सैमसंग भारत में लेकर आया दुनिया का सबसे बड़ा ओनिक्‍स सिनेमा LED स्‍क्रीन, हरमन ने बेंगलुरु के स्‍वागत थिएटर में पेश किया JBL® स्कल्पटेड सराउंड साउंड

25-04-2019
Share open/close

म्यूज़ीशियन और कम्पोज़र ए आर रहमान की उपस्थिति में सैमसंग ने बेंगलुरु के स्वागत थिएटर में भारत के सबसे बड़े अोनिक्स सिनेमा LED स्क्रीन का उद्घाटन किया

 

सैमसंग ने ग्रुप कंपनी हरमन के साथ आज भारत की टेक राजधानी बेंगलुरु के प्रतिष्ठित स्‍वागत सिनेमा में दुनिया के सबसे बड़े ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन को लॉन्‍च किया, जिसे अब स्‍वागत ओनिक्स थिएटर के नाम से जाना जाएगा। एकेडमी अवार्ड विजेता, संगीतकार और परोपकारी एआर रहमान ने आज इस नए थिएटर का उद्घाटन किया।

 

बेंगलुरु के एमजी रोड पर स्थित स्‍वागत ओनिक्‍स थिएटर 14 मीटर स्‍क्रीन के साथ, जो दुनिया में सबसे बड़ा ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन फॉर्मेट है, पावरफुल और बेहद ही आकर्षित दृश्‍य प्रदान करने का काम करेगा, जो सिनेमा लवर्स के सिनेमा व्यूइंग के अनुभव को बदल देगा। पूरी दुनिया में अब तक सैमसंग ने दो अन्‍य जगह 14 मीटर ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन स्‍थापित किए हैं, जो मलेशिया और चीन में लगाए गए हैं।

 

618 सीट के साथ स्‍वागत ओनिक्‍स थिएटर, दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर है जिसमें ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन लगाई गई है। थिएटर के ध्‍वनि यंत्रों को हरमन के जेबीएल प्रोफेशनल सिनेमा लाउडस्‍पीकर्स के साथ अपग्रेड किया गया है।

 

 

 

 

थिएटर की ओनिक्स स्क्रीन सभी 618 सीटों के लिए एक्टिव 3D टेक्‍नोलॉजी के साथ 3D एप्‍लीकेबल है।

 

इस नई टेक्‍नोलॉजी को पेश करके, सैमसंग एचडीआर सपोर्ट के साथ बेजोड़ पिक्‍चर क्‍वॉलिटी प्रदान कर सिनेमा देखने के अनुभव को बदल कर रख देगा। ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी के साथ, फिल्‍म प्रेमियों को ठीक वैसे ही शानदार पिक्‍चर क्‍वॉलिटी, वास्‍तविक रंग और अधिक जीवंता एवं सटीकता मिलेगी, जैसा की निर्देशक दिखाना चाहते हैं।

 

बेंगलुरु में 14 मीटर ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन का उद्घाटन, सैमसंग इंडिया के कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स बिज़नेस के कॉरपोरेट वाइस प्रेसिडेंट, मून गू चिन; सैमसंग इंडिया के कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंटरप्राइज़ बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट, पुनीत सेठी; हरमन इंडिया और सार्क के प्रोफेशनल सॉल्‍यूशंस के हेड, प्रशांत गोविंदन; स्‍वागत ग्रुप ऑफ सिनेमा के डायरेक्‍टर किशोर पी और एआर रहमान की उपस्थिति में किया गया।

 

 

बेगलुरु के स्वागत ओनिक्स थिएटर में प्रेसेंटेशन देते हुए सैमसंग इंडिया के कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंटरप्राइज़ बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट पुनीत सेठी

 

सैमसंग इंडिया के कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंटरप्राइज़ बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट, पुनीत सेठी ने कहा, “सैमसंग अकेला एक ऐसा ब्रांड है जो ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन के ज़रिये शानदार दृश्‍य से लेकर हमरन के जेबीएल प्रोफेशनल की बेहतरीन साउंड तक का एंड-टू-एंड सिनेमा अनुभव प्रदान करता है। बेंगलुरु के स्‍वागत ओनिक्‍स थिएटर में ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी, शहर और पूरे भारत के फिल्‍म प्रेमियों के लिए सिनेमा देखने के अनुभव में क्रांति लेकर आएगा। यह भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और हमारा उपभोक्‍ता केंद्रित होने का प्रमाण है।”

 

