[वीडियो इंटरव्यू] सैमसंग ‘मेक फॉर इंडिया’: भारत के लिए कुछ करने का जुनून
व्रूम… ऐसी ही है ऋषि सूरी की ज़िंदगी- काम पर भी और बाहर भी। सैमसंग इंडिया न्यूज़रूम को दिए गए एक इंटरव्यू में सैमसंग इंडिया के कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केटिंग के डायरेक्टर ऋषि सूरी ने कहा है कि सैमसंग में किसी बिज़नेस को चलाना सुपरबाइक चलाने जितना ही रोमांचक है।
ऋषि उस सुपर टीम का हिस्सा है जिसने सैमसंग के कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस को टीवी, रेफ्रिजरेटर और माइक्रोवेव जैसे सभी प्रोडक्ट्स की श्रेणी में नंबर 1 स्थान पर लाने का काम किया है।
जीवन में किससे मिलता है जोश: सैमसंग कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स है भारत का सबसे विश्वसनीय ब्रांड।
नीचे पढ़ें सैमसंग इंडिया न्यूज़रूम के साथ ऋषि सूरी के इंटरव्यू के कुछ अंश। लेकिन हमारी सलाह है कि वीडियो देखना ना भूलें।
2017 में बाज़ार की तुलना में हम आगे रहे
सैमसंग इंडिया ने पूरे मार्केट शेयर में प्रोडक्ट कैटेगरी और सेगमेंट्स में, खासतौर से कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस के प्रीमियम सेगमेंट्स में वृद्धि देखी और जो 2017 की मार्केट से भी तेज़ी से बढ़ी। जिसके पीछे रहा प्रोडक्ट इनोवेशन, स्थानीय स्तर की मार्केटिंग, मज़बूत चैनल संबंध और सबसे महत्वपूर्ण सैमसंग का ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण।
फेस्टिव सीज़न में मची धूम
फेस्टिव सीज़न के दौरान हमारे ज़्यादातर ग्राहक अपने गैजेट्स को अपग्रेड करने को लेकर उत्सुक रहते हैं। फेस्टिव सीज़न में सैमसंग के स्मार्ट उत्सव कैम्पेन के दौरान 30% से ज़्यादा की वृद्धि देखी गई थी। इससे ज़्यादा खुशी की बात ये है कि टियर 2 और टियर 3 मार्केट में 35% से ज़्यादा वृद्धि दर्ज की गई।
इस वृद्धि की वजह हमारे मार्केटिंग और सर्विस इंवेस्टमेंट्स हैं जिसमें प्रोडक्ट एक्सपीरियंस वैन्स, डिजिटल इंवेस्टमेंट्स, प्रीमियम इन-स्टोर ज़ोन्स और हमारे विशाल सर्विस नेटवर्क के ज़रिए प्रोडक्ट्स का उसी दिन इंस्टाल होने पर विशेष तौर पर ज़ोर दिया गया है।
‘मेक फॉर इंडिया’ इनोवेशन्स ने जीता कई भारतीयों का दिल
भारत में हमारी सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह हमारा ‘मेक फॉर इंडिया’ इनीशियेटिव है, जिसके तहत भारत में हमारे आर एंड डी केंद्र लगातार उपभोक्ताओं की ज़रूरतों और अंतर्दृष्टि के आधार पर भारत-केंद्रित इनोवेशन्स विकसित कर रहे हैं। हमारे ‘मेक फॉर इंडिया’ प्रोडक्ट इनोवेशन्स जैसे जॉय कनेक्ट टीवी, 5-इन-1 कंवर्टेबल रेफ्रिजरेटर, एक्टिव-वाश वॉशिंग मशीन, और रोटी और नान माइक्रोवेव ओवन ने कई भारतीयों का दिल जीत लिया है।
टैग्सRishi SuriSamsung Consumer ElectronicsSamsung Make for Indiaऋषि सूरीसैमसंग इंडियासैमसंग कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्ससैमसंग मेक फॉर इंडिया
कॉरपोरेट > लोग एवं कल्चर
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com