ग्‍लास-फिनिश डिज़ाइन, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और इमोटिफाई के साथ भारत में लॉन्च हुए गैलेक्सी J6+ और J4+

24-09-2018
Share open/close

भारत के सबसे भरोसेमंद स्‍मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग ने आज अपने सबसे ज़्यादा बिकने वाले गैलेक्‍सी J डिवाइस की नई रेंज गैलेक्‍सी J4+ और J6+ को लॉन्‍च किया, जो रोमाचंक डिज़ाइन और कूल फीचर्स का मिश्रण हैं और जिन्‍हें खासतौर से युवाओं के लिए तैयार किया गया है।

 

रेड कलर में गैलेक्सी J6+

 

 

गैलेक्‍सी J6+ और J4+ में ग्‍लास फिनिश रिफ्लेक्टिव बैक है, जो तीन शानदार रंगों में आते हैं। गैलेक्सी J6+, रेड, ब्‍लैक और ब्‍लू में और गैलेक्सी J4+ गोल्‍ड, ब्‍लैक और ब्‍लू रंगों में उपलब्ध रहेंगे, जो इन डिवाइस को बेहद ही आकर्षक लुक देने के साथ युवाओं के लिए ज़रूर खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट्स भी बन जाएंगे।

 

इन नए स्‍मार्टफोन में सैमसंग का सिग्‍नेचर ट्रू HD+ इनफिनिटी डिज़ाइन है जो यूज़र्स को डिवाइस का साइज़ बढ़ाए बिना ही तकरीबन 15 प्रतिशत अधिक डिस्‍प्‍ले एरिया प्रदान करता है।

 

गैलेक्सी J4+ खासतौर से युवाओं के लिए किया गया तैयार

 

 

गैलेक्‍सी J6+ और J4+ दोनों ही ट्रू एचडी एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं क्‍यों‍कि दोनों के पास ही L1 वाइडवाइन प्रमाणपत्र है। इसके साथ डॉल्‍बी एटमॉस उपभोक्‍ताओं को 360 डिग्री सराउंड साउंड एक्सपीरियंस का आनंद उठाने में सक्षम बनाते हैं। आज के युवाओं के लिए तैयार किया गया गैलेक्‍सी J6+ इंडस्‍ट्री-फर्स्‍ट साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जो किसी भी गैलेक्सी डिवाइस के लिए पहला है और जो फोन को अनलॉक करना आसान बनाता है।

 

सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, मोहनदीप सिंह ने कहा, ‘गैलेक्‍सी J सीरीज़ भारत की सबसे लोकप्रिय स्‍मार्टफोन सीरीज़ है, जो भारत में बिकने वाले कुल स्‍मार्टफोन का एक तिहाई हिस्‍सा होते हैं। हम J सीरीज़ में कई नए फीचर्स जैसे साइड फिंगरप्रिंट, इमोटिफाई, एसडी कार्ड पर इंस्टॉल एप्‍स, ग्‍लास फिनिश और आकर्षक नए रिफलेक्टिव कलर्स पेश करके, उसे और अधिक रोमांचक बना रहे हैं। गैलेक्‍सी J6+ और J4+ वही है जो आज के युवा अपने स्मार्टफोन में खोज रहे हैं- सुप्रीम स्‍टाइल और अतुलनीय प्रदर्शन।’

 

गैलेक्‍सी J6+ और J4+ दोनों ही कूल नए इमोटिफाई फीचर के साथ आते हैं, जो उपभोक्‍ताओं को मैसेज कस्‍टमाइज़ करने और खुद को क्रिएटिव तरीके से एक्सप्रेस करने का मौका देता है। 22 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध, इमोटिफाई अवतार, सोशल मीडिया और लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेजिंग के ज़रिए शेयर किए जा सकते हैं। यह फीचर बेंगलुरु-बेस्ड स्टार्ट-अप द्वारा तैयार किया गया है। इस तरह के सहयोग कई स्थानीय स्टार्ट-अप्स को इसी तरह के ‘मेक फॉर इंडिया सॉल्यूशन्स पेश करने का मौका देते हैं, जो सैमसंग के मोबाइल इकोसिस्टम का उपयोग करने के लिए तैयार रहते हैं।

