आपके लिए आ गया निजी सिनेमाघर का अनुभव! सैमसंग भारत में लाई 4के अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो लेजर प्रोजेक्टर, ‘द प्रीमियर’

10-08-2021
Share open/close

दीवार से केवल 11.3 सेंटीमीटर दूर रखने पर प्रोजेक्टर आपको देता है 130 इंच तक की हाई-क्वालिटी स्क्रीन और आपके घर में किसी भी हिस्से में मिलता है बड़ी स्क्रीन वाले निजी सिनेमाघर का अनुभव


इसमें अकूस्टिक बीम टेक्नोलॉजी के साथ पूरे कमरे में फैलने वाला बिल्ट-इन सराउंड साउंड अनुभव है ताकि सुधबुध भुलाने वाले अनुभव के लिए किसी बाहरी साउंड डिवाइस की जरूरत नहीं पड़े

 

भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने प्रोजेक्टरों की अल्ट्रा-प्रीमियम रेंज द प्रीमियर पेश कर जीवनशैली से जुड़े अपने उत्पादों की कतार में और भी इजाफा कर लिया है। द प्रीमियर आपको घर के भीतर ही बड़ी स्क्रीन वाले निजी सिनेमाघर का अनुभव प्रदान करता है।

 

द प्रीमियर जगह बचाने वाले ऑल-इन-वन काम्पैक्ट डिजाइन में आता है, जो आपके घर की अलग-अलग सेटिंग्स और सजावट में एकदम घुल-मिल जाता है। क्योंकि द प्रीमियर अल्ट्रा-शॉर्ट-थ्रो प्रोजेक्टर है, इसलिए इसे आपकी दीवार से महज हथेली भर (11.3 सेंटीमीटर) की दूरी पर किसी कॉफी टेबल या अलमारी के ऊपर रखा जा सकता है और आपको 130 इंच तक की हाई क्वालिटी स्क्रीन मिल जाती है।

 

तामझाम से एकदम दूर सफेद डिजाइन, गोल किनारे और बेहद खूबसूरत फैब्रिक फिनिश वाला द प्रीमियर आपके घर का सबसे खास आकर्षण बनने के लिए तैयार है। अल्ट्रा-शॉर्ट-थ्रो क्षमता वाला द प्रीमियर आकर्षक दिखने के साथ ही कॉम्पैक्ट है और सजावट में किसी तरह की दिक्कत नहीं करता। द प्रीमियर को इंस्टॉल करना मुश्किल नहीं है और यह जीवनशैली तथा आंतरिक सज्जा के बदलते ट्रेंड्स से तालमेल बनाए रखता है। द प्रीमियर आपके कमरे के साथ तालमेल बिठा लेता है तथा उसकी खूबसूरती और भी बढ़ा देता है।

 

द प्रीमियर 130 इंच स्क्रीन आकार वाले मॉडल LSP9T और 120 इंच स्क्रीन वाले मॉडल LSP7T में आज से उपलब्ध होगा, जिसमें लेजर वाला 4के पिक्चर रिजॉल्यूशन मिलेगा। द प्रीमियर (LSP9T) ट्रिपल लेजर तकनीक वाला दुनिया का पहला HDR10+ सर्टिफाइड प्रोजेक्टर है। इसमें अद्भुत कंट्रास्ट डीटेल्स हैं, जिससे यूजर चमकदार दृश्यों से अंधेरे दृश्यों को 2,800 ANSI ल्यूमेन्स (प्रोजेक्टर द्वारा उत्पन्न् किए जा रहे प्रकाश की कुल मात्रा नापने के लिए अमेरिकन नेशनल स्टैंडर्ड्स इंस्टीट्यूट द्वारा तय इकाई) तक की अधिकतम चमक के साथ देखता है और दिन की रोशनी में भी चमकीली तथा स्पष्ट तस्वीरें मिलती हैं।

 

 

 

द प्रीमियर में फिल्ममेकर मोड भी है, जो अपनी तरह का पहला प्रोजेक्टर है और यूजर्स को निर्देशक के मनचाहे तरीके से फिल्मों का आनंद लेने का मौका देता है। स्मार्ट प्रोजेक्टर में सैमसंग का स्मार्ट टीवी प्लेटफॉर्म है और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम, यूट्यूब जैसे प्रमुख कंटेंट पार्टनर्स के वीडियो एप से स्ट्रीमिंग का मजा देता है एवं टैप व्यू तथा मिररिंग जैसे मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर्स का पूरा आनंद भी इसमें मिलता है। उपभोक्ता गेम मोड में 130 इंच तक की स्क्रीन पर सुधबुध भुलाने वाली और ज्यादा स्पष्ट गेमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

 

