अब एसबीआई डेबिट कार्ड धारक भी कर पाएंगे सैमसंग पे का इस्तेमाल

01-08-2017
Share open/close

सैमसंग पे और एसबीआई डेबिट कार्ड के सहयोग में सैमसंग इंडिया मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आसिम वारसी के साथ एसबीआई, नेशनल बैंकिंग ग्रुप के एमडी रजनीश कुमार

 

भारतीय स्टेट बैंक और सैमसंग इंडिया ने आज एसबीआई डेबिट कार्ड के उच्च संस्करणों के लिए सैमसंग पे को उपलब्ध कराने की घोषणा की। इस गठबंधन से 13 करोड़ एसबीआई उपभोक्ताओं को सैमसंग स्मार्टफोन्स की विस्तृत श्रृंखला का उपयोग करते हुए केवल टैप के ज़रिए भुगतान करने का मौका मिलेगा।

 

इस साझेदारी से योग्य एसबीआई डेबिट कार्ड वाले सैमसंग पे ग्राहक न्यूनतम 500 रुपए के लेनदेन पर 100 रुपए का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। 1 अगस्त 2017 से 31 अगस्त 2017 तक चलने वाले इस ऑफर पर अधिकतम 500 रुपए का कैशबैक मिल सकता है।

 

सैमसंग – दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी और एसबीआई – भारत के सबसे बड़ा बैंक के बीच की इस साझेदारी से लाखों उपभोक्ताओं को नई सुविधा मिलेगी और भारत सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा मिलेगा।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, आसिम वारसी ने कहा, ‘सैमसंग और एसबीआई दोनों भारत में जाने-पहचाने नाम हैं। सैमसंग पे के लिए सहयोग करने और दुनियाभर के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशन प्रदान करने का यह अवसर हमारे लिए खास है।’

 

सैमसंग पे अपने क्रांतिकारी मेगनेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन (एमएसटी) टेक्नोलॉजी और नियर फील्ड कम्यूनिकेशंस (एनएफसी) के माध्यम से पूरे देश में 25 लाख प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) कार्ड मशीनों पर काम करता है। क्योंकि भारत के ज़्यादातर पीओएस एमएसटी पर काम करते हैं, इसलिए सैमसंग पे बिना रुकावट के काम करेगा। सैंमसंग पे मोबाइल पेमेंट सर्विस बेहद ही आसान और सुरक्षित है।

 

एसबीआई के एमडी, नेशनल बैंकिंग ग्रुप, रजनीश कुमार ने कहा, ‘बैंक का उद्देश्य डिजिटल इंडिया का बैंक बनना है और यह बैंकिंग क्षेत्र के सभी इनीशियेटिव में सबसे आगे है। हम उत्पादों, सेवाओं और लेनदेन में डिजिटल इनीशियेटिव की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो तकनीकी रूप से एडवांस्ड बैकएंड ऑपरेशन द्वारा समर्थित है। सैमसंग पे के साथ गठजोड़ इसी तरह की पहल है, जो हमारे ग्राहकों को डिजिटल बनने का एक अतिरिक्त कारण देगी।’

 

सैमसंग पे अमेरिकन एक्सप्रेस, ऐक्सिस बैंक, सिटीबैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई कार्ड और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के ज़रिए वीज़ा, मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस नेटवर्क पर पहले से ही उपलब्ध है, जिससे उपभोक्ता बिना कार्ड के ऑफ़लाइन भुगतान करने में सक्षम हो पाते हैं।

 

सैमसंग पे से वॉलेट पेमेंट भी किया जा सकता है- सैमसंग पे पर पेटीएम है और सैमसंग पे मिनी पर पेटीएम और मोबीक्विक है, जिसे भारतीय मध्यम श्रेणी के ग्राहकों की विशेष आवश्यकताओं को देखते हुए डिज़ाइन किया गया है। सैमसंग पे मिनी यूपीआई और ई-वॉलेट्स के लिए व्यापक प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। सैमसंग पे आगे भी बाज़ार के विभिन्न पेमेंट विकल्पों को तैयार करने एवं एक साथ लाने की कोशिश करता रहेगा।

 

सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो

 

मिड सेगमेंट के स्मार्टफोन्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, सैमसंग ने हाल ही में लॉन्च किए गए सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो स्मार्टफोन पर सैमसंग पे को उपलब्ध कराया है। वहीं गैलेक्सी जे7 मैक्स पर सैमसंग पे मिनी की सुविधा दी है। गैलेक्सी जे सिरीज़ भारत की सबसे लोकप्रिए स्मार्टफोन सिरीज़ है।

 

सैमसंग पे गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8 प्लस, गैलेक्सी एस7 एज, गैलेक्सी एस7, गैलेक्सी नोट 5, गैलेक्सी एस6 एज प्लस, गैलेक्सी ए5 (2016), गैलेक्सी ए5 (2017), गैलेक्सी ए7 (2017) और गैलेक्सी ए9 प्रो पर भी उपलब्ध है।

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top