प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद, अब पैकेजिंग के लिए इको फ्रेंडली राह पर चलेगी सैमसंग

30-01-2019
Share open/close

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने घोषणा की है कि कंपनी इस साल प्‍लास्टिक पैकेजिंग के सामान को कागज़ और अन्‍य पर्यावरण फ्रेंडली पैकेजिंग के साथ बदलने के लिए कदम उठाएगी।

 

2019 की पहली तिमाही से, वर्तमान में सैमसंग के प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज़ में इस्तेमाल की जा रही पैकेजिंग को पर्यावरण फ्रेंडली सामान जैसे रिसाइकल्‍ड/बायो-बेस्ड प्‍लास्टिक और कागज़ से बदल दिया जाएगा और इन प्रोडक्ट्स में मोबाइल फोन और टैबलेट से लेकर घरेलू उपकरणों तक शामिल हैं।

 

प्रोडक्ट पैकेजिंग को बदलने के लिए, सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने इनोवेटिव पैकेजिंग आइडिया के लिए एक टास्क फोर्स तैयार किया है जिनमें डिज़ाइन और डेवलपमेंट, खरीद, मार्केटिंग और क्‍वॉलिटी कंट्रोल शामिल है।

 

मोबाइल फोन, टैबलेट और वियरेबल प्रोडक्ट्स के लिए सैमसंग होल्‍डर ट्रे के लिए उपयोग किए जाने वाले प्‍लास्टिक को पल्‍प मोल्‍ड से और बैग रैपिंग एक्सेसरीज़ को इको-फ्रेंडली सामान के साथ बदल देगी। सैमसंग फोन चार्जर के डिज़ाइन में भी बदलाव करेगी, ग्‍लॉसी एक्‍सटीरियर को मैट फिनिश के साथ बदला जाएगा और प्‍लास्टिक प्रोटेक्‍शन फिल्म का भी इस्तेमाल बंद किया जाएगा, ताकि प्‍लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सके।

 

टीवी, रेफ्रिजरेटर्स, एयर कंडीशनर्स और वॉशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों के साथ-साथ अन्‍य किचन एप्‍लायंसेस को प्रोटेक्ट करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक बैग्स को भी रिसाइकल्‍ड सामान और बायोप्‍लास्टिक से बने बैग्स के साथ बदला जाएगा, जिन्हें प्लास्टिक वेस्ट और नॉन-फॉसिल फ्यूल सामग्री जैसे स्टार्च या गन्ने से बनाया जाता है।

 

कागज़ की बात करें तो सैमसंग पैकेजिंग और मैनुअल्‍स के लिए 2020 से सिर्फ उन्हीं फाइबर  मटीरियल का इस्तेमाल करेगी जिन्हें वैश्विक पर्यावरण संगठनों जैसे फॉरेस्‍ट स्‍टीवार्डशिप काउंसिल, प्रोग्राम फॉर एंडोर्समेंट ऑफ फॉरेस्‍ट सर्टिफिकेशन स्‍कीम और सस्‍टैनेबल फॉरेस्‍ट्री इनीशिएटिव ने सर्टिफाई किया हो।

 

सैमसंग के ग्‍लोबल कस्‍टमर सैटिसफेक्‍शन सेंटर के प्रमुख गेयोंग-बिन जेयोन ने कहा, ‘सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स समाज के पर्यावरण से जुड़े मुद्दे जैसे संसाधन की कमी और प्‍लास्टिक वेस्ट पर काम कर रही है। हम संसाधनों की रीसाइकलिंग और अपने प्रोडक्ट्स से पैदा होने वाले प्रदूषण को कम करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम ज़्यादा पर्यावरण फ्रेंडली सामान का उपयोग करेंगे फिर चाहे उसका मतलब कॉस्ट बढ़ना ही क्यों ना हो।’

 

कंपनी के सर्कुलर इकोनॉमी पॉलिसी के तहत, सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने अगले साल से फॉरेस्‍ट्री इनीशिएटिव्‍स द्वारा प्रमाणित पेपर पैकेजिंग का सामान उपयोग करने के लिए एक मध्‍यावधि कार्यान्‍वयन योजना बनाई है। सैमसंग का लक्ष्‍य 2030 तक 500 हज़ार टन रिसाइकल्‍ड प्‍लास्टिक का उपयोग करना और 75 लाख टन अनुपयोगी प्रोडक्ट्स को इकट्ठा करना है (दोनों संयुक्‍तरूप से 2009 से)।

 

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top