द प्रीमियर में ताकतवर बिल्ट-इन वूफर और अकूस्टिक बीम सराउंड साउंड है, जिससे प्रोजेक्टर सिनेमा का सबसे शानदार अनुभव प्रदान करता है और कम जगह में अलग से बड़े साउंड उपकरण लगाने की जरूरत कम हो जाती है। द प्रीमियर की अकूस्टिक बीम तकनीक में LSP9T के लिए 40 वॉट और 4.3 चैनल तक साउंड आउटपुट तथा LSP7T के लिए 30 वॉट एवं 2.2 चैनल तक आउटपुट मिलता है। इसका मतलब है कि उपभोक्ताओं को आवाज के लिए अलग से डिवाइस लगाने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि प्रोजेक्टर में साउंड इन-बिल्ट है, जिसकी वजह से कमरा थिएटर या ऑडिटोरियम जैसा अनुभव देता है।

 

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस, श्री राजू पुलन ने कहा, लोग घर पर ज्यादा वक्त बिता रहे हैं, इसीलिए हमें घरों के भीतर मनोरंजन की ऐसी तकनीक की ज्यादा मांग दिख रही है, जो उपभोक्ताओं को प्रीमियम तथा अलहदा अनुभव प्रदान करे। एकदम नई कॉम्पैक्ट डिजाइन, 4के पिक्चर क्वालिटी तथा तंग जगहों के लिए अधिक आवाज के साथ द प्रीमियर होम सिनेमा का ऐसा अनुभव प्रदान करता है, जिसे तारों तथा भारी-भरकम सेट-अप के झंझट बगैर घर के भीतर किसी भी गतिविधि एवं लिविंग रूम की सजावट में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लॉन्च के साथ ही सैमसंग ने ऐसे लाइफस्टाइल ऑडियो-विजुअल डिवाइस पेश करना जारी रखा है, जो उपभोक्ताओं की जरूरत तथा जुनून से तालमेल रखते हैं।

 

कीमत, ऑफर, कहां से खरीदें

द प्रीमियर सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और चुनिंदा सैमसंग स्मार्ट प्लाजा में 10 अगस्त, 2021 से दो मॉडलों में उपलब्ध रहेगा। द प्रीमियर का LSP9T मॉडल 6,29,900 रुपये और LSP7T मॉडल 3,89,900 रुपये का है।

 

सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से दोनों में से कोई भी मॉडल खरीदने वाले शुरुआती उपभोक्ताओं को उपहारस्वरूप एमेजॉन ईको प्लस मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए https://www.samsung.com/in/projectors/the-premiere-2021/ पर जाएं।

 

सभी प्रोजेक्टरों पर 12 महीने की वॉरंटी है।

उत्पाद की विशेषताएं

 

डिजाइनः सौंदर्य के लिहाज से खुश करने वाली आकृति और आधुनिक दिखने वाली फिनिश

कम से कम तामझाम (मिनिमलिस्ट) के साथ सफेद डिजाइन वाला द प्रीमियर आपके घर में मुख्य आकर्षण बन जाता है। साथ ही इसके गोल किनारों में फैब्रिक फिनिश है, जो सुकूनदेह तथा आधुनिक सादगी दर्शाता है।

 

आकर्षक लुक के साथ द प्रीमियर अपनी अल्ट्रा-शॉर्ट थ्रो क्षमताओं के कारण कॉम्पैक्ट एवं बाधारहित बना रहता है क्योंकि इसे कमरे को उलटपुलट कर कहीं और रखने के बजाय सीधे दीवार के आगे रखा जा सकता है। इसमें पेचीदा इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है और जीवनशैली तथा आंतरिक सज्जा के बदलते ट्रेंड्स में ढल जाने वाला द प्रीमियर आपके कमरे में रच-बसकर उसकी खूबसूरती और भी बढ़ा देता है।

 

दिन में किसी भी वक्त हैरतअंगेज पिक्चर क्वालिटी

प्रीमियर दो मॉडलों – ट्रिपल लेजर वाला मॉडल (LSP9T) और सिंगल लेजर वाला मॉडल (LSP7T) में उपलब्ध है।

 

द प्रीमियर का प्रोजेक्शन तस्वीर में उपलब्ध रंगों के 147 प्रतिशत तक रंग दिखाता है, जिससे तस्वीर एकदम सजीव हो जाती हैं। यूजर्स अपने पसंदीदा दृश्यों में अनूठे रंगों तथा जीवंत टोन्स का वास्तव में आनंद ले सकते हैं।

 

दिन के समय भी यूजर्स को पिक्चर देखने का भरपूर मजा देने के लिए द प्रीमियर में ब्राइटनेस और कंट्रास्ट रेश्यो के स्तर बहुत ऊंचे हैं। प्रोजेक्टर अधिकतम 2,800 ANSI ल्यूमेन तक चमक पैदा करता है, जिससे दिन में भी स्पष्ट तस्वीरें दिखती हैं। यूजर कहीं भी बैठा हो, 4के स्क्रीन हरेक कोण से पूरी तरह सजीव और शानदार कंटेंट दिखाती है, जिसका मतलब है कि दोस्तों एवं परिवार को एक जैसा अनुभव मिलता है।

