सैमसंग ने बदला फिल्म देखने का अंदाज़, PVR के साथ साझेदारी में लॉन्च किया ओनिक्स एलईडी स्क्रीन

27-08-2018
Share open/close

सैमसंग इंडिया ने आज लीडिंग फिल्म एंटरटेनमेंट कंपनी, पीवीआर सिनेमा के साथ ओनिक्स सिनेमा एलईडी लॉन्च किया है। इस नए डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के माध्यम से फिल्म लवर्स अब सिनेमा में शानदार पिक्चर क्वॉलिटी, शानदार रंग और सटीकता के साथ सिनेमा को ठीक वैसे अनुभव कर सकेंगे जैसे फिल्म के डायरेक्टर उन्हें दिखाना चाहते हैं।

 

 

 

 

पिछले 120 सालों से फिल्म प्रोजेक्टर्स सिनेमा डिस्प्ले का माध्यम बने हुए हैं। यह नेक्स्ट-जनरेशन इनोवेशन पुराने तरीके को खत्म के लिए तैयार है और सिनेमा हॉल में हमारे फिल्म देखने के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाले हैं। यह टेक्नोलॉजी सिनेमा व्यूंइग टेक्नोलॉजी के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाली है। नई दिल्ली के वसंत कुंज स्थित पीवीआर आइकन में अब इसी स्क्रीन पर फिल्में चलेंगी।

 

पीवीआर ओनिक्स सिनेमा एलईडी स्क्रीन से पर्दा सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेन्ट और सीईओ, श्री एच.सी. हॉन्ग और पीवीआर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंधन निदेशक, श्री संजीव बिजली की मौजूदगी में उठाया गया।

 

सैमसंग इंडिया के कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंटरप्राइज़ बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट, श्री पुनीत सेठी ने कहा, ‘भारत के लोगों को फिल्में बहुत पसंद हैं। हमारी फ़िल्में शानदार रंग और बेहतरीन म्यूज़िक के साथ आती हैं। ओनिक्स सिनेमा एलईडी ऐसे कंटेंट के लिए बेहतरीन समाधान है और हमें विश्वास है कि यह टेक्नोलॉजी फिल्म उद्योग में ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित होगी। यह फिल्म प्रेमियों के लिए फिल्म देखने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगी।’

 

 

 

 

उन्होंगे आगे कहा, ‘यह स्क्रीन दुनिया भर में सैमसंग द्वारा लॉन्च की गई पहली कुछ स्क्रीन्स में से एक है और हमें खुशी है कि हम इस आधुनिक तकनीक के लिए भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेन्ट कंपनी पीवीआर सिनेमा के साथ जुड़ने जा रहे हैं।’

 

पीवीआर लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक, श्री संजीव कुमार बिजली ने कहा, ‘सैमसंग हमेशा से उपभोक्ताओं के लिए नए इनोवेशन्स लाता रहा है और हमें खुशी है कि हम भारत में ओनिक्स एलईडी सिनेमा स्क्रीन का लॉन्च करने जा रहे हैं। पीवीआर आइकन, वसंत कुंज में फिल्म लवर्स अब इस स्क्रीन पर सिनेमा का शानदार अनुभव ले सकेंगे। हम भारतीय फिल्म लवर्स के लिए यह आधुनिक थिएटर टेक्नोलॉजी पेश करने वाले देश के पहले  सिनेमा चेन है।’

 

उन्होंने कहा, ‘हम अपने उपभोक्ताओं को सिनेमा का विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सैमसंग के साथ एसोसियेशन इसी दिशा में अगला कदम है।’

 

पिछले कुछ सालों में देश में फिल्म देखने वाले दर्शकों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है। आधुनिक थिएटर टेक्नोलॉजी भी तेज़ी से विकसित हो रही है। फिल्म एक्सपर्ट्स और दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए सैमसंग ने आधुनिक प्रोजेक्शन सिस्टम ओनिक्स सिनेमा एलईडी का लॉन्च किया है। ओनिक्स सिनेमा एलईडी अपने दर्शकों को शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के साथ सिनेमा का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

