सैमसंग और अपोलो अस्पताल ने असंचारी रोगों (NCDs) से लड़ने के लिए मोबाइल क्लीनिक लॉन्च किया

11-07-2019
Share open/close

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स और अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने सैमसंग-अपोलो मोबाइल क्लीनिकलॉन्च किया है। समाज के वंचित वर्गों को बढ़ते हुए असंचारी रोगों से बचाने के लिए गुणवत्तापूर्ण, निवारक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए यह विशेष पहल की गई है। इस प्रोग्राम के तहत, दोनों संस्थाओं का उद्देश्य टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए, ग्रामीण इलाकों में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

 

सैमसंग-अपोलो मोबाइल क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए (बाएं से दाएं) अपोलो हॉस्पिटल्स की सह-प्रबंध निदेशक श्रीमती संगीता रेड्डी, तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित, अपोलो हॉस्पिटल्स समूह के अध्यक्ष डॉ प्रताप सी रेड्डी और चेन्नई के सैमसंग मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट के प्रबंध निदेशक श्री. जे यंग यांग

 

सैमसंग-अपोलो मोबाइल क्लीनिक का उद्घाटन तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित, अपोलो हॉस्पिटल्स समूह के अध्यक्ष डॉ प्रताप सी रेड्डी, अपोलो हॉस्पिटल्स की सह-प्रबंध निदेशक श्रीमती संगीता रेड्डी और चेन्नई के सैमसंग मैन्युफैक्चरिंग प्लान्ट के प्रबंध निदेशक श्री. जे यंग यांग ने किया।

 

सैमसंग-अपोलो मोबाइल क्लीनिक असंचारी रोगों के लिए अत्याधुनिक परीक्षण सुविधाएं प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। पूरी दुनिया में असंचारी रोगों की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। 50% से ज़्यादा मौतों का कारण बनने वाले असंचारी रोग जैसे मधुमेह, कैंसर, उच्च रक्तचाप और हृदय रोग भारत में एक बड़ी चुनौती बन चुके हैं। सैमसंग-अपोलो मोबाइल क्लीनिक का लक्ष्य असंचारी बीमारियों के लिए जागरूकता बढ़ाते हुए, शुरुआती लक्षणों का निदान करने और निवारक स्क्रीनिंग के लिए बनाया गया है।

 

सैमसंग इंडिया के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष श्री. पीटर ऋ ने कहा, ‘सैमसंग समाज को बदलने और लोगों के लिए एक बेहतर जीवन बनाने में विश्वास रखता है। अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ मिलकर सैमसंग-अपोलो मोबाइल क्लीनिक प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए हमें बेहद ख़ुशी हो रही है। तमिलनाडु में वंचित वर्ग के लोगों को असंचारी बिमारियों से दूर रखने के लिए सैमसंग-अपोलो मोबाइल क्लीनिक मेडिकल स्क्रीनिंग कैम्प्स और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में प्रदान करेगा। इस साझेदारी से हम राज्य के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना चाहते हैं।’

 

ग्रामीण इलाकों में लोगों को प्राथमिक स्क्रीनिंग की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी। इस पहल के ज़रिए अपोलो हॉस्पिटल्स के चिकित्सक प्राथमिक स्क्रीनिंग और कैम्प्स से जुड़ी सुविधाओं का आयोजन करेंगे।

 

तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल श्री बनवारीलाल पुरोहित ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ‘सैमसंग और अपोलो हॉस्पिटल्स के बीच यह साझेदारी बहुत ही प्रशंसनीय है और भारत और यहां के लोगों की मदद करने और उन्हें स्वस्थ बनाने के इन प्रयासों की मैं सराहना करता हूं। सैमसंग और अपोलो हॉस्पिटल्स एक साथ मिलकर गुणवत्तापूर्ण निवारक और बीमारी के बारे में जल्द पता लगाने वाली सुविधाएं लोगों के घरों के दरवाज़े तक पहुंचाकर, लोगों तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करेंगे। हेल्थकेयर पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है और इस सफर का हिस्सा बनने पर मुझे बेहद खुशी है।’

 

इस मौके पर अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ प्रताप सी रेड्डी ने कहा, ‘देश के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना भारत के लिए एक बड़ी चुनौती है, खासतौर से असंचारी रोगों के बढ़ते मामले। एक अनुमान के अनुसार, दुनिया भर में 17 मिलियन लोग हृदय रोग से अपनी जान गवा देते हैं। जल्द से जल्द निदान और निवारक उपाय इसका समाधान है। लेकिन हमारे विशाल देश में समय और दूरी की बाधाओं के कारण हर व्यक्ति अस्पताल तक नहीं पहुंच सकता है। अपोलो हॉस्पिटल्स ने इसे चुनौती के रूप में लिया और सैमसंग की मदद के साथ हमने मोबाइल क्लीनिक की शुरुआत की, जो जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। हम इसकी शुरुआत तमिलनाडु से कर रहे हैं, और आने वाले समय में इसे दूसरे राज्यों में भी पहुंचाएंगे। एनसीडी के खिलाफ हमारी लड़ाई मात्र महानगरों तक सीमित नहीं है, तो स्वास्थ्य सेवाओं को अस्पतालों तक सीमित क्यों रखा जाए। अपोलो हॉस्पिटल्स प्रत्येक नागरिक तक पहुंचेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम सब स्वस्थ रहें। स्वस्थ और खुशहाल नागरिक ही समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। और अपोलो हॉस्पिटल्स में हम इसके लिए योगदान दे रहे हैं।’

कॉरपोरेट > कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top