हरमन इंडिया और सार्क के प्रोफेशनल सॉल्‍यूशंस के हेड प्रशांत गोविंदन ने कहा, “वर्तमान का सिनेमा शानदार दृश्‍यों, समृद्ध साउंडट्रैक और बैकग्राउंड स्‍कोर से परिपूर्ण है। जेबीएल के प्रतिष्ठित साउंड के साथ पेश किया गया ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी फिल्‍म दर्शकों के लिए सिनेमा अनुभव को बदल कर रख देगा। क्रांतिकारी स्‍क्रीन और शानदार ध्‍वनि का यह शक्तिशाली संयोजन कंटेंट को बढ़ावा देगा और हम भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए इस बेहतरीन अनुभव को पेश करते हुए काफी उत्‍साहित हैं।”

 

उद्घाटन पर हरमन के ग्‍लोबल एंबेसेडर और अवार्ड विजेता संगीतगार और कंपोज़र एआर रहमान ने कहा, “सैमसंग की शानदार ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन टेक्‍नोलॉजी और हरमन के प्रतिष्ठित जेबीएल ऑडियो के साथ, बेंगलुरु में फिल्‍म दर्शक थिएटर में एक नए अनुभव का भरपूर लुत्‍फ उठाएंगे। मैंने हरमन के साथ काम किया है और कई वर्षों से जेबीएल प्रोफेशनल सिस्‍टम का उपयोग कर रहा हूं, और मैं यह पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि मैं जो संगीत बनाता हूं उसके साथ वह पूरा न्‍याय करता है। जेबीएल साउंड के जैसी कोई और साउंड नहीं है, इसलिए यह सामने आता है कि फिल्‍मों और संगीत का आनंद लेने के लिए ब्रैंड शक्तिशाली नया ज़रिया प्रदान कर रहा है।”

 

स्वागत ग्रुप ऑफ सिनेमा के डायरेक्‍टर किशोर पी ने कहा, “स्‍वागत सिनेमा में हम अपनी विरासत पर गर्व करते हैं और हम अपने ग्राहकों को भविष्‍य का सिनेमा व्यूइंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। बेंगलुरु में दुनिया का सबसे बड़ा ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन लॉन्‍च करने के लिए सैमसंग के साथ हमारी साझेदारी पूरे भारत के फिल्‍म प्रेमियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

 

14 मीटर की बड़ी स्‍क्रीन, पावरफुल, मनमोहक और शानदार दृश्‍य प्रदान करती है। यह स्‍क्रीन एचडीआर सपोर्ट के साथ शार्प कॉन्ट्रास्ट, उच्‍च स्‍तरीय ब्राइटनेस और बेहतरीन व्यूइंग एंगल्स, जो आसपास की लाइट से अप्रभावित है, के साथ वास्‍तविक रंगों को दिखाने और ऑप्टिकल डिस्‍टोर्शन और इंटरफेरंस को खत्म करने में सक्षम है। यह शानदार टेक्‍नोलॉजी सिनेमा इंडस्‍ट्री का एक बड़ा बदलाव है, जो दशकों से प्रोजेक्‍टर-बेस्ड सिस्‍टम पर निर्भर है।

 

लेटेस्ट ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन ओनिक्‍स व्‍यू, ओनिक्‍स 3D और ओनिक्‍स साउंड सहित सॉल्‍यूशंस की एक श्रृंखला के साथ आता है, जो एक यूनीक इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

 

स्‍वागत ओनिक्‍स थिएटर का साउंड सिस्‍टम ओनिक्‍स साउंड से बना है, जो एक इनोवेटिव ऑडियो सॉल्‍यूशन है जिसमें क्राउन एम्‍पलीफायर्स, बीएसएस सिंगल प्रोसेसिंग के साथ हरमन फैमिली ब्रैंड के इंडस्‍ट्री लीडिंग प्रोडक्ट्स और जेबीएल प्रोफेशनल के लाउडस्‍पीकर्स और विशेषरूप से तैयार स्कल्पटेड सराउंड टेक्‍नोलॉजी शामिल हैं। ओनिक्‍स साउंड आजकल के स्‍पष्‍टता और डिटेल वाले शानदार साउडट्रैक तैयार करता है।

 

सिस्‍टम में छह जेबीएल एएम 7315 स्‍क्रीन वाले लाउडस्‍पीकर्स, चार जेबीएल 9300 सिनेमा सराउंड लाउडस्‍पीकर्स, 18 जेबीएल 9350 और चार जेबीएल एससीएस 12 हाई इम्‍पैक्‍ट सिनेमा सराउंड लाउडस्‍पीकर्स, बालकनी मेंके लिए अंडरफिल्‍स के रूप में उपयोग किए गए छह जेबीएल एसी28/26 और नौ जेबीएल 5628 डुअल 18 इंच सिनेमा वूफर्स शामिल हैं। बीएसएस नेटवर्क्‍ड ऑडियो सिस्‍टम द्वारा प्रोसेसिंग प्रदान की जाती है और पूरा सिस्‍टम 31 क्राउन डीएसआई एम्‍पलीफायर्स से संचालित है।