 

सैमसंग की यह टेक्नोलॉजी अपने साथ ओनिक्स व्यू, ओनिक्स 3D, ओनिक्स साउंड लेकर आती है, जिससे दर्शकों को अनोखा इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलता है। आप मूवी ज़्यादा देखना पसंद करते हैं या फिर स्पोर्ट्स फैन हैं, यह टेक्नोलॉजी हर फिल्म लवर के लिए सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को क्रांतिकारी तरीके से बदलने का काम करेगी।

 

 

ओनिक्स सिनेमा एलईडी के बारे में

ओनिक्स डिस्प्ले, पारम्परिक प्रोजेक्टर्स की तुलना में बेहतरीन विज़ुअल क्वॉलिटी और टेक्निकल परफॉर्मेंस के साथ किसी भी वेन्यू के कॉन्फ़िगरेशन के हिसाब से फिट हो जाता है। यह स्क्रीन आसपास की लाइटिंग के हिसाब से अपनी एडवांस्ड प्रेज़ेन्टेशन कैपेबिलिटीज़ को बरक़रार रखती है, फिर चाहे कंटेंट कैसा भी हो। फिल्मों के अलावा, इस स्क्रीन का इस्तेमाल यूज़र्स कॉरपोरेट इवेन्ट्स, कॉन्सर्ट और स्पोर्ट्स इवेंट व्यूइंग और गेमिंग प्रतियोगिताओं के लिए भी कर सकते हैं।

 

यह स्क्रीन हरमन इंटरनेशनल और सैमसंग के ऑडियो लैब के ब्रैंड जेबीएल का ओनिक्स सराउंड साउंड एक्सपीरियंस भी उपलब्ध कराती है, जिसके ज़रिए उपभोक्ता आकर्षक तस्वीरों के साथ क्लियर ऑडियो का अनुभव कर सकते हैं। यह आधुनिक टेक्नोलॉजी थिएटर में ‘स्वीट स्पॉट’ का विस्तार करते हुए यह सुनिश्चित करती है कि थिएटर की सीट पर बैठे सभी लोग, सीट लोकेशन की चिंता किए बिना, एक जैसा अनुभव पा सकें।

 

ओनिक्स व्यू, इन्फाइनाइट कन्ट्रास्ट रेशियो और स्पेशलाइज़्ड लो-टोन ग्रेस्केल सेटिंग के शानदार संयोजन के साथ, दर्शकों को साफ और बेहतरीन तस्वीरों का अनुभव प्रदान करता है। यह स्क्रीन हाई डायनामिक रेंज (एचडीआर) के साथ स्टैंडर्ड सिनेमा की तुलना में 10 गुना अधिक (146fL versus 14fL)  ब्राइटनेस देती है। जिसके चलते फिल्म की ब्राइटनेस में किसी भी तरह की रुकावट या बदलाव नहीं आता। यह उद्योग जगत का पहला डीसीआई-सेर्टिफाईड सिनेमा डिस्प्ले है जो 5, 10 और 14 मीटर की चैड़ाई में उपलब्ध है।

 

3D ओनिक्स सिनेमा एलईडी स्क्रीन, 3D मुवी कन्टेन्ट को बेहतर ब्राइटनेस और कलर के साथ और भी रोचक बनाता है। इसके अलावा ग्लास वियरिंग व्यूअर्स को अब सबटाइटल टेक्स्ट, इमेज और छोटी-छोटी विज़ुअल डिटेल्स को भी साफ तरीके से देखने का मौका मिलता है।

 

सैसमंग और पीवीआर आने वाले समय में इस साझेदारी का विस्तार करते हुए देश में और कई ओनिक्स सिनेमा एलईडी स्क्रीन पेश करेंगे।

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

कॉरपोरेट > टेक्नोलॉजी

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top