अमेज़न और सैमसंग शॉप पर शुरु होगा सैमसंग कार्निवाल, कई प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 8,000 रुपये तक का कैशबैक
भारत के सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल फोन ब्रैंड सैमसंग ने अमेज़न पर सैमसंग कार्निवाल शुरू करने की घोषणा की है। 5 मार्च से 8 मार्च 2018 तक चलने वाले इस कार्निवल में आकर्षक अमेज़न पे कैशबैक ऑफर्स दिए जाएंगे।
अमेज़न पर सैमसंग गैलेक्सी नोट8 खरीदने पर उपभोक्ताओं को खर्च करने होंगे 59,900 रुपये, जिसमें शामिल रहेगा 8,000 रुपए का अमेज़न पे कैशबैक। इसी प्रकार, गैलेक्सी A8+ 28,990 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा जिसमें 4,000 रुपए का अमेज़न पे कैशबैक शामिल है। वहीं प्रीमियम गैलेक्सी On7 प्राइम 12,990 रुपए की कीमत पर दिया जाएगा, जिसमें 2,000 रुपए का अमेज़न पे कैशबैक शामिल है। सैमसंग का गैलेक्सी On7 प्रो पहले कभी ना दिए जाने वाली कीमत, 6,990 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा।
सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट, श्री संदीप सिंह अरोड़ा ने कहा, “हमें अमेज़न पर पहली बार अमेज़न पे कैशबैक ऑफर्स के साथ सैमसंग कार्निवल की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह उपभोक्ताओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से खरीदारी करने और प्रोडक्ट्स पर अच्छे ऑफर वैल्यू देने का अनुभव प्रदान करेगा।”
अमेज़न इंडिया के कैटेगरी मैनेजमेंट के डायरेक्टर, नूर पटेल ने कहा, “हम अमेज़न डॉट इन पर अमेज़न पे बैलेंस और नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स के ज़रिए बेहतरीन कैशबैक ऑप्शन्स देकर सैमसंग कार्निवाल का आयोजन कर काफी खुश हैं। अमेज़न डॉट इन पर सैमसंग प्रोडक्ट्स बेस्टसेलर्स रहे हैं और हमें पूरा भरोसा है कि तेज़ और विश्वसनीय डोरस्टेप डिलिवरी के साथ यह कार्निवाल उपभोक्ताओं को शानदार शॉपिंग अनुभव देगा।”
पार्टनर ऑफर्स:
Amazon.in पर खास ऑफर्स: सैमसंग गैलेक्सी नोट8, हाल ही में लॉन्च हुआ गैलेक्सी A8+, गैलेक्सी On7Prime 64GB और गैलेक्सी Galaxy On7 Prime 32GB खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा 8,000 रुपए तक का अमेज़न पे कैशबैक।
बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू: उपभोक्ता अपने मौजूदा मोबाइल फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं और उन्हें मिलेगा पुराने डिवाइस का बेहतर मूल्य।
नो कॉस्ट ईएमआई: क्रेडिट/डेबिट कार्ड, अमेज़न पे, नेटबैंकिंग और सीओडी सहित विभिन्न भुगतान विकल्पों के साथ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर उपलब्ध है नो कॉस्ट ईएमआई फाइनेंशिंग स्कीम।
सैमसंग शॉप, जो उपभोक्ताओं के लिए आधिकारिक ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टीनेशन है, जिसपर सैमसंग प्रोडक्ट्स की वाइड रेंज जैसे स्मार्टफोन, टेलीविज़न, होम अप्लाइंसेस, मेमोरी और आईटी प्रोडक्ट्स की विस्तृत जानकारी और और पूरे भारत में डिलिवरी की जानकारी उपलब्ध की जा सकती है।
सैमसंग शॉप:
सैमसंग इंडिया का ऑनलाइन स्टोर अब पहले से ज़्यादा रोमांचक है, उपयोग में आसान और निर्बाध है, जो उपभोक्ताओं को उनकी जरूरतों को पूरा करने वाले सैमसंग प्रोडक्ट्स को खोजने में मदद करता है।
टैग्सAmazon IndiaSamsung CarnivalSamsung Galaxy Note8Samsung Shopअमेज़न इंडियासैमसंग कार्निवालसैमसंग गैलेक्सी नोट8सैमसंग शॉप
मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़
प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन
ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com