माइक्रोवेव में अब लगाएं तड़का-बनाएं मसाला, सैमसंग ने पेश की नई माइक्रोवेव रेंज 2018
सैमसंग इंडिया ने 2018 की नई माइक्रोवेव रेंज लॉन्च की है, जो भारत में कुकिंग के तरीके में बदलाव लाने के लिए भारत केंद्रित इनोवेशन्स के साथ पेश की गई है। दुनिया का पहला ‘मसाला, तड़का और सन ड्राई’ माइक्रोवेव सैमसंग के ‘मेक फॉर इंडिया’ इनीशियेटिव के अतर्गत खासतौर पर गृहणियों, कामकाजी महिलाओं और युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है, जो भारत के प्रति सैमसंग की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
माइक्रोवेव के इन नए फीचर्स के साथ उपभोक्ता आसानी से मसाला तैयार कर सकते हैं, एकदम वैसी खुशबू और टेक्सचर के साथ जैसे आमतौर पर किचन में तैयार किया जाता है। इसके साथ ही कई तरह के तड़के भी आसानी से बनाए जा सकते हैं। सन ड्राई फीचर आपको खाने को सुखाकर उसे प्रीज़र्व करने का मौका देता है, ठीक उसी तरह जैसे आप धूप में सुखाते हैं और वो भी आपकी अपेक्षाओं से कहीं ज़्यादा तेज़।
सैमसंग इंडिया के कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेन्ट, श्री राजीव भुटानी ने कहा, ‘सैमसंग हमेशा से भारतीय उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने प्रोडक्ट्स में सुधार लाता रहा है, नए इनोवेशन्स पेश करता रहा है। बदलती जीवनशैली के साथ माइक्रोवेव आज खाना पकाने का वैकल्पिक तरीका बन चुका है। इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए हमने भारत के लोगों के लिए (मेक फॉर इंडिया) माइक्रोवेव बनाने का फैसला लिया, जो खाना बनाने, तड़का लगाने और ड्राई और हीट करने का काम कर सके। यह इनोवेशन उपभोक्ताओं के समय की बचत करने के साथ-साथ उनके जीवन को भी बेहद आसान बनाएगा।’
नए मसाला फंक्शन के लिए कुकिंग और मसाले को ब्राउन करने के लिए इनबिल्ट फीचर है। मसाला मोड के साथ आप अपनी रेसिपी और अपने स्वाद के अनुसार खाना पका सकते हैं। वहीं तड़का फीचर के साथ एक बटन दबाते ही उपभोक्ता आसानी से तड़का तैयार कर पाएंगे। पंजाबी दाल हो या बंगाली डीमर झोल, माइक्रोवेव में तैयार किया गया तड़का कम तेल का इस्तेमाल करता है, जल्दी तैयार होता है और उपभोक्ता के स्वाद के हिसाब से बन जाता है। इन दोनों ही फंक्शन से खाना पकाने का समय कम हो जाता है और बिजली की बचत भी होती है। सबसे खास बात यह है कि आपको तड़का या मसाला तैयार करते वक्त उसे बार-बार देखना या हिलाना नहीं पड़ता।
सन ड्राई, फूड प्रीज़र्वेशन का पुराना तरीका है जिसमें खाने को धूप में रखकर सुखाया जाता है। इस प्रक्रिया में कई दिन लग जाते हैं, जिसमें खाना खुली हवा में रखना पड़ता है, उसकी पूरी निगरानी करनी पड़ती है और पक्षियों और जानवरों से बचाना पड़ता है। सैमसंग के नए माइक्रोवेव का इस्तेमाल कर उपभोक्ता साफ सफाई की चिंता किए बिना मिनटों में खाना ड्राई कर सकते हैं। सन-ड्राइड टमाटर, सेब, आलू, करेला या फिर केला, माइक्रोवेव में आसानी से तैयार किया जा सकता है। तो अगर आपको पिज़्ज़ा के लिए सन-ड्राइड टमाटर चाहिए या होम-मेड बड़ी, माइक्रोवेव आपके लिए यह सब कर सकता है।
इसके अलावा यह नए इनोवेटिव माइक्रोवेव सेरेमिक इनेमल कैविटी के साथ आते हैं जो सॉविड और स्क्रैच रेज़िस्टेन्ट हैं। जिसके चलते माइक्रोवेव ड्यूरेबल बन जाता है, इसे साफ़ करना भी आसान हो जाता है और माइक्रोवेव 99.9% बैक्टीरिया फ्री हो जाता है। आधुनिक तकनीक वाले यह सुपिरियर माइक्रोवेव ओवन्स सुनिश्चित करते हैं कि खाना बनाने में कम समय लगे, हीट गहराई से खाने में जाए और साथ ही खाने के पोषक तत्व भी सुरक्षित रहें।
2018 की माइक्रोवेव की यह नई रेंज सैफ्रन पैटर्न में और नियो स्टेनलेस सिल्वर और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध रहेगी।
कीमत और उपलब्धता
नई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, बेहतर फंक्शन्स और शानदार डिज़ाइन फीचर्स वाले चार नए मॉडल MC28M6036CB/TL, MC32K7056QT/TL, MC32K7056CB/TL, MC32K7056CK/TL 28 और 32 लीटर वेरिएन्ट्स और क्षमता में उपलब्ध हैं।
Model | Colour/Pattern | Capacity | Price (INR) |
MC28M6036CB/TL
|
Saffron pattern
|
28L | 19,990
|
MC32K7056QT/TL
|
Neo Stainless Silver Color | 32L | 24,990
|
MC32K7056CB/TL
|
Saffron pattern | 32L | 24,490
|
MC32K7056CK/TL
|
Black Color
|
32L | 23,390
|
टैग्सMake for IndiaSamsung IndiaSamsung MicrowaveSamsung Microwave 2018सैमसंग इंडियासैमसंग माइक्रोवेवसैमसंग मेक फॉर इंडिया
प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
डाउनलोड
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com