सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने CES 2018 में पेश किया अगले जनरेशन का फैमिली हब रेफ्रिजरेटर

08-01-2018
Share open/close

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने रेफ्रिजरेटर कैटेगरी में सबसे आगे रहते हुए और उसे नया आयाम देते हुए आज अवॉर्ड विनर फैमिली हब रेफ्रीजरेटर को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया है। 2018 सीईएस बेस्‍ट ऑफ इनोवेशन अवार्ड का विजेता फैमिली हब, कनेक्‍टेड लिविंग के लिए नया स्‍टैंडर्ड स्‍थापित करता है। नया फैमिली हब 9 से 12 जनवरी 2018 तक आयोजित होने वाले इंटरनेशनल कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो (सीईएस) में प्रदर्शित किया जाएगा।  

 

2018 का फैमिली हब ऐसे स्‍मार्ट फीचर्स की वाइड रेंज पेश करता है जो उपभोक्ताओं को वो सबकुछ करने देगा जो वो इससे पहले नहीं कर सकते थे। इसमें शामिल है खाने की स्टोरेज के साथ खाना बनाने को सिंक करना, परिवार के सदस्‍यों को बेहतर तरीके से कनेक्‍टेड और संगठित रखना, और बेहतर मनोरंजन देना। फैमिली हब, बिक्‍सबी वॉयस कंट्रोल के साथ जुड़कर और सैमसंग के स्‍मार्टथिंग्‍स आईओटी ईकोसिस्‍टम के साथ एकीकृत होने के बाद ज़्यादा सहज और इंटेलिजेंट बन गया है।

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स अमेरिका के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और होम अप्‍लायंसेस के जनरल मैनेजर जॉन हेर्रिंगटन ने कहा, ‘2016 में फैमिली हब को पेश करने के बाद से उपभोक्‍ताओं ने इसे खाने, फैमिली और मनोरंजन को मैनेज करने में मदद के लिए अपने घर के डिजिटल कमांड सेंटर के रूप में अपनाया है। हमने मौजूदा यूज़र्स को अच्छे से सुना और नया फैमिली हब तैयार किया जो पहले से ज़्यादा स्‍मार्ट और एडवांस्‍ड है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फैमिली हब में बिक्‍सबी और स्‍मार्टथिंग्‍स को शामिल करना, घर के उस कमरे में इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी को एक नए स्‍तर पर ले जाता है, जहां लोग सबसे ज्‍यादा समय बिताते हैं: जो है रसोई।’

 

 

कनेक्‍टेड होम कंट्रोल के साथ ज़िंदगी बनेगी आसान

नया फैमिली हब स्‍मार्टथिंग्‍स ईकोसिस्‍टम के साथ काम करता है, जिससे यूज़र्स फैमिली हब स्‍क्रीन से अपने कनेक्‍टेड होम को कंट्रोल और मॉनिटर कर सकते हैं। स्‍मार्टथिंग्‍स ऐप बिना किसी बाधा के फैमिली हब को सैमसंग की सैकड़ों और थर्ड पार्टी कम्पैटिबल कनेक्‍टेड डिवाइस से जोड़ता है। तो अब, किराने की दुकान से खड़े होकर यह देखने के लिए कि फ्रि‍ज के अंदर क्‍या है या स्‍कूल के बाद कमरे की सफाई के लिए बच्‍चे को याद दिलाने के लिए व्‍हाइट बोर्ड पर नोट छोड़ने के अलावा यूज़र्स रसोई से बाहर निकले बिना कई अनगिनत काम कर सकते हैं। इनमें शामिल है, दरवाजे पर कौन घंटी बजा रहा है यह देखना, थर्मोस्‍टेट को एडजस्‍ट करना, अगले रूम में सो रहे बच्‍चे का ध्यान रखना जैसे कई काम, सीधा रेफ्रिजरेटर की स्क्रीन के ज़रिए।

 

