हेलो इंडिया! अब बिक्‍सबी वॉइस के साथ करें अपने सैमसंग मोबाइल से गुफ्तुगू

22-09-2017
Share open/close

भारत के सबसे बड़े और सबसे विश्‍वसनीय स्‍मार्टफोन ब्रांड, सैमसंग ने आज बिक्सबी वॉइस कैपेबिलिटीज़ की भारत में उपलब्ध होने की घोषणा की, जिसके ज़रिये अब उपभोक्‍ता अपने स्‍मार्टफोन के साथ स्‍मार्ट तरीके से बातचीत कर सकेंगे।

 

 

हाल ही में लॉन्‍च किए गए सैमसंग गैलेक्‍सी नोट8, गैलेक्‍सी एस8 और गैलेक्‍सी एस8के यूज़र्स आज से बिक्‍सबी बटन दबाकर बिक्‍सबी वॉइस कैपेबिलिटीज़ को अमेरिकन अंग्रेजी में इस्तेमाल करना शुरू कर पाएंगे। उपभोक्‍ता गैलेक्‍सी नोट8, गैलेक्‍सी एस8 और गैलेक्‍सी एस8+ स्‍मार्टफोन पर दिए गए बिक्सबी बटन को दबाकर या सिर्फ ‘हाय, बिक्‍सबी कहकर इसे एक्‍टीवेट कर सकते हैं।

 

 

सैमसंग का इंटेलिजेंट इंटरफेस, बिक्‍सबी भारत में उपभोक्‍ताओं को चीजों को तेज़ और आसान तरीके से करने में सक्षम बनाएगा।

 

 

सैमसंग की मेक फॉर इंडियालेगेसी को आगे बढ़ाते हुए, बिक्‍सबी को भारतीय लहज़े को समझने के अनुकूल बनाया गया है। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप देश के किस हिस्‍से से आते हैं, बिक्‍सबी आपको समझने की पूरी कोशिश करेगा और आपकी गतिविधियों का ख्याल रखेगा।

 

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मोबाइल बिज़नेस, श्री आसिम वारसी ने कहा, ‘सैमसंग में, हम अपने उपभोक्‍ताओं को समझते हैं और ऐसे अर्थपूर्ण इनोवेशन लेकर आते हैं जो उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। बिक्‍सबी के साथ, फोन आपके हिसाब से अडैप्ट करता है ना ही दूसरी तरह से। इसकी मदद से आप स्मार्ट तरीके से अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा काम कर सकते हैं। भारतीय लहज़े में विविधता और मेक फॉर इंडिया की हमारी प्रतिबद्धता को ध्‍यान में रखते हुए, बिक्‍सबी को भारतीय लहज़े समझने के अनुकुल बनाया गया है।’

 

 

भारतीय उपभोक्‍ताओं के लिए बिक्‍सबी वॉइस कैपेबिलिटीज़ को सैमसंग के बेंगलुरु स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्‍टीट्यूट (एसआरआई-बी) में विकसित किया गया है, जो कोरिया से बाहर सैमसंग की सबसे बड़ी आरएंडडी सुविधा है।

 

 

बिक्‍सबी क्विक कमांड्स के ज़रिये स्‍मार्टफोन्स की प्रोडक्टिविटी और निजीकरण को बेहतर बनाने का काम करता है, यह एक ऐसा फीचर है जो उपभोक्‍ता को एक या अधिक कमांड की जगह पर कस्‍टम वॉइस कमांड बनाने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए, एक यूज़र डू-नोट-डिस्‍टर्ब मोड एक्टिव करने, सुबह 6 बजे के लिए अलार्म सेट करने और ब्‍लू लाइट फि‍ल्‍टर ऑन करने की बजाय शॉर्टकट कमांड गुड नाइटका उपयोग कर सकता है।

 

 

बिक्‍सबी आपके बोलने, सवाल पूछने और अनुरोध करने के तरीके को समझता है। उदाहरण के लिए, यदि आप एक फोटो लेते हैं और बिक्‍सबी से कहते हैं अभी ली गई फोटो को मां को भेजें’, बिक्‍सबी क्रॉस-एप्‍लीकेशन कमांड को समझता है और ऐसे में वह समझ लेगा कि आप किस फोटो के बारे में कह रहे हैं और इसे आपकी मां को भेज देगा। अपनी आइटरेटिव डीप लर्निंग तकनीक के साथ, बिक्‍सबी समय के साथ आपकी व्‍यक्तिगत ज़रूरतों को और बोलने के तरीके को पहचानने में सुधार कर लेगा।

 

 

ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दी गई प्रेस रिलीज़ डाउनलो़ड करें।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top