 

 

किसी भी दीवार के सामने आसानी से लगाएं

जब हम प्रोजेक्टर इंस्टॉल करने की सोचते हैं तो तारों और दूसरे पुर्जों का जंजाल ही सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है। मगर द प्रीमियर का इंस्टॉलेशन बहुत आसान है; इसका पावर केबल लगाइए और वायरलेस नेटवर्क से जोड़ दीजिए।

 

बड़ी स्क्रीन जैसा प्रोजेक्शन पाने के लिए सामान्य प्रोजेक्टर को दीवार से 3 या 4 मीटर दूरी पर रखना होता है मगर द प्रीमियर अल्ट्रा-शॉर्ट थ्रो प्रोजेक्टर है, जो दीवार से केवल 11.3 सेंटीमीटर (LSP9T) और 30.3 सेंटीमीटर (LSP7T) दूर रखने पर भी 100 इंच की स्क्रीन तैयार कर देता है। 130 इंच की स्क्रीन हासिल करने के लिए इसे दीवार से केवल 23.8 सेंटीमीटर दूर (LSP9T) रखना होता है, जिससे आपके घर की सजावट में यह पूरी तरह रच-बस जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो अपना नया प्रोजेक्टर लगाने के लिए आपको अपनी आंतरिक सज्जा में किसी तरह की तब्दीली नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि द प्रीमियर को इंस्टॉल करना बेहद आसान है। साथ ही द प्रीमियर का आकार बहुत कॉम्पैक्ट या छोटा है, जिस कारण यूजर्स उसे खुद ही आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं और दूसरी जगह भी ले जा सकते हैं।

 

 

 

 

सुधबुध भुलाने वाला ऑल-इन-वन स्पीकर, जो दे स्टेडियम जैसा सजीव अनुभव

द प्रीमियर के कॉम्पैक्ट डिजाइन में भी इतना ताकतवर साउंड सिस्टम है कि अतिरिक्त स्पीकर के बगैर ही यह मुग्ध करने वाली 3डी साउंड उत्पन्न करता है। 40 वॉट के प्रीमियम स्पीकर और वूफर प्रोजेक्टर के भीतर ही हैं और अकूस्टिक बीम तकनीक के कारण सभी कोणों से अधिकतर आवाज मिलती है। अकूस्टिक बीम, वूफर और ट्वीटर की मदद से बेहतरीन साउंड के साथ द प्रीमियर आपका सिनेमा देखने का अनुभव और भी बेहतर करने के लिए तैयार है।

 

स्मार्ट टीवी के फीचरों के साथ मनोरंजन कीजिए और कनेक्टेड रहिए

इंटरनेट से जुड़ने के बाद द प्रीमियर यूजर्स को सभी प्रकार के कंटेंट के साथ स्मार्ट टीवी का पूरा अनुभव प्रदान करता है। यूजर जैसे ही वायरलेस नेटवर्क से जुड़कर मेन्यू में पहुंचता है वैसे ही नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और एमेजॉन जैसे प्रदाताओं तथा ऐपल म्यूजिक एवं स्पॉटिफाई जैसी लोकप्रिय स्पोर्ट्स पॉडकास्ट प्रदान करने वाली म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवाओं की सामग्री का पूरा खजाना उसके लिए खुल जाता है। वॉइस रिकग्निशन का इस्तेमाल कर मनचाही सामग्री तलाशी भी जा सकती है। आपके जीवन को आसान बनाने के लिए द प्रीमियर बिक्सबाई, एमेजॉन अलेक्सा तथा गूगल असिस्टेंट के साथ भी काम करता है।

 

द प्रीमियर में टैप व्यू फीचर भी है, जिससे स्मार्टफोन पर चल रही सामग्री आप अपने प्रोजेक्टर पर भी चला सकते हैं यानी मिरर कर सकते हैं; द प्रीमियर के एक किनारे को अपनी डिवाइस से थपथपाते ही आपके स्मार्टफोन पर दिख रही तस्वीर या वीडियो आसानी से बड़ी स्क्रीन पर आ जाते हैं।

 

द प्रीमियर में गेम मोड है, जिससे 130 इंच तक की स्क्रीन पर गेमिंग का शानदार और स्पष्ट अनुभव मिलता है। इसके अलावा गेम चलाते समय बगैर रुकावट असली तस्वीरें प्रदान करने वाले गेम एन्हांसर फीचर के जरिये गेमिंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाया जा सकता है। प्रीमियम अल्ट्र-शॉर्ट थ्रो लेजर प्रोजेक्टर की रेंज में तीन HDMI पोर्ट तथा एक USB पोर्ट आता है, जिससे उसे गेमिंग कंसोल में बिना झंझट जोड़ सकते हैं।

 

 

 

 

प्रोडक्ट्स > टीवी एवं ऑडियो

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top