 

नई ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन के अलावा, पहले से बेहतर इंटीरियर्स और आरामदायक सीट के साथ बेंगलुरु के स्‍वागत ओनिक्‍स थिएटर के पूरे लुक और फील को भी अपग्रेड किया गया है, जबकि बाहर से इसके ऐतिहासिक लुक को बरकरार रखा गया है।

 

 

ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी के बारे में

ओनिक्‍स डिस्‍प्‍ले बेजोड़ विज़ुअल क्‍वॉलिटी, टेक्‍नीकल परफॉर्मेंस और पारंपरिक प्रोजेक्‍टर की तुलना में अधिक विश्‍वसनीयता प्रदान करते हुए आसानी से किसी भी स्‍थान के साथ अपने आप को समायोजित करता है। यह स्‍क्रीन आसपास लाइट होने की स्थिति में भी अपनी एडवांस्ड प्रेसेंटेशन क्षमताओं को बनाए रखती है, फिर चाहे स्‍क्रीन पर कुछ भी कंटेंट पेश किया जा रहा हो। यह थिएटर मालिकों को अपने थिएटर का उपयोग कॉरपोरट इवेंट्स, कॉन्‍सर्ट और स्‍पोर्ट्स इवेंट देखने और गेमिंग प्रतियोगिताओं के लिए करने की भी अनुमति देता है।

 

ओनिक्‍स साउंड: स्‍क्रीन अत्‍याधुनिक ओनिक्‍स सराउंड साउंड अनुभव प्रदान करती है, जो हरमन और सैमसंग के ऑडियो लैब की रिसर्च और संयुक्‍त-विकास का परिणाम है, यह स्‍पष्‍ट और सटीक ध्‍वनि के जरिये दृश्‍यों को जीवंत बनाता है। यह इनोवेटिव ऑडियो सॉल्यूशन सोलिड सिनेमा एलईडी स्‍क्रीन के साथ शामिल होने पर सेंटर चैनल ऑडियो के लिए उत्‍पन्‍न होने वाली चुनौतियों का समाधान करता है, जो स्‍क्रीन के पीछे लाउडस्‍पीकर लगाने की अनुमति नहीं देता, जो पारंपरिक सिनेमाघरों में एक आम स्‍थान है। जब इसे जेबीएल की सराउंड टेक्‍नोलॉजी के साथ मिलाया जाता है, ओनिक्‍स साउंड दर्शकों के लिए निर्बाध, प्रभावशाली ऑडियो अनुभव पैदा करता है, भले ही उनकी सीट का स्‍थान कहीं भी हो, यह ओनिक्‍स द्वारा पहले से प्रदान किए गए शानदार दृश्‍यों को और बढ़ाता है।

 

ओनिक्‍स व्‍यू: इनफ‍ाइनाइट कॉन्‍ट्रास्‍ट रेश्‍यो और विशिष्‍ट लो-टोन ग्रे स्‍केल सेटिंग्‍स के साथ संयोजन से ओनिक्‍स व्‍यू चमकीला और ज़्यादा डिटेल वाला कंटेंट प्रदान करता है। स्‍क्रीन सिनेमा के लिए हाई डायनामिक रेंज (एचडीआर) प्रदान करती है, जो ऑन-स्‍क्रीन कंटेंट को उच्‍च ब्राइटनेस स्‍तर पर दिखाती है- सामान्‍य सिनेमा प्रोजेक्‍टर्स (146एफएल विरुद्ध 14एफएल) की तुलना में लगभग 10 गुना बेहतर। यह इंडस्‍ट्री का पहला डीसीआई-प्रमाणित सिनेमा डिस्‍प्‍ले है, जो 5, 10 और 14 मीटर चौड़ाई में उपलब्‍ध है।

 

3D ओनिक्‍स सिनेमा एलईडी: यह स्‍क्रीन ज़्यादा ब्राइटनेस और कंसिस्टेंट कलर एम्‍पलीफ‍िकेशन के ज़रिये 3D फि‍ल्‍मों को अधिक वास्‍तविक बनाती है। चश्‍मा पहनने वाले दर्शक अब सबटाइटल अक्षरों, तस्‍वीरों और यहां तक की छोटे विजुअल डिटेल्‍स को भी बेजोड़ स्‍पष्‍टता के साथ देख सकते हैं।

प्रोडक्ट्स > B2B

कॉरपोरेट > टेक्नोलॉजी

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top