MWC 2021: सैमसंग ने वन UI वॉच की एक झलक के साथ पेश किया नया वॉच एक्सपीरियंस
नया गैलेक्सी वॉच वन UI वॉच और गूगल के साथ मिल कर बनाए गए नए एकीकृत प्लेटफॉर्म को प्रदर्शित करने वाला पहला डिवाइस होगा
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC) में आज अपना वन UI वॉच यूजर एक्सपीरियंस पेश किया। नया इंटरफेस इस तरह डिजाइन किया गया है कि गैलेक्सी वॉच और स्मार्टफोन के अनुभव को और गहराई से एक दूसरे के साथ जोड़ा जा सके। सैमसंग ने इस बात की भी पुष्टि की कि वन UI वॉच गूगल के साथ मिलकर विकसित किए गये नए एकीकृत प्लेटफॉर्म पर गैलेक्सी वॉच के लिए उपलब्ध होगा, जिससे वॉच के प्रदर्शन में बेहतरी आएगी, वॉच और एंड्रॉयड स्मार्टफोन के बीच ज्यादा सहज अनुभव मिलेगा और पहले से भी ज्यादा ऐप्लिकेशन तक पहुंच सुनिश्चित हो पाएगी। सैमसंग ने यह भी खुलासा किया कि इन गर्मियों के आखिर में अनपैक्ड इवेंट के दौरान उसके जल्द लॉन्च होने वाले गैलेक्सी वॉच में पहली बार नए एकीकृत प्लेटफॉर्म और वन UI वॉच फीचर पेश किए जाएंगे।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल कम्युनिकेशंस बिजनेस में कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिस के प्रमुख और EVP पैट्रिक कॉमेट ने कहा, “इन वीयरेबल्स की संपूर्ण संभावनाओं को सामने लाने के लिए हम मोबाइल इनोवेशन और हमारे खुले इकोसिस्टम में हमारे साथ-साथ विकसित हुए भरोसेमंद इंडस्ट्री लीडर्स के साथ हमारी साझेदारी की लंबी विरासत पर भरोसा कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “इन कोशिशों के जरिए हम स्मार्टफोन के अपने अनुभव और हमारे ग्राहकों के लिए गैलेक्सी इकोसिस्टम की सुविधा को और समृद्ध बनाएंगे।”
वन UI वॉच नए एकीकृत प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर एक बिलकुल ही नया गैलेक्सी वॉच अनुभव तैयार करेगा। इस नए अनुभव में एक बार जब आप अपने स्मार्टफोन पर वॉच के अनुकूल ऐप इंस्टॉल करेंगे, तो वे तुरंत आपके स्मार्टवॉट पर भी डाउनलोड हो जाएंगे। यदि अपने फोन पर आपने क्लॉक ऐप को दुनिया के अलग-अलग शहरों में समय दिखाने के लिहाज से कस्टमाइज किया है, तो यह अपने-आप आपको वॉच में भी दिखने लगेगा। और यदि आप अपनी वॉच से कॉल और संदेश ब्लॉक करेंगे, तो वे अपने-आप आपके स्मार्टफोन पर भी ब्लॉक हो जाएंगे।
गूगल प्ले से आपके गैलेक्सी वॉच पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध लोकप्रिय थर्ड-पार्टी ऐप के साथ एकीकृत प्लेटफॉर्म नए फीचर और एकीकरण सामने लेकर आएगा। इसलिए चाहे आप खेल और तंदरुस्ती के दीवाने हों जो एडिडास रनिंग, गोल्फबडी स्मार्ट कैडी, स्त्रावा और स्विम.कॉम जैसे ऐप का अधिकतम इस्तेमाल करना चाहता हो, सेहतमंद जिंदगी के इच्छुक हों जो काम या स्लीप साइकल जैसे ऐप के साथ ज्यादा संतुलित जीवन जीना चाहता हो, संगीत प्रेमी हों जो स्पॉटिफाई और यू-ट्यूब म्यूजिक पर नए कलाकारों की खोज में सुकून पाता हो, या गूगल मैप के साथ नई-नई जगहों की खोज करने वाले एक साहसी अन्वेषक हों – यहां सबके लिए कुछ न कुछ है, जिसका श्रेय जाता है साझेदारों के एक विविधतापूर्ण समूह को।
“सैमसंग और गूगल के बीच साझेदारी का एक लंबा इतिहास रहा है और जब भी हमने एक साथ मिलकर काम किया है, हमारे उपभोक्ताओं के अनुभव में नाटकीय सुधार आया है,” समीर सामत, वाइस प्रेसिडेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एंड्रॉयड एंड वीयर, गूगल ने कहा। “निश्चित तौर पर यह नए एकीकृत प्लेटफॉर्म के लिए भी सही है, जो सैमसंग के नए गैलेक्सी वॉच में पहली बार देखा जाएगा। सैमसंग के साथ साझेदारी में लंबी बैटरी लाइफ, तेज प्रदर्शन, और कई तरह के ऐप, जिनमें अनेक गूगल से भी हैं, को एक बिलकुल नए वीयरेबल अनुभव के साथ पेश करते हुए हम अत्यंत रोमांचित हैं।”
साथ ही, सैमसंग पहले से बेहतर वॉच फेस डिजाइन टूल लाएगा, जिससे डिजाइनर्स के लिए नए वॉच फेस बनाना पहले से काफी आसान हो जाएगा। इसी साल बाद में, सैमसंग वॉच फेस के लगातार बढ़ते अपने संग्रह के जरिए उपभोक्ताओं को अपने मूड, व्यक्तित्व और अपनी गतिविधियों के लिहाज से स्मार्टवॉच कस्टमाइज करने के लिए और ज्यादा विकल्प दे सकेगा और इसी के साथ एंड्रॉयड डेवलपर्स को भी अपनी रचनात्मकता को उड़ान देने और मनोरंजन पैदा करने के लिए नया आसमान मिलेगा।
नया गैलेक्सी वॉच वन UI वॉच और नए एकीकृत प्लेटफॉर्म को पेश करने वाला पहला डिवाइस होगा, जो इन गर्मियों के आखिर में अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च होगा। नए गैलेक्सी वॉच और उससे जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए नजर बनाए रखें।
सैमसंग के बारे में और जानकारी के लिए, सैमसंग न्यूजरूम इंडिया, सैमसंग न्यूजरूम, सैमसंग मोबाइल प्रेस या सैमसंग.कॉम देखें।
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com