सैमसंग ने नए प्रीमियम कॉम्‍पैक्‍ट वॉशर के साथ लॉन्ड्री लाइन अप का किया विस्‍तार

08-01-2018
Share open/close

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि वह अमेरिका में नेक्स्ट जनरेशन का लॉन्ड्री इनोवेशन लेकर आ रही है, जो है क्रांतिकारी QuickDrive™ टेक्‍नोलॉजी से जुड़ी WW6850N वॉशिंग मशीन। उपभोक्ताओं की स्पीड और क्लीनिंग  की परफॉर्मेंस की मांग को पूरा करने के लिए 24 इंच के इस कॉम्‍पैक्‍ट वॉशर को पेश किया गया है, जो मौजूदा सैमसंग मॉडल्‍स की तुलना में clean1 के ज़रिये लॉन्ड्री को 35 प्रतिशत तेजी से साफ करता है। WW6850N को लॉस वेगास में 9-12 जनवरी 2018 को आयोजित होने वाले इंटरनेशनल कंज्‍यूमर इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स शो (सीईएस) में प्रदर्शित किया जाएगा।

 

अब जब ज़्यादातर युवा घर खरीदने लगे हैं, ये डिजिटल प्रेमी घर खरीदारों का समूह ऐसे होम एप्‍लायंसेस की मांग कर रहा है, जो उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए मीनिंगफुल, व्‍यक्तिगत टेक्‍नोलॉजी को सम्मिलित करे। activewash™ टॉप लोड वॉशर, AddWash™ फ्रंट लोड वॉशर और फ्लेक्‍सवॉश+फ्लेक्‍सड्राई लॉन्ड्री पेयर के साथ अलग-अलग लॉन्ड्री इनोवेशन के ग्रुप में क्विकड्राइव™ टेक्‍नोलॉजी के साथ आने वाला WW6850N सबसे लेटेस्ट है।

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स अमेरिका के होम अप्‍लायंस मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट, शैन हिग्‍बी ने कहा, ‘जब आपके पास धोने के लिए कपड़ों का ढेर हो, तब आप चाहेंगे कि ये काम जल्दी से जल्दी और सही तरीके से संभव हो जाए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘QuickDrive™ टेक्‍नोलॉजी के साथ WW6850N वॉशिंग मशीन की पेशकश हमारी उस प्रतिबद्धता को सामने रखता है जिसके ज़रिए उपभोक्‍ताओं को अपनी लॉन्ड्री की ज़रूरतों को संभालने के लिए ऑप्शन मिलता है ताकि वो उन सब चीज़ों के लिए समय निकाल सकें जो उनके लिए ज़रूरी है।

 

WW6850N वॉशर की इनोवेटिव परफॉर्मेंस QuickDrive™ टेक्‍नोलॉजी के साथ शुरू होती है, जिसमें एक बड़ा मेन ड्रम और एक बैक प्‍लेट है जो स्‍वतंत्र रूप से चलता है। इससे एक गतिशील क्रिया पैदा होती है जिससे कपड़े चार दिशाओं- ऊपर और नीचे, पीछे और आगे घूमते हैं ताकि एक पॉवरफुल वॉश साइकिल के ज़रिए कपड़ों से झट से, कोमलता से और अच्‍छी तरह से गंदगी का सफाया हो जाए और जो अन्‍य सैमसंग मशीन1 की तुलना में 35 प्रतिशत कम समय लेगी। इसके अलावा, कपड़ों को जल्‍दी और सही तरीके से संभालने के लिए 24 इंच की चौड़ाई और पहियों पर चलने वाले WW6850N वॉशर में ड्रायर लगा है, जो पहले फ्लोर के लॉन्ड्री रूम या किसी भी छोटे स्पेस के लिए परेफेक्ट साइज़ है।

 

WW6850N आईओटी पर आधारित है और सैमसंग के स्‍मार्टथिंग्‍स ईकोसिस्‍टम के साथ काम करता है। इसके क्‍यू-रेटर लॉन्ड्री असिस्‍टेंट के पास स्‍मार्ट कैपेबिलिटी है जो वॉशिंग साइकिल को इन फीचर्स के साथ आसान बनाता है:

  • लॉन्ड्री रेसिपी जो कपड़े का रंग, फैब्रिक के टाइप के हिसाब से वॉश साइकिल की सलाह देता है।
  • लॉन्ड्री प्‍लानर उपभोक्‍ताओं को वॉश साइकिल खत्म होने के समय को मैनेज करने का मौका देता है ताकि साइकिल सेटिंग्स उस हिसाब से बदली जा सके।
  • होमकेयर विज़ार्ड सही परफॉर्मेंस के लिए वॉशर को मॉनिटर करता है और आसानी से फॉलो हो जाने वाले रखरखाव के निर्देश उपलब्‍ध कराता है।

 

2018 सीईएस इनोवेशन अवॉर्ड से सम्मानित, क्विकड्राइव टेक्‍नोलॉजी के साथ आने वाली WW6850N वॉशिंग मशीन अमेरिका में इस साल से उपलब्‍ध होगी।

 

1 Tested on Samsung WW6850N with WW6800K. Saves up to 35% time on Heavy Duty (hot, 6lb load) with a washing performance within ± 3%, based on internal data tested by AHAM HLW-1-2013.

प्रोडक्ट्स > घरेलु उपकरण

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

डाउनलोड

  • QuickDrive_WW6850N_washer1.jpg

  • QuickDrive_WW6850N_washer2.jpg

  • QuickDrive_WW6850N_washer3.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top