फूड मैनेजमेंट को बेहतर बनाना

फैमिली हब उपभोक्‍ताओं को व्‍यू इनसाइड एेप के ज़रिए खाने को मैनेज करने में मदद करता है, जिससे यूज़र्स कहीं से भी फ्रि‍ज के अंदर देख सकते हैं। 2018 में किया गया पेश, मील प्‍लानर- फूड मैनेजमेंट को व्यक्तिगत स्तर पर ले जाता है, जिसके ज़रिए खाने की पसंद, डायट का हिसाब-किताब और खाने की एक्‍सपायरी डेट को ध्यान में रखकर फैमिली के लिए अलग-अलग रेसिपी के सुझाव दिए जाते हैं। फैमिली हब एक नए डील्‍स एप के साथ समय और धन भी बचाता है, जिससे यूज़र्स को बेहतर डील्स ढूंढने और सामान को सीधा शॉपिंग लिस्‍ट या लॉयल्‍टी कार्ड में सेव करने का मौका मिलता है।

 

परिवारिक संबंधों को मज़बूत बनाना

नया फैमिली हब कैलेंडर्स, फोटोज़ और नोट्स को शेयर करने की कस्टमाइज़्ड क्षमता के साथ परिवार को नजदीकी से जोड़कर और संगठित रखता है। बिक्‍सबी के साथ फैमिली हब अलग-अलग व्‍यक्ति की आवाज़ को पहचान सकता है और उनकी पसंद के आधार पर व्‍यक्तिगत जानकारी उपलब्‍ध करा सकता है। आप पूछिये- “हाय बिक्‍सबी, आज नया क्‍या है?” और यह यूजर्स के लिए विशेषतौर पर तैयार किए गए समाचार, मौसम और कैलेंडर अपडेट की जानकारी देगा.

 

 

 

 

घर पर मनोरंजन के लिए नए रास्‍ते 

इनोवेटिव टीवी और म्यूज़िक ऑप्शन्स के साथ, वास्‍‍तविक फैमिली हब रसोईघर को परिवार और दोस्‍तों के साथ घुलनेमिलने की एक जगह के रूप में परिवर्तित कर देता है। यूज़र्स विभिन्‍न म्‍यूज़िक स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म और लाइन रेडियो ऐप्‍स के ज़रिये लाखों गानों सुन सकते हैं और अपने सैमसंग स्‍मार्ट टीवी1 को मिरर कर सकते हैं। नए फैमिली हब में AKG प्रीमियम क्‍वॉलिटी का साउंड स्‍पीकर लगा हुआ है, जो बास में गहरा है और मिडरेंज2 में समृद्ध है। इसके अलावा यूज़र्स अब अपने स्‍मार्टफोन के कंटेंट को भी फैमिली हब रेफ्रीजरेटर में स्‍ट्रीम कर सकते हैं।

सैमसंग प्रमुख कंपनियों जैसे होमएडवाइज़र, पिंटेरेस्‍ट, द वेदर कंपनी और बज़फीड्स टेस्‍टी के साथ साझेदारी करके फैमिली हब के कंटेंट का का विस्‍तार कर रहा है। सैमसंग रसोई अनुभव को बेहतर बनाने और स्‍मार्ट जीवनशैली विकल्‍पों को बढ़ाने के लिए ऑलरेस्‍पीज, रिंग और ग्रबहब सहित अपने प्रमुख साझेदारों के साथ अपने गठजोड़ को भी लगातार आगे बढ़ा रही है।

 

सैमसंग प्‍लेटफॉर्म पर चार नए 4D FDR मॉडल्‍स को और बढ़ाएगा, जिससे इनकी कुल संख्‍या 14 हो जाएगी। जिससे यह सुनिश्चित होगा कि एक फैमिली हब कन्‍फीग्रेशन है जो सभी उपभोक्‍ताओं की जरूरतों को पूरा करता है।

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

डाउनलोड

  • 2018-Family-Hub-refrigerator-1_F.jpg

  • 2018-Family-Hub-refrigerator-2.jpg

  • 2018-Family-Hub-refrigerator-3.jpg

  • 2018-Family-Hub-refrigerator-4.jpg

  • 2018-Family-Hub-refrigerator-5_F.jpg

  • 2018-Family-Hub-refrigerator-6_F.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top