‘सैमसंग स्टार स्कॉलर’ देगा नवोदय विद्यालय के IIT, NIT में चयनित 150 छात्रों को सालाना 2 लाख की स्कॉलरशिप

02-08-2017
Share open/close

 

 

इंजीनियर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए सैमसंग लेकर आया है एक खुशखबरी। 2016 में सैमसंग स्टार स्कॉलर प्रोग्राम की सफलता के बाद, देश की सबसे बड़ी कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने इंजीनियरिंग के छात्रों को 150 नई स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। ऐसा करने से इस प्रोग्राम के तहत सैमसंग द्वारा छात्रों को दी जा रही स्कॉलरशिप की संख्‍या बढ़कर 300 हो गई है।

 

सैमसंग स्टार स्कॉलर प्रोग्राम के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालयों के छात्रों को सालाना 2 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह जवाहर नवोदय विद्यालय के वही मेधावी छात्र होंगे जिन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) या राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में प्रवेश के लिए दी गई संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस में इस साल क्वॉलीफाई किया है।

 

छात्रों को दो लाख की वित्तीय सहायता पांच सालों तक हर साल दी जाएगी, जिससे उनकी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के खर्च का बड़ा हिस्सा, जिसमें ट्यूशन, छात्रावास और भोजनालय का खर्च शामिल है, स्कॉलरशिप से पूरा हो जाएगा।

 

सैमसंग ने नवोदय विद्यालय समिति के साथ 2013 में गठबंधन किया था। इस गठबंधन के चलते वर्तमान में सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास देशभर के 476 जवाहर नवोदय विद्यालय स्कूलों में संचालित है।

 

सैमसंग स्‍टार स्‍कॉलरप्रोग्राम की शुरुआत 2016 में हुई थी, जब 150 छात्रों को उच्‍च अध्‍ययन के लिए स्कॉलरशिप दी गई थी। इन छात्रों को अब उनके दूसरे वर्ष के कोर्स के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

 

सैमसंग इंडिया के सीएसआर वाइस प्रेसिडेंट, श्री दीपक भारद्वाज ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य ग्रामीण पृष्‍ठभूमि के छात्रों के लिए बेहतरीन अकादमिक उत्‍कृष्‍टता को बढ़ावा देना है जिससे युवा अपना भविष्य उज्जवल बना सकें।

 

उन्होंने कहा, ‘हम उन छात्रों को पहचान दिलाना चाहते हैं जो योग्‍य हैं और देश के बड़े कॉलेजों में अध्‍ययन करने का सपना देखते हैं।

 

सैमसंग स्‍टार स्‍कॉलरप्रोग्राम के लिए 150 छात्रों का चयन बी.टेक/ ड्यूअल डिग्री (बी.टेक+एम.टेक) के लिए दिए गए संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस की रैंकिंग के आधार पर किया जाएगा।

 

सैमसंग स्‍टार स्‍कॉलरप्रोग्राम के बारे में और अधिक जानकारी या नामाकंन के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए छात्र सैमसंग की वेबसाइट http://www.samsung.com/in/microsite/sapne-hue-bade/star-scholar पर जा सकते हैं। ‘सैमसंग स्‍टार स्‍कॉलर’ प्रोग्राम में आवेदन 31 अगस्‍त 2017 तक किया जा सकता है।

 

सैमसंग स्‍टार स्‍कॉलरप्रोग्राम कंपनी द्वारा किए जा रहे उन प्रयासों से जुड़ा हुआ है जो युवाओं को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा देकर उनकी प्रतिभा को उभारने का काम करता है।

 

सैमसंग ने साल 2013 में पहली सैमसंग स्‍मार्ट क्‍लास स्थापित की थी। जिसके बाद से अब तक 2.5 लाख छात्र इसका फायदा हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा 8,000 से अधिक शिक्षकों को छात्रों को पढ़ाने के लिए कैसे इंटरैक्टिव टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करना है, इसके लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है।

कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top