सैमसंग ने केरल के उपभोक्ताओं को दिया ओणम पर खास तोहफा, ट्विन विन ऑफर से मिलेगा ये फायदा

17-08-2017
Share open/close

केरल में ट्विन विन ओणम ऑफर लॉन्च करते हुए सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के वाइस प्रेसिडेंट राजू पुल्‍लन

 

 

सैमसंग इंडिया ने केरल के सैमसंग स्मार्टफोन्स उपभोक्ताओं के लिए ओणम पर खास तोहफा देने का ऐलान किया है। केरल में उपभोक्‍ताओं से मिले प्यार और विश्‍वास के बदले उन्हें कुछ खास देने और ओणम के उत्‍साह को और बढ़ाने के लिए सैमसंग इंडिया ने आज ट्विन विन ऑफर की घोषणा की है। भारत की नंबर वन मोबाइल फोन कंपनी और देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड सैमसंग ने केरल में 40% बाज़ार हिस्‍सेदारी हासिल कर अपने नेतृत्‍व को और मज़बूत किया है।

 

 

सैमसंग के ट्विन विन ऑफर के तहत, उपभोक्‍ता ट्रिपल ज़ीरो फाइनेंस स्‍कीम को चुनकर सैमसंग स्‍मार्टफोन्स खरीद सकते हैं। इस स्‍कीम के तहत उपभोक्‍ता चुनिंदा सैमसंग स्‍मार्टफोन्स को ज़ीरो डाउनपेमेंट, ईएमआई पर ज़ीरो इंटरेस्‍ट और ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस पर खरीद सकते हैं। इसके साथ ही उपभोक्‍ता सभी सैमसंग स्‍मार्टफोन्स के लिए एक्‍सटेंडेड वारंटी पर 65 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट भी हासिल कर पाएंगे।

 

 

ट्विन विन ऑफर का लक्ष्‍य उपभोक्‍ताओं को एक्‍सटेंडेड वारंटी पर डिस्‍काउंट और आकर्षक फाइनेंस ऑफर्स देकर ओणम के आनंद और उत्‍साह को और बढ़ाने का है।

 

 

ट्विन विन ऑफर न केवल भारत के सबसे पसंदीदा स्‍मार्टफोन को किफायती बनाता है, बल्कि उपभोक्‍ता एक्‍सटेंडेड वारंटी मिलने से रिलैक्स भी महसूस करते हैं। ट्विन विन ऑफर का फायदा चुनिंदा सैमसंग स्‍मार्टफोन्स पर 15 अगस्‍त से 5 सितंबर 2017 तक उठाया जा सकता है।

 

 

ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्‍ताओं से जुड़ने के लिए सैमसंग ने इस ओणम फेस्टिव ऑफर को केरल में अपने 3800 से ज़्यादा पार्टनर स्‍टोर्स, 40 एक्‍सक्‍लूसिव स्‍टोर्स और 48 सर्विस सेंटर के विशाल रिटेल नेटवर्क के माध्यम से कार्यान्वित करने की योजना बनाई है।

 

 

सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट, मोबाइल बिजनेस, राजू पुल्‍लन ने कहा, ‘उपभोक्‍ता केंद्रित इनोवेशन पर हमारा फोकस और उपभोक्‍ताओं को बेहतरीन प्रोडक्‍ट्स एवं सेवाएं उपलब्‍ध कराकर ही सैमसंग भारत का शीर्ष ब्रांड बना है। ट्विन विन ओणम ऑफर के ज़रिये हम केरल के लोगों को उनके प्‍यार और भरोसे के लिए धन्‍यवाद करना चाहते हैं। सैमसंग का विश्‍वास हमेशा से ही इनोवेटिव फीचर्स के ज़रिये उपभोक्‍ताओं के लिए कुछ मूल्यवान करने का रहा है और हमारा ट्विन विन ऑफर उपभोक्‍ता को खुश करने की सैमसंग की प्रतिबद्धा का प्रमाण है।’

 

 

उन्‍होंने आगे कहा, ‘हमारी मोबाइल फोन की मौजूदा नई जे सीरीज़ और 535 मोबाइल सर्विस वैन्स के साथ सबसे बड़े सर्विस नेटवर्क ने केरल में हमें नेतृत्‍व हासिल करने में मदद की है। दुनिया की लीडिंग इनोवेशन जैसे गैलेक्‍सी S8 और गैलेक्‍सी S8+ में सफलता मिलने के बाद सैमसंग ने हाल ही में अपने मिड सेगमेंट पोर्टफोलियो को भारत के सबसे पसंदीदा गैलेक्‍सी जे सीरीज़ के साथ और मजबूत बनाया है।’

 

 

गैलेक्‍सी J सीरीज़ भारत की सबसे पसंदीदा स्मार्टफोन सीरीज़ है, देश में बिकने वाले प्रत्‍येक चार स्‍मार्टफोन में से एक गैलेक्‍सी J सीरीज़ का होता है। हाल ही में लॉन्‍च हुए गैलेक्‍सी J7 प्रो और गैलेक्‍सी J7 मैक्‍स में ऐसे नए फीचर्स हैं, जिन्‍हें उपभोक्‍ताओं दवारा खूब सराहा गया है। सोशल कैमरा, एंड्रॉइड नॉगट और सैमसंग पे/सैमसंग पे मिनी जैसे फीचर्स ने गैलेक्‍सी J की लोकप्रियता और बढ़ा दी है।

 

 

सैमसंग पे

सैमसंग का रेवॉल्यूशनरी पेमेंट प्‍लेटफॉर्म- सैमसंग पे- लोगों के दैनिक भुगतान और लेनदेन के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। सैमसंग पे, सैमसंग स्‍मार्टफोन यूज़र्स को रजिस्‍टर्ड कार्ड के ज़रिये आसानी से टैप करके भुगतान करने की सुविधा देता है। मेक फॉर इंडिया इनोवेशन के तहत सैमसंग ने सैमसंग पे प्‍लेटफॉर्म में पेटीएम और मोबीक्विक जैसे मोबाइल वॉलेट के साथ ही सरकार के यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस को भी एकीकृत किया है।

 

 

सोशल कैमरा

गैलेक्‍सी J7 मैक्‍स और गैलेक्‍सी J7 प्रो स्‍मार्टफोन्स दोनों ही सोशल कैमरा के साथ आते हैं। यह सैमसंग का सबसे नया इनोवेशन है, जो उपभोक्‍ताओं को इंस्‍टेंट शेयरिंग, इंस्‍टेंट एडिटिंग और इंस्‍टेंट डिस्‍कवरी के ज़रिये अपने स्‍मार्टफोन कैमरे का उपयोग करने का नया तरीका बताता है।

 

 

मेक फॉर इंडिया इनोवेशन

गैलेक्‍सी J सीरीज़ भी भारतीय उपभोक्‍ताओं के प्रति सैमसंग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। J सीरीज़ के मेक फॉर इंडिया इनोवेशन जैसे अल्‍ट्रा डेटा सेविंग, एस बाइक मोड और एस पावर प्‍लानिंग ने J स्‍मार्टफोन्स को और भी बहुमूल्य बना दिया है।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top