ट फीचर्स के साथ किसी भी घर की सजावट के साथ घुल मिल जाता है, ताकि उपभोक्‍ताओं को बेहतरीन टीवी फंक्‍शन्स उपलब्‍ध कराए जा सकें।

 

सैमसंग की फ्लैगशिप लाइफस्टाइल टीवी रेंज, फ्रेम और सेरिफ टीवी, टीवी की पारंपरिक रेंज से हटकर होम डेकोर के ऐसे पीसेज़ अपने साथ लेकर आता है जो किसी भी जगह की सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। सीईएस 2019 में इस साल फ्रेम और सेरिफ टीवी को सैमसंग बूथ के बड़े लाइफस्‍टाइल टीवी एग्‍ज़ीबिशन ज़ोन में डिस्प्ले किया जाएगा, जहां इसके इनोवेटिव डिज़ाइन, परफॉर्मेंस के साथ यह प्रदर्शित किया जाएगा कि यह कैसे आपकी रोज़ाना की ज़िंदगी से घुल मिल जाते हैं।

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के विज़ुअल डिस्‍प्‍ले बिज़नेस के कार्यकारी उपाध्‍यक्ष, जोंगसुक चू ने कहा, ‘पारंपरिक टीवी सिर्फ टेक्‍निकल फीचर्स पर फोकस किया करते थे, जैसे पिक्‍चर क्‍वॉलिटी और परफॉर्मेंस, लेकिन अब टीवी एक लाइफस्‍टाइल प्‍लेटफॉर्म भी है, जो उपभोक्‍ताओं के दैनिक जीवन में घुलमिल जाते हैं। फ्रेम और सेरिफ टीवी के इस साल के मॉडल को लाइफस्‍टाइल टीवी के रूप में बेहतर बनाया गया है, जो ऐसा टीवी अनुभव प्रदान करते हैं जैसा पहले कभी ना हुआ हो।

 

 

सैमसंग का 2019 फ्रेम टीवी

जब इसका उपयोग टीवी या मूवी कंटेंट के लिए नहीं किया जा रहा होता, तो फ्रेम का आर्ट मोड आपके लिविंग स्‍पेस को एक आर्ट गैलरी में परिवर्तित करने के लिए पेंटिंग्‍स और पिक्‍चर्स के साथ आर्टवर्क के डिजिटल पीसेज़ को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, फ्रेम का ल्‍यूमिनेंस सेंसर कमरे की ब्राइटनेस के हिसाब से ऑन-स्‍क्रीन रंगों को एडजस्‍ट करता है, जिससे स्‍क्रीन पर आर्टवर्क को प्रदर्शित करने के लिए ईष्‍टतम सेटिंग्‍स मिल जाती हैं।

 

फ्रेम के इस साल के मॉडल में क्‍यूएलईडी की बेहतरीन पिक्‍चर क्‍वॉलिटी को भी शामिल किया गया है, जो कॉन्‍ट्रास्‍ट, डीपर और डार्कर ब्‍लैक और 100 प्रतिशत कलर वॉल्‍यूम प्रदान करता है। इन नए फीचर्स के साथ, यूज़र्स सबसे बेहतरीन क्‍वॉलिटी में कंटेंट और टीवी बंद होने पर आर्टवर्क दोनों का मज़ा उठा सकते हैं।

 

इसके अलावा, फ्रेम का आर्ट स्टोर दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित गैलरी और म्‍यूजियम्‍स के साथ अपनी पार्टनरशिप के जरिये 1,000 से अधिक कलाकृतियों तक पहुंचने का रास्ता प्रदान करता है। आर्ट स्‍टोर में, इटली की यूफीजी गैलेरी, नीदरलैंड के वैन गोह म्‍यूज़ियम और न्‍यूज़ीलैंड के टे पापा के मास्‍टरपीस को शामिल किया गया है। सैमसंग भविष्‍य में आर्ट डिस्‍ट्रीब्‍यूशन ईकोसिस्‍टम को मज़बूत करने के लिए म्‍यूजियम्‍स के साथ अपनी पार्टनरशिप का विस्‍तार करना जारी रखेगा।

 

फ्रेम में बिक्‍सबी भी शामिल किया गया है, जो सैमसंग का एआई-संचालित वॉयस कंट्रोल प्‍लेटफॉर्म है, जो इसे वास्‍तविक स्‍मार्ट टीवी में बदलता है। यूज़र्स आसान वॉयस कमांड के ज़रिये टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं और स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म तक पहुंच सकते हैं, जिससे यूजर्स को एक बेहतर कंटेंट अनुभव मिलता है।

 

 

सेरिफ टीवी

सेरिफ टीवी को पेरिस स्थित डिज़ाइन भाइयों की जोड़ी रोनन और इरवन बोरोलेक के सहयोग के साथ एक सौंदर्य-केंद्रित टीवी के रूप में विकसित किया गया है। यह डिज़ाइनर जोड़ी फर्नीचर में विशेषज्ञता के साथ दुनिया के बेहद प्रसिद्ध औद्योगिक डिज़ाइनर में गिने जाते हैं। सेरिफ टीवी को प्रतिष्ठित 2016 आईएफ डिज़ाइन अवॉर्ड, यूके में 2016 वॉलपेपर डिज़ाइन अवॉर्ड और जापान में 2016 गुड डिज़ाइन अवॉर्ड हासिल हुए हैं, जिससे यह सैमसंग का ऐसा पहला टीवी बन गया है, जिसे यह सब प्रतिष्ठित पुरस्‍कार मिले हैं।

 

बेहतर पिक्‍चर क्‍वॉलिटी प्रदान करने के लिए 2019 सेरिफ टीवी अत्‍याधुनिक क्‍यूएलईडी टेक्‍नोलॉजी के साथ आता है। एंबिएंट मोड, जो कि सैमसंग का क्‍यूएलईडी लाइनअप का अवॉर्ड-विजेता फीचर है, न्‍यूज़ हेडलाइंस और वेदर अपडेट्स जैसी जानकारियां उपलब्‍ध कराता है, इमेज डिस्‍प्‍ले करने की क्षमता रखता है और टीवी बंद हो जाने पर किसी भी लिविंग स्‍पेस के साथ घुलमिल जाना जैसा फीचर, सेरिफ के फंक्शन को बेहतर बनाने के लिए जोड़ा गया था।

 

पहले, सेरिफ टीवी को एक्‍सक्‍लूसिव तौर पर फर्नीचर शॉप और डिपार्टमेंट स्‍टोर में ही बेचा जाता था क्‍योंकि इसका फोकस  इंटीरियर डेकोर पर था, लेकिन 2019 में यह खरीदारी के लिए कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्‍स रिटेलर्स के यहां भी उपलब्‍ध होगा ताकि अधिक से अधिक उपभोक्‍ताओं तक इसे पहुंचाया जा सके।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top