 

गैलेक्‍सी J6+ में 13MP/5MP डुअल रिअर कैमरा सेटअप है, जिससे यूज़र्स शानदार तस्‍वीरें ले सकते हैं। बैकग्राउंड ब्‍लर और डॉली ज़ूम जैसे इनोवेटिव फीचर्स की मदद से तैयार किए गए पोर्ट्रेट सोशल मीडिया पर हटकर दिखाई देते हैं। इस डिवाइस में 8MP का फ्रंट कैमरा है जो बेहतर सेल्‍फी के लिए वेरिएबल सेल्‍फी फ्लैश के साथ आता है। गैलेक्‍सी J4+ में 13MP रिअर और 5MP फ्रंट कैमरा है।

 

दोनों डिवाइस में ‘मेक फॉर इंडिया’ फीचर इंस्‍टॉल एप्‍स टू एसडी कार्ड भी होगा। इस अनूठे मेमोरी मैनेजमेंट सॉल्यूशन के साथ, उपभोक्‍ता अब एप्‍लिकेशंस को सीधे मेमोरी कार्ड में इंस्‍टॉल कर सकते हैं, जिससे उनके फोन की मेमोरी हमेशा फ्री रहेगी। इसके अलावा, अन्‍य मेमोरी मैनेजमेंट सॉल्यूशन्स जैसे ज़िप एप्‍स और डिलीट सेव्‍ड एपीके फाइल्‍स सहित मूव कंटेंट टू मेमोरी कार्ड फीचर यूज़र्स को अपनी फोन मेमोरी को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने का मौका देते हैं।

 

बात जब परफॉर्मेंस की आती है तो गैलेक्‍सी J6+ और J4+ काफी बेहतरीन हैं। दोनों डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्‍नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर लगाया गया है। गैलेक्‍सी J6+ 4GB रैम और 64GB रोम के साथ आता है, जबकि गैलेक्‍सी J4+ 2GB रैम और 32GB रोम के साथ आता है। दोनों डिवाइस में 3300 एमएएच की बैटरी है और यह दोनों ही फोन एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर काम करते हैं।

 

 

उपलब्‍धता

गैलेक्‍सी J6+ और गैलेक्‍सी J4+ 25 सितंबर, 2018 से सैमसंग इंडिया के देशभर के रिटेल आउटलेट्स, ऑनलाइन पार्टनर चैनल्स अमेज़न और फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप पर उलपब्‍ध होंगे। गैलेक्‍सी J6+ की कीमत 15,990 रुपये और गैलेक्‍सी J4+ की कीमत 10,990 रुपये है। J6+ रेड, ब्‍लू और ब्‍लैक कलर में, जबकि J4+ गोल्‍ड, ब्लैक और ब्‍लू कलर में उपलब्‍ध होगा।

 

 

ऑफर्स  

रोमांच को बढ़ाने के लिए, सैमसंग 11 नवंबर तक 990 रुपये में वन टाइम स्‍क्रीन रिप्‍लेसमेंट ऑफर की पेशकश कर रही है।

मीडिया कॉर्नर > प्रेस रिलीज़

प्रोडक्ट्स > मोबाइल फोन

डाउनलोड

  • J4-Gold.jpg

  • J4-Gold-Back.jpg

  • J6-Grey.jpg

  • J6-Gray-Back.jpg

ग्राहक सेवा से संबंधित शिकायतों के लिए, samsung.com/in/support पर जाएं।
मीडिया से जुड़ी जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें corpcommindia@samsung.com

सैमसंग के बारे में ताज़ा ख़बरें देखें

अधिक जानकारी के लिए यहां पढें
Top